Care Shayari In Hindi : जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं। दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते, और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
पिता जो अपने बच्चे को समझाता है वो पूरी दुनिया भले न सुने पर पूरी पीड़ी जरूर याद रखती है।
तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो,सिवाय उस इन्सान के जो तुम्हारी ख़ुशी के लिए,जान बूझकर हार जाता हो !
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरेपास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भीरहने की अब आदत नहीं है मुझे।
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।
हम वो हैं जो तुमकभी बन नही सकते।
लोग बडे शौक से कहते हैं,कि कोई किसी का नही होता मगर,,खुद से पूछना भूल जाते हैं खुद किसके हैं।
गुस्सा करने के बाद भी Care करनायही तो होता है सच्चा प्यार।Gussa karne ke bad bhi Carekarna yahi to hota hai sacche pyar.
पहले गुस्सा हो जाना,फिर प्यार से मनाना,इसीको तो कहते हैं प्यार….Pehle gussa ho jana,Fir pyaara se manana,Isiko to kahte hain pyaar..
बेशक कोरोना हो जायेलेकिन मुझे नाईट किश रोज़ चाहिएसमझे पगलू।
याद रखें कि बच्चे,विवाह, और फूलों केबागान की देखभाल के प्रकार दर्शाते हैं, जो उन्हें मिला है !
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,बस एक बार देखो आँखों में मेरी,मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है
हर बात में तेरा जिक्र हैं हर फ़िज़ा में तेरा प्यार है,एक तरफा ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है।
ना कोई बता पाया है, ना ही कोई बता पायेगा, मेरी मोहब्बत इतनी गहरी है, कि गूगल भी शर्मा जाएगा.
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
वो बचपन भी क्या खूब था जब 2 उंगलियां जोड़ते ही दोस्ती हो जाती थी
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नक़ाब लिएफिरते है; जिनके ख़ुद के खाते ख़राब है वोमेरा हिसाब लिए फिरते है.!
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते होकिस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथनहीं होते।
न कोई शिकवा तुझसे है, न ही गिला कोई खुद से है, संवर गई ये मेरी दुनिया, जब से मिला हूँ मुझसे है ।
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे..Alfaz toh jamane ke liye hain,Tumhe toh hum apne dil ki dhadkane sunayenge..
“ अक्सर गैरों की बातों में आकरहम अपनों से लड़ लेते हैं,पर बुरे वक्त में वहीं अपने काम आते हैं….!!
मैंने अपनी ज़िन्दगी के रस्ते बदल दिए हैं अब जो हमारे साथ खड़े हैं, वही हमारे साथ चलेंगे !
दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.
वो जो आपको अपना कहते हैं वो आपके अपने नहीं होते बल्कि जो आपको कैसी भी परिस्तिथि में अपना लेते हैं वो आपके अपने होते हैं।
पहचान बताना हमारी आदत नहींलोग चेहरा देखकर ही पहचान जाते हैं!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की, और बेवफा कौन है, तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!
ज़िन्दा हूँ और ज़िन्दगी को जी रहा हूँ मैं, एक तेरी कमी खल रही है मुझे।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरीआम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
मैं इस बात की परवाह नहीं करता.लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, और कहते हैमैं जनता हूँ कि मैं कौन हूँ !
“ दोस्ती और मोहब्बत दोनों ऐसे रिश्ते हैं,जहां आप जबरदस्ती किसीसे ये नहीं चाह सकते हैंआप मेरे साथ रिश्ता निभाओ…उसको परवाह होगी तो बिना कहे भी करेगा…!!
वो पल भी कोई पल है जिस पल में तेरा एहसास न हो वो चाय भी कोई चाय हे जिसमे तेरे होंठो सी मिठास न हो
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,सफर तन्हा और राह सुनसान है।वही मेरी जमीं वही आसमान है,वही खुदा वही मेरा भगवान है।
” अपने प्राणों की परवाह न करके,दुश्मनों की कोशिशों को नाकामकरने वाले उन वीर सैनिकों कोशत-शत नमन करता हूँ…!!
जैसे बदले मौसम वैसे बदली तुम, नयी हसरतों के सेज पर नया फूल सजा लिए तुमने, बजाए बेवफा तुम जिसका मुझे दर था..!!
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।
खुशबू 🌹 की तरह मेरी हर साँस में ,प्यार ♥️ अपना बसाने का वादा करो 😍 …रंग जितने तुम्हारी ♥️ मोहब्बत के हैं ,मेरे दिल 😍 में सजाने का वादा करो 🤝 … ।।
उन हसीं ☺️ पालो को याद कर रहे थे 😇 ,आसमान से आपकी 🤗 बात कर रहे थे …सुकून मिला 😍 जब हमे हवाओ 🍃 ने बताया ,आप भी हमें याद 😘 कर रहे थे … ।। 💐
सोचते सोचते कभी कभी सोचता हूँ, क्या तुम भी मेरे बारे में उतना ही सोचती होगी।
मुझसे वादा 🤝 करो मुझे रुलाओगे 😭 नहीँ ,हालात जो भी हो मुझे 😇 भुलाओगे नहीं … ।। 😍🤗
धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है बताए तो कैसे बताए तुम को मेरी जिंदगी मेरी सांसे तुमसे है
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आताजाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आताक्यों साथी बिछड़ जाते है हमसेशायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।
“ अकड़ तो सब में होती हैझुकता वही है जिसेरिश्तों की फ़िक्र होती है..!!
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार।जान के लिए कर दू कुरबान यारी।अब आपसे हि क्या छुपाना।आप ही तो है जान हमारी।
मुझें तेरे लिए रोते,सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं…Mujhe tere liye rote,Sirf mere khuda ne dekha hain…
मोहब्बत तो जीने का नाम है,मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
तुम्हारी तस्वीर को बार बार Kiss करता हूँ, वापस लौट के आओ तुम्हें मैं बहुत Miss करता हूँ।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसेनाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है।
कुछ लोग दोस्ती का मतलब ही बदल देते है, और कुछ लोग दोस्ती के मायने।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
अगर इंसान शिशा से पहले संस्कार,व्यापार से पहले व्यवहार।भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले,तो जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
“ मतलबी सिर्फ मैं नहीं सारा जहाँ हैफिक्र और परवाह किसीको किसी की भी कहाँ है…!!
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।
“ दुनिया मे वही शख्स उदासरहता है जो खुद से ज्यादादूसरों की परवाह करता है…!!
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त, लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है
कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग, वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…
गुलामी नहीं होगी मेरे भाईकोई चाहे कितना भी खास हो !
अर्ज़ किया है-ज्यादा खोखले रिश्तो से अच्छे,तो कुछ नायाब रिश्ते बेहतर है।उन रिश्तों को उखाड़ देना चाहिए,जो मतलब की खातिर है।
इंतेजार है मौके का क्योंकि,अब हिसाब होगा हर धोके का !
छुपा लूं तुझको अपनी 🤗 बाहों में इस तरह ,की हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे …मदहोश हो जाऊ तेरे ❤️ प्यार में इस तरह ,की होश भी आने की इजाज़त मांगे … ।। ☺️
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है ! खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है..!!
तुम मेरी बाहों का हार बनो,मेरे आँखो की चमक बनो,तुम इस दिल की धड़कन बनो,मेरे साँसों की महक बनो,बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.Love You Sweet Heart.
कीमत 💰 कुछ नहीं थी बाजार में…कीमत कुछ नहीं थी बाजार में ,उसने बस दाम पूछा और हम 🤑 महंगे हो गए … ।।