Cast Love Shayari In Hindi : जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगेतुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे. बहुत याद आ रही है तुम्हारीदिल करता है, जहां तुम होवहीं आकर गले से लगा लूं..
अजीज भी वो है, नशीब भी वो है, दुनिया के इस भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआं से चलती है जिन्दगी, खुदा भी वो और तक़दीर भी वो है.
इतना दर्द है सीने मे फिर भी मुस्कुरा रहा हूँ,ए ज़िंदगी देख मे तुझे कैसे हरा रहा हूँ।
मंज़िल ख़्वाब बन कर रह जाए ,बिस्तर से इतना प्यार भी मत करो।
घर के बड़ो का काम है नाम रखना, और अपना काम है नाम बनाना. 🍁🍁🍁
मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता उड़ान तो होसलों से होती है
जब भी किसी को चाहने कासवाल आया है,दिल को बस तेरा ही ख्यालआया है
साहनु तेरे जिसम तो की करना यारा अस्सा ता तेरी रूह दे आशिक़ आ
दोस्तो के बिना जिंदगी मुश्किल लगती है, दोस्तो के साथ होने से ही जिंदगी में खुशी मिलती है।
डर का उन पर जोर है, जिनके Negativity चारो ओर है. कोई भी डर से पार पा सकता ,अगर मन में अच्छे ख्याल ला सकता.
अगर हो जाये डर से सामना, तो भगवान् का नाम पुकारना. एक शक्ति का एहसास होगा, डर ना तुम्हारे पास होगा …..!
अपने दिल💔 की #गहराईयों में,उसका नाम# तो लिख लिया,#पर ये न सोचा के#,तकदीर तो #खुदा लिखता है🙂🙂।
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुएना जाने कैसे हम आपके काबिल हुएना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल कोजब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।
कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नही लगते, और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है।
ढलते दिसंबर के साथ हमारी सारी गलतियां!!माफ़ कर देना यारो!!क्या पता अगले दिसम्बर तक!!हम रहे या ना रहे!!Love Sorry Shayari
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,उन्हें पढ़ना पड़ता हैं।
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
हर दूरी मिटानी पडती है, हर बात बतानी पडती है, लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नही है आज कल, खुद अपनी याद दिलानी पडती है…
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से,आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।
“😎 एक आशिक़ ने मुझसे कहा सब्र का फल मीठा होता है। मैंने भी कह डाला Single रहो हर पल मीठा होता है.. सिंगल हैं खुश हैं। 😎”
हम अपनी इस अदा🥰 पर थोड़ा गुरूर😎 करते हैं,किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं 👍
इशारे तो उसने भी बहुत किए परमैं समझ नहीं पाया वरना,गर्मी की भरी दोपहरी में कौन छत पर आता है !!
डर होना चाहिए और दिल में होना चाहिए,पर वो दिल अपना नहीं सामने वाले का होना चाहिए.
“तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कौन चाहता है अपनों से दूर रहना, पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
गलतियां इस बात का सुबूत हैं,कि आप प्रयास कर रहे हैं।
तुम्हे जाना था हमने जाने दियाइससे बढ़कर और क्या वफ़ा करे हम।
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले हर जनम में साथी हो तुम जैसा या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले..!!
कितना भी तुम गले लगाओ लाख निभा लो यारी.. सुधर नहीं सकते है वो जिनकी फितरत में है गद्दारी!!
ये मुहब्बत आम न हो जाए, औरों की तरह सरेआम न हो जाए, इन अफसानों को मुझ तक ही रहने दो, कहीं ये बात चर्चा-ए- बाजार न हो जाए।
चिंतन करो, चिंता नहीं नए विचारों को जन्म दो,अपने विचारों का क़त्ल मत करो।
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा।
कर दे नजरी कारम मुझ पर,मै तुझपे आइतबार कर दू,दीवाना हूँ तेरा ऐसा,की दीवानगी की हद को पार कर दू|
माफ़ी🙏 गल्तियों की होती है ..धोखे🔪 की नहीं
महसूस करती हूं उन हवाओं को आज भी जिनसे तेरी खुशबू आती है।’
जानें कितनी उड़ान बाकी है,इस परिंदे में अभी जान बाकी है।
जी जान लगा दो कमाने में पैसा बहुत जरूरी है जमाने में!
