Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
लोगों के शोर में नींद नहीं आती,मुझ तेरी खामोशी ही सोने नहीं देती…Logo ke shor mein nind nahi aati,Mujhe teri khamoshi hi soone nahi deti..
“ बदला न अपने-आपको जो थे वही रहेमिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे…!!
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची !!
ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता, में तो तुम्हें “online” देखकर भी पगलों की तरह “Smile” करने लगता हु,❤️
“ उनकी परवाह मत करो,जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाये,परवाह सदा उनकी करो,जिनका विश्वास आप पर तब भी रहेजब आप का वक्त बदल जाये….!!
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो.
दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,इसी बात से मैं परेशान हूँ
“ वो हमारी परवाह तक नही करतेऔर हम उन्हें खुदा बना बैठे थे..!!
मुझे न सर पर ताज चाहिए ना दुनिया पर राज चाहिए बस इतनी ही दुआ है ऊपर वाले से की मेरे दोस्त हमेशा मेरे पास चाहिए…!!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसेउम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
नासमझ नहीं हु मैं,बस रिश्ते निभाने के लिए,,चुप रहने का हुनर जानती हूँ।
वक्त बदलता हैं कोई पास, कोई दूर हो जाता हैं लेकिन जो यादों में भी हँसा जाये वो ही बेस्ट फ्रेंड कहलाता हैं…!!
“ सपने और भी मिलजाएंगे पर अपने औरनहीं मिलेंगे इसलिएउनका ख़याल रखिए…!!
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।
चलो अब बयां कर दें दिल की वो सब बातें,समझता नहीं कोई अब हम कैसे भी चाहें।
मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
मुझे नहीं परवाह सफ़र में और मुश्किलें क्या होंगी,बस एक तुम मेरी परछाई बनकर साथ चलते रहना।
रिश्ते अगर चुप है, तो भी अच्छा है,बजाय झगडे के शोर से।
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते,यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते,खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी,अपनो से कोई बात छुपाया नही करते.
“ मुझे परवाह नहीं,अपने आने वाले कल कीमैं हर दिन आखिरीसमझ के जी लेता हूँ….!!
कुछ इस तरह दगा कर जाते हैं लोग की फिर मोहोब्बत करने की ना हिम्मत हो पाती है और ना ही ज़ुर्रत।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
कभी कभी तकलीफ में मुस्कुराना पड़ता हैताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशां न हो जाएँ।
होंटों 👄 से जो तेरे होंटो 👄 को छुआ मैंने…हुआ एहसास कुछ इस तरह की,जैसे रुह में रुह बस गयी हो…💏I Love You…💞 Happy Kiss Day😘😘
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हु तो तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है,कैसे कहे के हम आप पे मरते है,यह तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है,के हम आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है.
“ दोस्ती में दोस्त दोस्तका खुदा होता हैमहसूस तब होता हैजब वो जुदा होता है…!!
तुम खुद की बात करते होलोग तो आसमान पर भी पत्थर फेंकते हैं |
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया तुमने थाम कर हाथ तुम्हारा ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने.
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !
वादों पर अब भरोसा नहीं रहा,ये अक्सर टुट जाया करते है !
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसेलेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझेबहोत प्यार करते हो।Good Morning Shayari Love
मस्त नजरों देख लेना था,गर तमन्ना थी आजमाने की…!! हम तो यूंही बेहोश हो जातें,क्या जरूरत थी शर्मा के…मुस्कुराने की…!!
संभाले नहीं संभलता है दिल,मोहब्बत की तपिश से न जला,इश्क तलबगार है तेरा चला आ,अब ज़माने का बहाना न बना।
तुम मेरी वो #स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले ”मुझ” पर शक करते है।
सुना है… तुम्हें भी नींद नहीं आती रातों में.. किसी से बात करते हो या किसी की यादों में खोये रहते हो…
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,माफ करना जनाब एक भूल के लिए,तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी !वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए॥
क्यों मेरे दिल में शोर है तू, नहीं है इसका गम है या खुशी।
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर, लोगों के भगवान बदल जाते हैं एक मुराद ना पूरी होने पर
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो,होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हें,सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
कुछ इस कदर जिन्दगी आसान कर लिया,खुद की तन्हाई से ही मैंने प्यार कर लिया।
“ परवाह नहीं है मुझेजमाने की बातों का,मुझे अपने आप से बेहतरकोई नहीं जानता….!!
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त
मेरा दिल टूटा है मैं नहीं,तुम मुझे छोड़ दो अब इस बात की मुझे कोई परवाह नहीं।
सोच में पड़ गया हूँ,मिसाल किस की दूँ,,मौसम की या अपनों की।
सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,परवाह से जाहिर होता हैं..Sacchi mohabbat wado se nahi,Parwah se jahir hota hain…
अकड़ तो सब में होती है,झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है !
मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते हैं,दिल मे जहर और जुबान से रस रखते हैं।
दुःख तो तब होता है जब आज परवाहदिखाने वाले कल को अपनी औकाद दिखा देते हैं।
“ और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत काएक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनीपरवाह कर रहा है….!!
होती नहीं है ❣️ मोहब्बत सूरत 🎭 से ,मोहब्बत तो दिल 💘 से होती है, …सूरत उनकी 😁खुद-ब-खुद लगती है प्यारी ,😇कदर जिनकी दिल ♥️में होती है … ।। 🌹
हम से कोई तअल्लुक़-ए-ख़ातिर तो है,उसे वो यार बा-वफ़ा न सही बेवफ़ा तो है।
अपनी नजर मे अच्छे रहोदुनिया का नजरिया ही खराब है !
रिश्ता तब टूटता है,जब किसी एक को भी रिश्ते,,निभाने की चाहत नहीं रहती।
रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,जो मुसीबत में हाथ थाम लें,,उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता।
इन दूरियों को जुदाई मत समझनाइन खामोशियो को नाराजगी मत समझनाहर हाल में साथ देंगे आपकाज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना।
हमने सिर्फ छेड़ा.दिल की चाह से, .बे वजह तुम.हमसे खफा हो गए.
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.
आधी रात को सपना आ जाता है,फिर सोना मुश्किल हो जाता है,खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया,ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
पैसा जब तक कमाओ जब तकमहंगी चीज़े सस्ती ना लगने लगे चाहेवो सम्मान हो या समान।
क्यों बने किसी और कि तरहजब जमाने में हमसा कोई नहीं ।
कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाबहो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया,हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो,लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया।
अब दोस्तो के दिलो में, दोस्ती के फूल नहीं खिलते, दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं।
जो आपकी परवाह करते हैं,केवल वही आपको सुन सकते हैं,जब आप ख़ामोश हों.
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।
रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है,ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है।रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,एक पल की सावधानी से चहक जाती है।
बदलता वक्त और बदलतेलोग कभी किसी के नही होते !