Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्मअब जैसी दुनिया वैसे हम.
कर्मा गया तेल लेने मेरे साथ जो बुराकरेगा मैं भी उसके साथ बुरा ही करूंगा।
जो ठान लिया वो करके रहूंगाये मत सोच डर के रहूंगा । ।
“एक माँ-बाप ही होते हैं जो बेवजह चिंता करते हैं, वरना बाकियों की चिंता के पीछे भी कोई वजह या मतलब होता है |
“ यदि हर कोई एकसाथ आगे बढ़ रहा हैतो सफलता स्वयं ख्याल रखती है…!!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
“ जिद्दी हूँ, गुस्से वाला हूँबदतमीज हूँ, बेपरवाह हूँलेकिन मैं कभी किसी से रिश्तामतलब के लिए नहीं रखा….!!!
किसी के पास ईगो है,तो किसी के ऐटिटूड है,हमारे पास एक दिल है,वो भी बड़ा क्यूट है।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,कोई सूरज से मोहब्बत करता है,हम उनसे मोहब्बत करते हैं,जो हमसे मोहब्बत करता है।
उनका भरोसा मत करो जिनका ख़याल वक़्त के साथ बदल जाए, भरोसा उनका करो जिनका ख़याल तब भी वैसा ही हो जब आपका वक़्त बदल जाए।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू, हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
“ जरूरत से ज्यादा धन-दौलत सुख नहीं देता है,सुख देता है जीवन भर साथ निभाने वालाव्यस्त होने पर भी प्यार और परवाहकरना नहीं भूलता है….!!
जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है, वो है पिता।
और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गयावो रिश्ता भी, जिन्हे देख कर लगता थाकी उम्र भर साथ निभाएंगे।
बैठी थी वो घर की चौखट पर,मैं भी रास्ते से निकल रहा था !देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.
अनमोल हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार न कर।
मुझे प्यार करना नहीं आता परजितना भी किया है सिर्फ और सिर्फतुमसे ही किया है जान।
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती हैहर दर्द के पीछे कोई याद होती हैआपको पता हो या ना होआपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
कमाल की चीज है ये ♥️ मोहब्बत अधूरी हो सकती है 😔 ,पर कभी खत्म 💝 नही हो सकती … ।। 🌹
जो लोग सबकी फिक्र करते हैं अक्सर उन्ही की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
किसी चीज कि सिर्फ चाह रखनेसे कुछ नहीं होता तुम्हें उसे पानेकी भूख होनी चाहिए.!
तुम रूठे रूठे लगते हो, कोई तरकीब बताऊ मनाने की, मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं, तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।
चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।
Attitude तो बच्चे दिखाते हैहम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.
“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर, एक दुसरे से माफी मांग लेते है, उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !
किसी को नजरों में न बसाओ,क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं।बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
मसला ये नहीं है कि गम कितना है,मुद्दा तो ये है कि परवाह किसको है।
रिश्ते कम बनाओ मगर उन्हें दिल से निभाओ,क्योंकि लोग अक्सर बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जानतुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है,पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।
हम वो है जो बात से जातऔर हरकतों से औकात नाप लेते हैं.!
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता.
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकतेदिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकतेकुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते हैइससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..Tum mere ho aaj sabko bata doon,Mere kareeb aao tumhe seene se laga loon..
कुछ ही देर की खामोशी है, फिर कानों में शोरआएगा ! तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है… हमारा तोहदौर आएगा !
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार कोएकतरफ़ा कर गई
“ महसूस किए जाते हैं,एहसास जताये नहीं जाते,प्यार और परवाह वही हैंजो बताए नहीं जाते….!!
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,आज उसी पर प्यार आता है,काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे यादतुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
मुझे नहीं परवाह सफ़र में औरमुश्किलें क्या होंगी,बस एक तुम मेरी परछाईबनकर साथ चलते रहना।
आपके साथ जिंदगी बितानी हैं वक़्त नहीं..Aapke sath zindagi bitaani hain waqt nahi…
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेनाएक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेनानज़र ना आऊं हकीकत में अगरमुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।
लोगों को आपकी परवाह हो ना हो याद रहेआपको अपनी परवाह हमेशा करनी है।
अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है, जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।
ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा..!!
प्यार आ जाता है आँखे रोने से पहले, हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले, इश्क़ है गुनाह ये समझ गए हम, काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले….
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।
मजा आता 😁 अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना 🤗 ,कहीं से तुम 😍 बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते … ।। 😇💐
कुछ रिश्ते सुखी रेत जैसे होते हैं,बस थोडी सी हवा लगने पर ही दूर चले जाते हैं।
कल याद आ रही थी तुम मुझे, फ़िर देखा रात में सिरहाने बैठ थपकी दे रही थी मुझे।
हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग
“ जो कभी भी मेरापरवाह नहीं करती थीआज मेरे बेपरवाहहोने पर परेशान है…!!
मुझे ऊंचाई पर देख कर हैरान है बहुत लोगपर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे |
चाहने वालों की दुआ औरजलने बालों का शुक्रिया..!
जो एक बार दिल से उतर गएफिर चाहे वो कसम खाए, या ज़हरI Dont Care,,
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुएना जाने कैसे हम आपके काबिल हुएना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल कोजब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
हाँ कुछ पागलो से दोस्ती है मेरी क्यूंकि समझदार की तरह ये बीच रास्ते में छोड़ नहीं जाते।
अगर मैं अपने पिता के व्यक्तित्व का आधा प्रतिशत भी हासिल कर लूँ, तो मैं समझूंगा मैंने महानता हासिल कर ली है।
दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहेकमी ये रही कि सब के साथ अच्छे रहे !
हम उनकी मोहब्बत में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये,वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
हर उस आंख में चुभना है,जिसने मुझे देखकर कभीनज़रेफेरी थी।
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है
जिंदगी से एक सबक मिला है,अकड़ में रहो तोलोग औकात में रहते है ।
इश्क़ बेमतलब ही सही,पर मतलबी लोगो से हुआ।
दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते,और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाताआज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाताप्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत हैबिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।