325+ Busy Logo Ke Liye Shayari In Hindi | Busy Shayari in hindi

Busy Logo Ke Liye Shayari In Hindi , Busy Shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: May 16, 2024

Busy Logo Ke Liye Shayari In Hindi : सुनो !जो फुर्सत नहीं मिलती तुम्हे दो पल की,कहो तो थोड़ा वक़्त भेज दूँ । समझ नहीं आता लोग busy हो गए है,या यह वक़्त जो किसी को मिलता ही नहीं ।।

“ बुरी आदतों को छोड़ने के लिएकुछ वक्त की जरूरत होती हैं,लेकिन किसी को भूलने के लिएव्यस्त रहना ही काफ़ी हैं…!!

हम उम्र भर इंतज़ार कर लेंगे,तुम आराम से वक़्त निकल कर आना ।

तेरे पास मेरे लिए time नहीं है तो तू रहने दे, अब मुझे भी अपने attitude में रहने दे|

“ कुछ लोग बिजी नहींहोते लेकिन बिजी,होने का ड्रामा बहुत अछी से करते है…!!

बेखबर मत रहो यार, कभी खबर भी ले लिया करो हमारी, अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में, कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी।

वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये, की गमो को दूर रखना भूल गये ..

“ जिंदगी में जितना रहोगे तुम व्यस्त,उतना ही तुम्हारा मन होगा स्वस्थ….!!

यह जो जो तुम्हारा नंबर बिजी आने लगा है, जनाब हमे भी बताइये एक ही साथ कितनो पर दिल आने लगा है|

एक फायदा तो था तुमसे बात करने का,मे थोड़ी देर ही सही, पर दिल से मुस्कुराता था ।

हमे भी बोहोत काम होते हैं दोस्त ज़िन्दगी में, पर दोस्ती के लिए समय निकलना भी बहुत जरुरी है|

क्यों हमारी इन धड़कनो के साथ खेल जाते हो, ऑनलाइन आते हो और कहीं और बिजी हो जाते हो।

“ दूर ही रहो हमेशाउन लोगों से,रखते हैं खुद को बिजी जो सबसे…!!

दोस्तों इतना ज्यादा बिजी हो जाओगे,तो जिंदगी का मजा किस तरह पाओगे।

“ जो अपने थे वो,व्यस्त निकले, जो व्यर्थ,और खाली थे,वही काम आयें…!!

इस लॉक डाउन में भी उसे फुर्सत नहीं क्या सचमुच वो व्यस्त है या अब कोई बात बची नहीं।

गुज़र गया आज का दिन भी रोज़ की तरह,ना उसको फुर्सत मिली,ना उनको मेरा ख्याल आया ।

कोई भी इतना बिजी नहीं होता,सब Importance का खेल है ।

“ बेवजह हाल कोईनहीं पूछता आज कल,हर बात की एकवजह होती है आज कल…!!

उन्हें अपना बनाने की भूल कभी मत करना,जो हमेशा अपनी ही दुनिया में व्यस्त रहते है..!!

“ जवानी में रहना काम में व्यस्त,वरना बुढ़ापा होगा तेरा अस्तव्यस्त…!!

रूह तक बसा है तू कैसे निकल दूँ तुझे,तुझे खोने के बाद मुझे में बचे गए क्या ।।

“ सबको अपने से मतलब हैइसलिए सब व्यस्त है,जिस दिन तुम से होगासब मिलने आ जाएंगे…!!

“ जो अपने थेवो व्यस्त निकले जो,व्यर्थ और खाली थेवही काम आये…!!

“ जितना हर कोई दिखाता है,उतना व्यस्त होता नहीं है,मोबाइल पर घंटों बर्बाद करता हैपर रिश्तों के लिए वक़्त होता नहीं है….!!

“ छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम,बड़े क्या हुए व्यस्त हो गए हम…!!

व्यस्त हूँ यह तो केवल एक बहाना है, सच बताऊ तो बस अपने काम से काम रखना है|

वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये,की गमों को दूर रखना भूल गये ..!!

उसने इक ही बार कहा दोस्त हूँ,फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूँ.

