1782+ Care Shayari In Hindi | Love Care Shayari

Care Shayari In Hindi , Love Care Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 15, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।

मैं वक़्त ⏳ बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा 😍मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें 😇 गुजर जाना … ।।

खबर तो हमे भी थी कि मोहब्बत सजा बड़ी देता है,मोहब्बत तो फिर भी ठीक है,पर एक-तरफा इश्क़ सजा कड़ी देता है।

दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना, हिम्मत न हो तो दोस्ती न करना, ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी, दोस्तों के लिए है ज़िन्दगी हमारी।

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे.

हम आपके प्यार में कुछ कर न जायेंबन के रूह बिछड़ ना जायें भूलनामुमकिन नहीं है आपको मरने सेपहले कही मर ना जायें.

हम तो इतने रोमान्टिक है कीहम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..तो वो भी गरम हो जाता है.

रिश्ते-नाते कभी भी ज़िन्दगी के साथ साथ नहीं चलते,रिश्ते एक बार बनते हैं,,और फिर ज़िन्दगी रिश्तों के साथ साथ चलती हैं।

दौलत, शुहरत, बीवी, बच्चे, अच्छा घर और अच्छे दोस्त,कुछ तो है जो उनके बाद भी हासिल करना बाक़ी है।

चाहे कोई व्यक्ति कितना ही व्यस्त क्यों ना हो,अगर उन्हें परवाह है,तो वे हमेशा आपके लिए समय निकालेंगे.

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

आखिर क्यों बैठना किसी के इंतज़ार में यहांअपने सिवाय किसी के लिए किसी के पास फुरसत ही नहीं।

आज हँसी देकर कल रुला न देना, इतना मिस करके कल भुला न देना, अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना, कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना!

घायल शेर की साँसे उसकीदहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.

पिता न केवल अपने बच्चो को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं बल्कि प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं। – कैथरीन पल्सीफ़र

कागजो पर तो अदालते चलती हैहम तो रॉयल छोरे हैफैसला On The Spot करते है.

ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे, शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने कीवजह मिल गयी होगी ।

जहाँ Care मिलती है ना वहाँ Love हो ही जाता है….❤️

दिल से इतना प्यार किया है तुझे, तुझसे गर नाराज़ हो जाऊं तो छोड़ के मत जाना, मुझे समझ जाना।

“ जब रिश्ता नाज़ुक दौर सेगुज़र रहा हो या टूट जाएतब पता चलता है दोनो के दिलमें मोहब्बत परवाह और इज़्ज़तएक दूसरे के लिए कितनी है….!!

मेहंदी की तरह रिश्ते होते चले गए,शुरू में गहरे फिर फीके होते चले गए।

मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं दवा मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा.

“ अंजाम की परवाह होतीतो हम मोहब्बत करना छोड़ देते,मोहब्बत में तो जिद्द होती है,और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम….!!

जब तक मेरी रानी मेरे साथ है, ज़िंदगी का जंग क्या है, मैं दुनिया जीत सकता हूँ।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे, जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।

वो बीच बाज़ार प्यार का सौदा करती रही और मैं उसके इशारों पे बिकता रहा।

दुनिया में सब लोग साथ चलते हैं पर एक दोस्त ही होता हैं जो हाथ पकड़कर साथ चलता हैं

” पति की मजबूरियों को समझकरजब पत्नी अपने ख्वाहिशों को छुपाले तो इसे प्रेम और परवाह करना कहते है….!!

मुलाकाते जरुरी हैं,अगर रिश्ते निभाने हैं।वरना लगा कर भूल जाने से,तो पौधा भी सुख जाते हैं।

तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकीतुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।

चाहता तो हूँ कि हर रोज की सुबह तुझे अनमोल खज़ाना भेजूंपर मेरे दामन में दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं !

खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,आपके पास क्या है उसपर नहीं.

मैं भी कितना पागल हूं,उससे प्यार करता हूं,जिसको मेरी परवाह ही नहीं।

जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।

कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,प्यार जता कर अपना बनाते है,कुछ दिनों में ए लोगो के लिएबस हमें तन्हा कर जाते है.

तुम्हारी जैसी कोई देखा नही मैंने खुश नसीब हूँ जो तुमको पाया इतना प्यार करती हो तुम मुझसे एक पल भी दूर नहीं होता हूँ तुमसे

लोगों को ऐब भी अदा लगने लगते हैंजब आप उंचाईयों को छु लेते हो |

जिक्र उसी की होती हैं जिसकी फिक्र होती हैं!!!

