Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
जब इंसान के शरीर में बुढ़ापा और रोग बढ़ता है,तब संतान के लायक-नालायक होने का पता चलता है.
मेरी पसंद है शांत रहनाइसे मेरी कमजोरी मत समझना !
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआतकरते है गलती किसी की भी थी चलो अबसाथ में ठीक करते है।
पिता होना सही मायने में एक आशीर्वाद जैसा है और यह भूमिका हलके में लेने वाली नहीं है। – डेरेक पोलेन
किसी के जैसा नहीं बनना हमें,हमारा एक अलग ही रुतबा है !
“ अपने जज्बातों को मैंनेउस मुकाम पे ला रखा हैजहां परवाह नहीं मुझेकि मेरी बात कौन करता हैं…!!
कई बार ये एक तरफा मोहब्बत one sided love भी दिल बहुत दर्द देता है, इस दर्द को बयान करने के लिए नीचे कुछ बेहतरीन शायरियाँ दी गयी है।
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी,जब-जब में भीगा तेरी याद आयी,अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई.
दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ,लेकिन एक ऐसा रिश्ता बनाओ।कि जब हजारों आप के खिलाफ हो,तो वो एक आपके साथ हो।
एक माँ-बाप ही होते हैं जो बेवजह चिंता करते हैं ,वरना बाकियों की चिंता के पीछे भी कोई वजह या मतलब होता है।
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना,जब जंग हो अपनों से तो हार जाना।
तुम अपनी यादों को भी अपने साथ ले जाओ, आजकल हर जगह चली आती है।
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाताआपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान।Aap kyu nahi samjhte ni rha jataapke bin apna khyal rkha kro jaan.
न मुझे वाह-वाह चाहिए, न किसी के ख्यालों में पनाह चाहिए, “कैसी हो” बस यही दो शब्द की परवाह चाहिए।
हम अपने हिस्से का रो के पत्थर हो चुके है, अब बारी आपकी है पत्थर बनने की।
इंसान को रिश्तो की,कद्र तब होती है।जब वो मतलब के रिश्ते,और रिश्तो का मतलब समझ जाता है।
जमाना कुछ भी कहें उसकी परवाह ना कर,जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर।
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
“ सुनो जान प्यार मेंसबसे ज्यादा ज़रूरीअपने पार्टनर कीकेयर करना होता है…!!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिंद परजीते है.. ।
बहुत से आए थे हमें गिराने,कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.
कोई ख़ुदा नहीं है, इश्क़ है तो जरूर कहना, रिश्तों की कद्र करना और दिल में वफ़ा रखना।
हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है, वह पिता ही तो है।
किसीने पूछा मुझसे मेरा पसंदीदा त्यौहार, मैंने मुस्कुरा के कहा, वो हर लम्हा जिसमे साथ हो मेरा यार।
दिल की गहरियां बड़ी अजीब हैइस की यादों में जो खो जाता हैअसली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है
परवाह करने वाले ढूँढिये, इस्तेमाल करने वाले आपको ढूढ़ लेंगे.
दिल ❤️ की यादों में सवारू तुझे ,तू दिखे तो आंखों 👁️ में उतारू तुझे …तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ ,सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुझे … ।। ☺️
मेरी सारी जिंदगी मुझे ऐसी लगती है जैसे मैंने तुम्हे एक खत लिखा हो ……….❣️❣️
जब तक शांत हू शोर कर लो,क्यू की, जब मेरी बारी आयेगीआवाज़ भी नही निकाल पाओगे.
“ प्रेम और विश्वास की नावही तो प्रेम सागर पार कराती है,रिश्ते में अपनापन कितना हैये एक परवाह ही तो बताती है….!!
प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ.
पूरा ज़माना देखकर इतना तो जान लिया कीएक इकलौते तुम खुद ही हो जो मरते दम तुम्हारा साथ दोगे।
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गमना जाने कब एलान होगा की मर गए हम।
तेरी परछाई बन कर तेरे साथ रहने का इरादा करते हैं, कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ तेरे साथ मरने का वादा करते है.
कुछ इस तरह दगा कर जाते हैं लोग की फिर मोहोब्बत करने की ना हिम्मत हो पाती है और ना ही ज़ुर्रत |
पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।
कितनी भी Care कर लो, Bewafai करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं !
मशहूर होना पर मगरूर न होना,कामयाबी के नशे में चूर न होना।मिल जाए सारी कायनात आपको,मगर इसके लिए कभी अपनों से दूर न होना।
प्यार वो नही, जो कोई कर रहा है, प्यार तो वो है, जो कोई निभा रहा है.
“ रिश्ते एक दुसरे काख्याल रखने के लिए होते हैन कि एक दुसरे काइस्तेमाल करने के लिए…!!
सुन पगलीतू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती.
मुझे नहीं परवाह सफ़र में और मुश्किलें क्या होंगी, बस एक तुम मेरी परछाई बनकर साथ चलते रहना।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है सासो में छुपी हर सांस तेरी है दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की धड़कती हर आवाज तेरी है
मेरे पीछे की कहानी कुछ और थी, वो मेरे मुँह पे कुछ और मेरे पीठ पीछे कुछ और थी।
अब न रिप्लाई चाहिए न ही तेरा साथतू प्लीज अपना ध्यान रख,मुझे नही करनी तुझसे बात।
अगर प्यार से कोई फूंक मारे बुझ जायेगे,नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गए मुझे बुझाने में !
अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।
“ स्वास्थ्य और लंबे जीवन की सामग्री,महान संयम, खुली हवा, आसान श्रमऔर थोड़ी सी देखभाल हैं…!!
पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
आप दिल से दूर हैं और पास भी,तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भि ,आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,तुम हमारी अमानत हो,और एक सपना भि।
कान खोल कर सुन लो जानलड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगेसाथ में ही जान।
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.❤️
दुनिया के लिए मत जियों बल्कि उनके लिए जियोजिनके लिए आप ही उनकी दुनिया हो।
हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले
चेहरे पर हंसी छा जाती हैआंखों में सुरूर आ जाता हैजब तुम मुझे अपना कहते होअपने आप पर गुरुर आ जाता है.
किसी को नजरों में न बसाओक्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैंबसाना ही हैं तो दिल में बसाओक्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
आंसू आये तो खुद पोंछ लेनाकोई और पोंछेगा तो सौदा करेगा |
रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥
दुनिया बस आपकी गलतियों का हिसाब रखना जानती है तो याद रहे अपना ख़याल तो आपको खुद ही रखना होगा |
हम बहुत ज्यादा परवाह करने से इसलिए डरते हैंकि दूसरे व्यक्ति हमारी उतनी परवाह नहीं करते !
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी, ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे, कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !
सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना क्योंकि आजकल हर कोई मेरी परवाह नहीं करता।sorry shayari
जिसकी परवाह करते हो उसे आज ही बता दो क्या पता कल हो ना हो।
“दोस्ती” ऊपर वाले ने हमें दी हैं इसीलिये हम “दोस्ती” को खुदा कहते हैं
संभाले नहीं संभलता है दिल,मोहब्बत की तपिश से न जला,इश्क तलबगार है तेरा चला आ,अब ज़माने का बहाना न बना। ?
जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये,बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।
जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।
बिछड़ते वही है जो साथ चलते हैवरना आगे पीछे तो हजार चलते है !