Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर, आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए, फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है.
जीवन के हिस्सेदारी में कुछ भागीदारी हम भी कर बैठे हैं,वक्त के आगोश में आकर थोड़ीदुनियादारी हम भी समझकर बैठे हैं।
“कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम ।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
चुप कर के सहते रहो तोह आप अच्छे होऔर अगर बोल पदों तो आपसे बुरा कोई नहीं।
Attitude 💣जो कल था वो आज है,जिंदगी ऐसे ⚔जियों जैसे बाप का राज है..!!
चाँद बहुत दूर है, एक चाँद मेरे पास है, सपना बहुत दूर है, मेरे सपनो की रानी मेरे पास है, दुनिया चाहे हमें ठुकरा दे, मेरे जीवन साथी मेरे पास है।
तुम्हे दिल में बसा रखा था,तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..Tumhe dil mein rakha tha,Tum zara sa dil hi rakh lete..
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥
“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बड़ा देती है, उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है !
इश्क ठीक नहीं जवानी तक। हम सफर में साथ झुर्रिया तक का होना चाहिए।
पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
बेटा झूले पर झूलो लेकिन,हम बाप है तुम्हारे हमे ना भूलो।
होती नही है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती है.
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
जो आपके ख्यालों में खोए रहते हैंयाद रखिएगा उनका ख़याल रखने कीज़िमेदारी आपकी है।
अगर तू साथ हैं ऐ दोस्त रास्तों में कितने भी काँटे सही और हमें मंज़िल मिले या ना मिले कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
सिर्फ जिस्म ही तो बूढ़ा हुआ है,साहब भूख तो जवान है,पेट तो भरना ही है जबतक जान में जान है.
अपनों ने कमाल कर दिया,जो अपना था उसे ही हलाल कर दिया।
प्यार के लिए दिल 💓 दिल के लिए आप 😇आपके लिए हम 😘और हमारे लिए आप 😍 … ।। 🌹
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है.
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता।इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता।अगर निभाने का ज्जबा दोनो तरफ हो।तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा हैऔर हमारे खून में सिर्फ जलाना.
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
न तेरी शान कम होती,और न तेरा रूतबा घटा होता।जो गुस्से में कहा,वही हँस के कहा होता।
अंत में, दिल का होना,देखभाल करना बहुत फायदेमंद हैबेहतर है कि प्यार करने वाला दिल रखें !
“ तुमसे मिलने की कोई आस नही,तुमसे दूरी का मलाल भी नहीं,एक ज़रा सी परवाह है तुम्हारे लिए,मेरी मोहब्बत को तुमसे कोई सवाल भी नहीं…!!
गुस्सा करने के बाद भी Care करनायही तो होता है सच्चा प्यार।
कैसे बीती रात किसी से मत कहना,सपनो वाली बात किसी से मत कहना,कैसे उठे बादल और कहाँ जाकर टकराये,कैसे हुई बरसात किसी से मत कहना।
हम दोनों बस ये गुनाह करते हैं,आज भी एक दूसरे की परवाह करते हैं।
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,कुछ लोग औकात भूल गए अपनीशायद उन्हें याद दिलानी होगी.
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत ‘माईने’ रखते है जो वक़्त आने पर मेरे सामने ‘आईने’ रखते है
अपनी सभी यादों का ध्यान रखें,क्योंकि आप उन्हें दुबारा नहीं जी सकते !
मुझे तेरा सताना Cute सा लगता है, बस तेरा एक मनाना और चाहिये मुझे।
चाँद नहीं चांदनी हो तुमराग नहीं रागिनी हो तुममेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वालेकोई गैर नहीं अपनी हो तुमGood Morning Love Shayari
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
अफसोस क्यूं करे की वो हमें मिला नहीं,अफसोस वो करे कि जिन्हे हम नहीं मिले।
मेरे प्यार कि निशानी तू है ये मैं सबको बताता हूँ, क्यों कि मैने सबसे कहा है के इसके बाद किसी से मोहब्बत नहीं होगी।
दिखावे का प्यार करने वाला आपकी कही बात को भी कभी-कभी अनसुना कर देते हैं पर जो सच में आपकी परवाह करते हैं वो आपकी खामोशी को भी समझ लेते हैं।
मेरी पहचान आप हैं, मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
आपकी चाहत हमारी कहानी हैये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी हैहमारी मौत का तो पता नहींपर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो.
क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं,जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं.
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियतबढाओ किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भीनसीब हो जाती है.. ।।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
हम वक्त और हालात के साथ शौक बदलते हैं, दोस्त नही !!
दुनिया बस आपकी #गलतियों का हिसाब रखना जानती है, तो याद रहे अपना ”ख़याल” तो आपको खुद ही रखना होगा।
कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैं |
पता है हमें ”प्यार” करना नहीं आता, मगर #जितना भी किया है सिर्फ़ तुमसे ही किया।
मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.
आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी, मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें, मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!
पता है हमें प्यार करना नहीं आता, मगर जितना भी किया है सिर्फ़ तुमसे ही किया.
तुम मिलो या न मिलो पर तुम्हेदुनिया की हर ख़ुशी मिले।
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं, पर कही न कही आप अनजान है, कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि, आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
सफ़र के थे हम सफ़र के ही रह गए,आधी ज़िन्दगानी तो सिर्फ सोंचनेसमझने में गुज़र गए।
” तेरे चेहरे की हसीं ! मेरे दिल का सुकून है !
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
ये नजर नजर 👀 की बात है कि किसे क्या तलाश है 🧐 ,तू हँसने 😊 को बेताब है , मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है 😘 … ।। 🌹
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह, हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ || ना तुम समझ सको कयामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है ||
अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त, तुरंत समझ में नहीं आते पर काम जरुर आते है !!
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, आप ही मेरी जमीन हो और, आप ही मेरा आसमान हो !
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू दोस्तो से भी करते रहिए, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
मतलबी सिर्फ मैं नहीं सारा जहाँ है, फिक्र और परवाह किसी को किसी की भी कहाँ है।
जब कोई ज़रुरत से ज्यादा परवाह करने लगे तो इसके दो ही अर्थ होते हैं या तो उस इंसान को आप से कोई काम है या फिर उसे आपसे प्यार है।
कुछ दूर हमारे साथ 🤝 चलो हम दिल की कहानी कह देंगे ❣️ …समझे ना जिसे तुम 👀 आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे 😘 … ।। 💐
एक हल्की सी तेरी मुस्कानमेरे हर दर्द को सुकून दे जाती है।
पिता के लिए बेटी होती है परी, घर के खुशियों की होती है कली।