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही,कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !
इस नजर ने उस नजर से बात करली, रहे खामोश मगर फिर भी बात करली, जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया, तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!
जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर!!तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं!!
मेरी धड़कन मेरी सांसें , मेरी जान है तो ।मेरी खुशियां, मेरी ख्वाहिश मेरी मुस्कान है तो लव शायरी in Hindi
धड़कने मेरी धड़कती हैं,साँसे उनमे आ जाती हैं,कभी ख़ुश अगर जो हो जाऊँ मैं,चेहरे पर मुस्कराहट उनके आ जाती हैं
हमारी नाराज़गी का एहसास भी उन्ही को होता है,जो हमे सबसे अलग चाहते हैं।
नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा साख्वाब हो तुम मिलती है दुनिया सारीना मिलकर भी लाजवाब हो तुम.
ज़िन्दगी जीने का सही तरीका सिर्फ उन्हीं को आया है,जिन्होंने ज़िन्दगी में हर जगह बादाम नहीं, बल्कि धक्का खाया है।
इस दौर में आदमी को आदमी से डर,क्योंकि आदमी ही जलाता है आदमी का घर.
◆ हैं सबके दाता भोले ही है अपने भाग्यविधाता, जब कोई काम नहीं आता तो भोले शंभू साथ निभाता!!___हर-हर महादेव
तुम मेरे लिए सब कुछ हो, तुमसे दूर रहना मेरे लिए मुमकिन नहीं है ❌
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र🤗 करता हूँ,नफरत करुगा तो जिक्र😤 भी नही करुगा
हो आज प्यार का जादू,ओर एक यादगार पल बन जाये,तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये, गुड नाईट जान।
जिनको मेरी फिक्र नहीं उनका अब कोई ज़िक्र नहीं..
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगाजितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा
यूँ तो हर रंग का# मौसम मुझसे वाकिफ है मगर#,#रात की तन्हाई मुझे कुछ #अलग ही जानती है😔।
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है, जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा लेते है.
अपने दोस्तों को समझकर चुनो ,तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हारे दोस्त है।
रहने दो मुझको.. यूँ उलझा हुआ सा अपने सब दोस्तों में… सुना है सुलझ जाने से.. धागे अलग अलग हो जाते हैं…
लोग दो नंबर का बताएंगे हम इतना पैसा कमायेगे…
रिश्ते🤗 उन्ही से बनाओ,जो निभाने🤝 की ओकात🤨 रखते हो..
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको, अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू !
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।
बहुत बहुत मुबारक😘 है ये समां😍,बड़ा☺ नायब लग रहा होगा जहाँ😍,खुशियाँ😉 बाटों हरपल संग💏,रास❤ आये सालगिरह💑 का हर रंगHappy Anniversary JaanLove You So much
उन लोगों से भी ख़त्म हो गए अब रिश्तेजिनसे मिलकर लगता था किये जिंदगी भर साथ निभायेंगे
◆ सारा संसार मेरे लिए खिलौना है, महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है।
भले ही तू Blue eyes👁 की तरह Cute🤗 दिखती हो,पर तू Beautiful तब तक नहींजब तक तेरा HERO😎 मैं नहीं
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी।
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं !बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं !
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं
कभी पलकों पे आँसू हैं,कभी लब पर शिकायत है,मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,मुझे तुझ से मोहब्बत है🙂🙂|
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है, जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है, सांसो में छुपी ये हयात तेरी है, दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना, धडकनों की धडकती हर आवाज तेरी है.
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
खुद से हार गया तो बात अलग है,तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं।मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले,क्योंकि अब मैं रुकने वाला नहीं हूं।