1782+ Care Shayari In Hindi | Love Care Shayari

Care Shayari In Hindi , Love Care Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 15, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।

“ केयर करने वालाबॉयफ्रेंड नसीबवालों को ही मिलता है जान…!

जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।

खंजर सी चुभती है तुम्हारी यादें, कैसे काटूं मैं ये रातें।

किताबों से दलील दूँ, या खुद को सामने रख दूँ, वो मुझ से पूछ बैठा है, मोहब्बत किस को कहते हैं.

एक मैं हूँ जो समझ नहीं सका,खुद को आज तक और।एक ये दुनिया वाले हैं जो ना,जाने क्या क्या समझ लेते हैं।

अंदर की दुनिया से रब्त बढ़ाओ आनिस,बाहर खुलने वाली खिड़की बंद पड़ी है।

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम

जीवन साथी व बन सकता है, जो अपने साथी के हर दुःख-दर्द को मिटाता हो।

मेरी जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,अगर तेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए।

“ आधा दुःख इंसान कातभी दूर हो जाता हैजब वह दुःख में अपनों कोअपने साथ खड़ा देखता हैं…..!!

“आज ये दिन ना होतातो आप हमारी किस्मत में ना होतेलिखा ना होता आपको फिर ,ख़ुदा ने मेरी तक़दीर में ,जाने फिर आज हम किस हाल में होते

तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी मानालूंगा तुझसे प्यार किया है कोई गुनाहनहीं जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा।

दरख्तों से ताल्लुक का हुनर सीख ले इंसान,जड़ों में ज़ख्म लगते हैं तो टहनियाँ सूख जाती हैं।

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!

इज़हार से नहीं इंतज़ार से पताचलता है मोहब्बत कितनी गहरी है।

जो मैं वक़्त ⏳ बन जाऊं तू बन जाना लम्हा 😍 ,मैं तुझमें 🤗 गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाये… ।। 😘

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ताआप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो…

एक तरफा ही सही पर दिल से प्यार किया है तुम्हे,तुम्हे खबर नहीं पर हमने हर पल याद किया हैं तुम्हे।

पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।

खुदा कसम जितना तुमसे प्यार था, आज उससे कहीं ज्यादा याद करता हूँ।

दुनिया का यही दस्तूर है, तुम जिसकी जितनी “Care” करों, उसे उतना ही कम लगता है.

बदला न अपने-आप को जो थे वही रहे, मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे. निदा फ़ाजली

परख न सकोगे ऐसी शक्शियत है मेरीमैं उन्ही के लिए हूँ जो समजे हैसियत मेरी.

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में, बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में, कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना, हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में.

“ तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो,सिवाय उस इन्सान के जो तुम्हारी ख़ुशी के लिए,जान बूझकर हार जाता हो….!!

हमारे घर के रिश्तों में अभी बारीकियाँ कम हैं,भतीजा मार खाता है तो चाचा बोल देते हैं।

जब आप भगवान के घर की देखभाल करेंगे,तो भगवान आपके घर की देखभाल ककरेगा.

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क में मरीज को आराम नहीं आता ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता!

“ जब कोई बेसहारा होता है,और उनकी देखभाल करनेवाला कोई नहीं होता है तभीखुदा अपने फरिश्तों को उनकेपास भेजता है….!!

मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।

सुनो, प्यार सॆ भी बढ़कर एक चीज़ होती है जिसे दोस्ती कहते है

कहती थी सच है जो मैं तुम्हे बता रही, फिर भी मुझे बिन बात की सज़ा दी।

लोग इसलिये अकेले हो जाते है क्योकि,वे बांध (पुल) बनाने की बजाये दीवारे बनाते है।

“ कोई काम अच्छा होगातो उसकी तारीफ दूसरे लोग ही करेंगे,खुद की तारीफ खुद करने वाले कीलोग परवाह नहीं करते…!!

तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है.

गुज़रे हैं ऐसे हालात से,जहाँ आकर सभी गुज़र जाते हैं,जो अपने दर्द को ही दवा बना ले,उसपर किया गया हर वार बेअसर जाते हैं।

बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं..

तेरी दोस्ती हम.इस तरह.निभाएंगे, .तुम रोज़.खफा.होना.हम रोज़.मनायेंगे,

मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।

रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है,सब हँसते रहे इतना ही बहुत है।

मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.

पूरा ”ज़माना” देखकर इतना तो जान लिया की एक #इकलौते तुम खुद ही हो जो मरते दम #तुम्हारा साथ दोगे।

बचपन वाले खिलोने आवाज़ दे रहे हैपूछ रहे है कैसा लगता है जब लोगतुम्हारे साथ खेलते है।

दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ,मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ … किसी को अपना दर्द नहीं दिखता कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं

अगर मेरे हालातों से कुछ मन में बुरा ख़याल आ जाता है, तो परवाह ना करना मुझे अपनी हद में रहना आता है।

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती है तुम में तुम से तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी, मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है , हशर यही तो होता है दीवानो का!!

ज़िन्दगी में कुछ समय के लिए आने वाले मेहमान काफी होते हैं पर पूरी ज़िन्दगी एक सा चाहने वाले कम ही होते हैं।

“ घर पर रहने वाले निकटतम लोगोंकी देखभाल करकेप्यार शुरू होता है…!!

अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.

रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नही मरते,इनका हमेशा इंसान ही कत्ल करता हैं।नफ़रत से नजरअंदाजी से,तो कभी गलतफ़हमी से।

ए हसीना…हमने दिल का रुख तेरी और मोड़ दिया है, इसे कायल कर या घायल…..ये तुझपे छोड़ दिया है !!

बस इतना बता दो इंतज़ार करोया बदल जाऊ तुम्हारी तरह।

ख़ुद की परवाह करना दूसरों की परवाह करनाशुरू करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है.

“ मोहब्बत और चायउस वक्त अच्छी लगती हैजब चाय में चाह औरमोहब्बत में परवाह हो….!!

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.

खड़ा हूँ तेरी राहो में रहता जैसे कोई सजर(पेड़) है,सारा जमाना कहता मुझे आशिक तेरा बस एक तू ही बेखबर है॥

मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।

ऐसा क्या लिखूँ 🖊️की तेरे दिल को तस्सली हो जाए 💓 ,क्या ये बताना 🤔 काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी 💞हो तुम … ।।

“रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !

पेहला होगा कोई, हम आपके आखिरी हो सकते हैं।  बस बता दीजे इतना, आप हमे अपना जीवन साथी चुन सकते हैं।

आपके अच्छे वक़्त में जो आपके साथ चले वो आपका दोस्त नहीं, बल्कि दोस्त तो वो है जो बुरे वक़्त में आपको गिरने से पहले संभाल ले।

के लगता है अब सावन का मौसम आ गया, आज वो हरा रंग पहन के निकली थी।

रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,एक न मिटने वाल एहसास रहे।कहने को छोटी से हैं ये जिंदगी,लम्बी हो जाए अगर अपनो का साथ रहे।

“ सपने और भी मिल जायेंगे,पर अपने नहीं मिलेंगे इसलिएसपनों से पहले अपनों काख्याल रखिये…!!

जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।

पिता बनने के लिए धैर्य और प्रेम की बहुत आवश्य्कता होती है और अपने स्वार्थी रवैये का त्याग करना पड़ता है। -कैथरीन पल्सीफेर

कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।

उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,जो आज कल हमारे खिलाफ चल रही है..!!

मोहब्बत का कोई तराजू नहीं होता,परवाह बताती है कि प्यार कितना है।

Recent Posts