वो मेरी परवाह नहीं करते, मुझे इस बात की परवाह नही, परवाह इस बात की है कि, वो मेरी परवाह को परवाह नहीं समझते।

अब हम ऐसा काम करेंगेजलने वाले भी सलाम करेंगे.!

अच्छा लगता है, जब कोई कहता है, कोई बात नही मैं हूँ ना तुम्हारे साथ.

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पताही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफानिकलेगा

रब से आपकी खुशी मांगते हैंदुआओं में आपकी हंसी मांगते हैंसोचते हैं आपसे क्या मांगें चलोआपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।

रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं।

पता नहीं ये प्यार है या मेरी नादानी,बस हर पल तुम्हे याद करना,मुझे अच्छा लगता है।

मुझे नहीं परवाह_सफ़र में और मुश्किलें क्या होंगी, बस एक तुम मेरी #परछाई बनकर साथ चलते रहना।

मत करो परवाह अब तुम कोई रहबर ढूँढ़ लो,स्वतंत्र तुमको कर दिया है मुझसे बेहतर ढूंढ लो।

मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,खैरात में चाहता हूँ महबूब को..Main isq ka fakeer hoon sahab,Khairat mein chahta hoon mahboob ko..

#परवाह करने का ढोंग मत करो. मुझे #संवेदनाहारक के रूप में तुम्हारी आवश्यकता नहीं है.

आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिएज़मीन भी कम है तुम्हारे लिएदेना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगरक्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए

जिस महफ़िल में तुम्हे पूछने वाला कोई ना हो उस महफ़िल में जाने से अच्छा है तुम अनजान लोगों की महफ़िल में चले जाओ।

परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।

आप अपनी समझ रखते हैं,मैं अपना मिजाज रखता हूँ,आप सही समझें या गलत,मैं अब परवाह नहीं करता हूँ।

हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तो से, साले दुःख की सारी लकीरे मिटा के साथ ले गए !!

बुरे नहीं हैं हम बस किसीको अच्छे नहीं लगते !

ये शमा मुझे बेताब करने लगी है, तू हर रोज़ मुझे नई लगने लगी है।

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

नोटबंदी में जब नोटों कारंग बदला तो कुछ लोगोकी जान निकल गई…सोचो बुढ़ापे में जब किसीका औलाद रंग बदलताहोगा तो उससपर क्याबीतती होगी।

हज़ार बार अपनों की चली,महज़ 2 बार मेरी।फिर भी रिश्ते कहते है मुझसे,अपनी चलाने की आदत है तेरी।

अपनी बदमाशी का आलम कुछ ऐसा हैदुश्मन तो दुश्मन साला जमाना भी हमसेखफा है ।।

चलो ‘मर’ जाते है तुम पर, बताओ #दफ़्नाओगे अपने सीने मै! – Take Care Shayari

जो कभी भी मेरा परवाह नहीं करती थी, आज मेरे बेपरवाह होने पर परेशान है।

माना की बाप प्यार दिखाता नहीं है पर इसका ये मतलब नहीं की वो तुम्हे चाहता नहीं है।

मेरी आँखों 👀 का ख्वाब बस तुम हो 😍 ,मेरे दिल ♥️ का अरमान बस तुम हो 😇 …जीते है हम बस 😘 तुम्हारे सहारे ,क्योकि मेरे 🌹 दिल की धड्कन 💓 बस तुम हो … ।। 💐

आईना और परछाई जैसे मित्र रखो क्यूंकि, आईना कभी जूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।

पिता वह होता है, जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है।

बस इतना करीब रहो कीबात न भी हो तो दूरी ना लगे।

मोहब्बत ♥️ की शमा जला कर तो देखो 🔥 ,जरा दिल की दुनियाँ 💖 सजा कर तो देखो 💝 …तुम्हें हो ना जाऐ 😍 मोहब्बत तो कहना ,जरा हमसे 🤓 नजरें मिलाकर तो देखो 🌹 … ।।

पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।

ऐ दोस्त जरा सभल कर चलना यहा ऐसे बहुत लोग मिलेंगे जो सिर्फ वक़्त गुजारने की लिए मिलेंगे

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !

Recent Posts