1782+ Care Shayari In Hindi | Love Care Shayari

Care Shayari In Hindi , Love Care Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 15, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।

रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये,अगर अपना कोई खामोश है,,तो खुद ही आवाज लगाइये।

वक़्त के साथ हालात बदल जाते हैंजो कल तक ताने मारते थे आज वो तारीफ़ करते हैं |

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।

“ रात भर जगकर इनआँखों को क्यों सजा देते होदिल में छुपे जज्बातउससे कह क्यों नही देते हो…!!

“ जब आप भगवानके घर की देखभाल करेंगेतो भगवान आपकेघर की देखभाल ककरेगा…!!

दुनिया बस आपकी गलतियों का हिसाब रखना जानती है तो याद रहे अपना ख़याल तो आपको खुद ही रखना होगा।

ज़िन्दगी में इतना कुछ बुरा हो चूकाहै की अब कुछ बुरा भी हो जाये तोबुरा नहीं लगता।

मेर_बारे मै लोक क्या सोचते है ये #परवाह मै कभी नहीं करता, क्योकि मुझे_पता है की मै सही रस्ते पर हु।

लिखा था राशि में आज ख़जाना मिलेगा गुज़रे गली से तो दोस्त पुराना मिल गया

अगर मैं दूसरों की तरहमोहब्बत में दिखावा नहीं करता,तो ये मत सोच कीमैं तेरी दिल से परवाह ही नहीं करता।

बहुत किस्मत वालों को कोई ऐसा मिलता है,की जो आपसे ज्यादा आपको समझता है।

सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में, मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

सब तरह का सुकून मुझ में समाया होतेरा दिल मुझसे से जुड़करमुझमें आया होतू बहुत दूर तक चले मेरे साथतुझसे जुदा कभी न मेरा साया होGood Morning Jaan Shayari

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।

न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे,इस क़दर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो।Good Morning Shayari for Love

बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटाहोता है’ हम तो माफ करके दिल सेनिकाल देते है.।।

“अगर मैं जानता हूँ कि प्यार ♥️ क्या है ,तो इसकी 😍 वज़ह सिर्फ तुम हो 😘🌹💐 … ।।

अपना वक्त भी उसे दे दिया…अपने लिए कुछ बचा नहीं रहे हो…कितना हसीन है one-sided लव में सबकुछ…मोहब्बत मिटा कर भी कुछ गवा नहीं रहे हो॥

पिता वो है जो अपने बेटे को वो बनता देखना चाहता है जो वो खुद बनना चाहता था।

उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से, अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से, वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है, कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से.

फूल बनकर हम महकना जानते है,मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते है।लोग खुश होते है हमसे क्योंकि,बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते है।

मुझे आपकी रातों की नींद हराम करने के लिए खेद है मुझे हर लड़ाई के लिए खेद है मुझे आपके दर्द और पीड़ा के लिए खेद है मुझे सद्भाव खोने के लिए खेद है।

रे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं, कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है.

जमाना कुछ भी कहें उसकी परवाह ना कर,जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर।

उदास 😔 नहीं होना , क्योंकि मै 🤝 साथ हूं ,सामने नहीं सही पर आस पास हूं …पल्को 👁️ को बंद कर जब भी दिल ❤️ मै देखोगे ,मै हर पल तुम्हारे साथ हूं … 😊

कम्बख्त वो वक़्त गुम हो बैठा है,जिसमे रिश्ते रूबरू बैठते थे।

तेरे न होने से कुछ भी नहीं बदला बस कलजहा दिल होता था आज वह दर्द होता है।

पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तोंलाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैंरुतबा किसी हस्ती का हैं.!

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है, शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है, वह है मेरे पापा।

ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं तुझे देखके वो याद आती हैं

किसी ने सही कहा है कि शादी एक जुआ का खेल है जीवनसाथी अगर अच्छा हो तो इंसान निखर जाता है वरना बिखर जाता है

रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।

दिल की धड़कन ♥️ बन कर दिल मे रहोगे तुम 😇 जब तक सांस 👃 है तब तक मेरे 🤝 साथ रहोगे तुम … ।। 💐

“ आप पर नजर तो सभी रखते है,पर जो आपकी देखभाल करते हैवही आपके अपने होते है….!!

हमेंशा तेरे दिल के करीब रहेंगे  तेरी मोहब्बत में मशहूर रहेंगे  जलेगी ये दुनिया हमें देखकर  इस कदर बे- पनाह प्यार करेंगे

वक्त बदलता है जिंदगी के साथज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथवक्त नही बदलता अपनो के साथबस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।

जब आपको बिना गलती के सजा मिले, तो उसे Bewafai कहा जाता है।

ये मोहब्बत है जनाब यहाँ वक्त भी ठहर जाता है।

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।

बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता, बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।

आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।

जो प्यार करते हैं वो एक दुसरे की Care भी करते हैं!!!

“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बतनहीं कहते जिसके बिना दिल न लगेउसे मोहब्बत कहते हैं।

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है.

Attitude तो बच्चे दिखाते हैहम तो लोगो कोउनकी औकात दिखाते है.!

“एक माँ-बाप ही होते हैं जो #बेवजह चिंता करते हैं, वरना ”बाकियों” की चिंता के पीछे भी कोई #वजह या मतलब होता है।

मैंने खुदा से भी सिर्फ तुझे ही मांगा,जहां पर लोग खुशियां मांगा करते थे।

कभी फायदा उठा कर थकजाओ तो अपनी गिरी हुई सोच भीउठा लेना..!!

कभी कभी इरादा सिर्फ दोस्ती का होता हैऔर पता ही नहीं चलता मोहब्बत कब हो जाती है।

“ बुढ़ापे में इंसान को सबसे ज्यादाप्यार और देखभाल की जरूरत होती हैलेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग इससे वंचित हैं…!!

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं

काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।

“ यह परवाह मत करो जीवन में क्या है?अपने दिल की सुनो और वो करो जोतुम चाहते हो. तुम्हारी हार भी किसीजीत से कम नहीं होगी…!!

मेरी निगाह की गुस्ताखिया समझता है वो जाने क्यों मुझे फिर भी सजा नहीं देता.

नवाबी रिश्तों का ज़माना है,तभी तो नहीं आता एक-दूजे को मनाना है।

आपस में निभ जाये तो इस दुनिया में सबसे सर्वेश्रेष्ठ रिश्ता पति – पत्नी का होता है।

क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।

नहीं चाहिए मुझे फ़ौज झूठे अपनों की, मुझे तो मेरी परवाह करने वाला एक बेगाना चाहिए।

“ पति-पत्नी के बीच झगड़ने की हजारवजह हो सकती है लेकिन प्यार करनेकी सिर्फ एक वजह ढूंढ लो जिंदगीबड़ी ही खूबसूरत हो जाएगी….!!

मतलबी सिर्फ मैं नहीं सारा जहाँ है,फिक्र और परवाह किसी को किसी की भी कहाँ है।

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!

तुम पे जचती है ये फ़िजा देखो, पर्दे मे निकला करो कहिं फ़िज़ा तुम पे फ़िदा न हो जाए।

जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।

बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरीआम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।Behad khyal rkha karo tum apna meriAam si zindagi me bahut khas ho tum.

एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।

जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है

ये नसीब भी अजीब सा होता है जो क़रीब नहीं होता ये बस उसी के लिए रोता है।

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,कसूर हर बार गल्तियों का ही नही होता।

Recent Posts