Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
रिश्ते और विश्वास दोनों मित्र है,रिश्ते-रखो या ना रखो पर।एक विश्वास जरूर बनाए रखना,क्योंकि जहाँ विश्वास होता हैं,,वहा रिश्ते अपने आप बन जाते हैं।
तलब और मदहोशी मे गुजर गई ये जिंदगी , साथ क्या जायेगा किसी को इसकी परवाह नही।
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।
“ सिर्फ़ वो लोग जो आपकी परवाह करते हैवह आपको तब भी सुनसकते है जब आप चुप होते है…!!
हम भी नही पहचानते उनकोदौलत का घमंड हो जाता है जिनको !
इश्क में झूठ बोलकर समय बर्बाद न किया करो, हिचकियाँ मुझे आती नही, थोड़ा तो याद किया करो.
मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे सर से पाँव तक शराब जैसी हो
“ अपने शरीर का ख्याल रखें।यह एकमात्र जगह हैजहां आपको रहना है….!!
तेरा इश्क़ अब एक तरफा सा हो गया है,मेरा होकर भी तू मुझसे अब जुदा हो गया है।
जो कभी भी मेरा परवाह नहीं करती थी,आज मेरे बेपरवाह होने पर परेशान है।
मेरे-दिल में ये बात हर रोज आती है,यह बुढ़ापा भी हमे क्या-क्या सिखाती है.
आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहीं.. 😊😊आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहीं,मगर जिस 📆 दिन हमने आपको भुला दिया…तो समझ जाना इस दुनिया 🌏 में हम नहीं … ।।
कैसे ना सोचू तुम्हारे बारे में, बस यही सोचते मेरे दिन गुज़रते है।
तेरे जाने के बाद बस यही ख्याल आता है, काश!!! अपनी मोहब्बत का ख्याल रखा होता.
कर न कुछ ऐसा कि ज़माना करे तुम पर सवालात,खुद की परवाह नहीं बस फिक्रमंद हैं तेरे ख़ातिर मेरे जज़्बात।
घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे, जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।
जब तक पिता का रहता है साथ, जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गएमिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तोयाद बन गए और जो दिल से न गएवो आप बन गए।
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ
“ ये नसीब भी अजीब सा होता हैजो क़रीब नहीं होताये बस उसी के लिए रोता है…!!
जब तक हम जिंदा है !तब तक शान से ही जिएंगे।
दुनिया की बातें भी उसी को सुननी पड़ती है |जो किसी अलग राह पर चलता है |
हम बोलते भी कुछ नहीऔर भूलते भी कुछ नही।
ये वादा हे हमारा तुमसे न छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा जो भूल गए कभी आप हमें तो ले जायेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा
“ जिंदगी में उलझने हजार होती है,अगर सुलझाने वाला जीवन साथीमिल जाएँ तो जीवन स्वर्ग सालगने लगता है….!!
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसीऔर को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे.
अपनी जिंदगी का ख्याल रखें औरभगवान आपकी मृत्यु का ख्याल रखेगा।
जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।
एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन
हम उनकी मोहब्बत में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये, वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये।
आधा दुःख इंसान का तभी दूर हो जाता हैजब वह दुःख में अपनों को अपने साथ खड़ा देखता हैं !
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
वफ़ा करके जो दिलो में बसते है खुदा क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है
एक सपने की तरह सजा कर रखुअपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखुमेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्नाज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।
“आधा दुःख इंसान का तभी दूर हो जाता है जब वह दुःख में अपनों को अपने साथ खड़ा देखता हैं |
जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी
वह खुश है बहुत पर हमसे नहीं, वह नाराज़ हैं बहुत पर हमसे नहीं,वो रात को चाँद और जुगनू पकड़ती है,उसे मोहब्बत बहुत है पर हमसे नहीं।
दुश्मनी ऐसी करो कि दुनिया देखतीरह जाये, और प्यार ऐसे करो कि दुनियाजलती रह जाये..।।
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
दुःख तो तब होता है जब आज परवाह दिखाने वाले कल को अपनी औकाद दिखा देते हैं।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !
इश्कबाज़ी कर रहे हो या खेल, ये एक का नहीं दो दिलों का है मेल।
अकेले है कोई गम नही,जहा इज्जत नही वहा हम नही !
“ पता है हमें प्यार करना नहीं आतामगर जितना भीकिया है सिर्फ़ तुमसे ही किया…!!
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात कोमुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात कोहम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिनमगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को।
हम जख्म गहरे देंगे,तुम थोडा सब्र तो करो !!
सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..Saccha pyar bhi unhi se hota hain,Jinko paane ka koi chance nahi hota hain..
तुम्हे मेरी आखों को पढ़ना नही आता,मुझे कुछ जुबान से कहना नही आता,ये एक तरफ़ा मोहब्बत है बतायें कैसे,मुझे जुदाई का दर्द सहना नही आता।
बुरे है हम तभी तो जी रहे हैअच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
तुझे क्या देखा खुद को ही भूल गए हम इस कदरकी अपने ही घर आये तो औरों से पता पूछकर हम।
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
“ अभिमान में डूबा हुआ व्यक्तिकिसी और की परवाह नहीं करताऔर खुद को भी दुख देता हैध्यान ही एकमात्र उपाय हैजो आपको विनम्र बनाए रखेगा…!!
सिर्फ़ वो लोग जो आपकी परवाह करते है, वह आपको तब भी सुन सकते है जब आप चुप होते है।
क्यों किसी पर जान लुटा देते है लोगमुझे ये मल्लों हुआ तेरे आने के बाद।
“तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो, बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो,😂 Love You❣️
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहींहोती जिससे होती है वही स्पेशल बनजाता है।
धनवान वो नहीं जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो, धनवान तो वो है जिसकी जिन्दगी दोस्तों से भरी हो !!
हम उनकी नजरों मे खोटे है जोखुद बिना पेंदी के लोटे है।
ये फालतू की अफवाह मेरे अंदर फैलाओ ही मत, किसको मेरी कितनी परवाह है पता है मुझे तुम बताओ मत।
मेरा सफर अच्छा है लेकिन, मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है.
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं, काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं, करनी न पड़ती परवाह ज़माने की, काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं।
एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,पराये घर की पहचान होती है बेटी।
जब याद आती है तुम्हारीतो करके आँखें बंद, तुम्हेमिस कर लेते हैं, मुलाकाततो रोज़ हो नहीं पाती इसलिएख्यालों में हे तुम्हे किश कर लेते हैंहैप्पी किश डे
हम भी परवाह करते हे किसी की पर ये बात हम जताते नहीं हे क्योकि हमें रिश्ते निभाना आता हे रिश्तो को तोलना नहीं ,
तुम्हारी फिक्र 😍 है मुझे इसमे कोई शक 🤔 नही ,तुम्हे कोई और देखे 👀 किसी को ये हक नही 😇 … ।। 🌹
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैप्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते हैजब जमाना ही पत्थर दिल हैफिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
“ तेरी तस्वीर क्या दिल में बसा ली हैजैसे कोई रंगीन महफ़िल बसा ली है…!!