वो तो हम हालत के आगे मजबूर है,नहीं तो धड़कन कभी दिल से जुदा हो सकती है,

वफाओ को कैसे याद करेगा जनाब,की आज कल तो वफाओ की याद में दिन रात जा रहे है।

“ आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं,अब हर एक बात खुदसे ही कहता हूं मैं…!!

Busy लोगो के बिच रहता हूँ,कई बार लड़ना पड़ता है,अपनी एहमियत के लिए ।।

कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ,सुना है तुम्हारे पास फुर्सत नहीं है हमसे बात करने की..!!

“ हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए,ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए…!!

“ में थोडा व्यस्त क्या हो गया,प्रेम का सूरज अस्त हो गया…!!

मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं,ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है..!!

Busy तो हर इंसान होता है जिंदगी में,लेकिन उनकी Life में आपकी कुछ अहमियत है तो वो समय निकाल ही लेंगे..!!

जनाब हम सब अपने जुनून में इतना Busy होते जा रहे हैं, कि किसी और का सुकून बनने में थोड़े से सुस्त होते जा रहे हैं।

“ ये वक़्त नही खजाना हैसाहब लोग तब ही,निकलते है जबउनके फायदे की बात हो…!!

“ खुद के लिए समय ना दे पाओ,इतने भी व्यस्त ना हो जाओ…!!

मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और,तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे..!!

“ वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारेसाथ रहने के काबिल नही हैजिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मेतुम्हारा साथ छोड़ दिया था….!!!

यादो मे तेरी अस्त हूँ मै,फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै..!!

अब तो चाहने वालो के लिए भी व्यस्त हूँ, तुम नफरत वाले मेरा क्या उखाड़ोगे|

“ जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,पर वो जरा व्यस्त थे अपनी ही दुनियां में,उनमे से कुछ ही थे जो समय निकालपाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में…!!!

सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मैं, पर मैं सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ मैं।

“ किसी को क्या समझाएं,इश्क़ की बारीक़ियाँ वो,तो बस मशग़ूल है,तुझ से मोहब्बत करने मे…!!

“ जिसे याद कर हम रो रहे हैं वो,किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं…!!

इतना बिजी भी ना रहा करो,कभी हमें भी याद कर लिया करो,शेरो शायरी ना आती हो ना सही,आये हुए एस एम एस ही फारवर्ड कर दिया करो….

मैं उसको दुनिया का सबसे व्यस्त आदमी कह सकता हूं, उसकी एक झलक पाने के लिए हम, कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है।

समझ नहीं सकती यह दुनिया मुझे,मैं कहानी फुर्सत की हूँ,और यह ज़माना जल्दी में है ।।

“ उसको फुर्सत ही नहीं दुनिया से,वो शक्स जो मेरी दुनिया है…!!

स्वस्थ्य रहो, मस्त रहो और व्यस्त रहो,कोई नुक्सान ना पहुँचा सके इतना सख्त रहो.

मन में शक बढ़ रहा है और गुस्सा आ रहा है,रात के दो बजे उसका फोन बिजी जा रहा है.

“ व्यस्त इतनी हो गई है ज़िन्दगी की,ना सांस लेने का मौका मिलता है,और ना ही ज़िन्दगी से मिलने का,मौका मिलता है…!!

“ उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ,फ़िर मेने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ…!!

कहने को तो कई अपने थे मेरे , पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में , उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये, मेरे लिए मेरे बुरे समय में …..

“ सब कहते है की बहुत,व्यस्त हूँ मै पर मै सच कहूँ,इसी हाल मे मस्त हूँ मै…!!

वो जो प्यार मोहोब्बत के वादे, सब एक पल में ही नष्ट हो गया, मैं क्या थोड़ा सा वयस्त हो गया, प्रेम का सूरज हीअस्त हो गया।

“ न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,फिर किन गलियों में आज हो गुम,तुमसे बात करते हुए डर लगता है,बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम…!!

मेरी इन तकलीफो को वह नजर अंदाज करती है, मेरी दीवानगी की हद तो देखो जनाब, मैं सोचता हूँ वह काम मे व्यस्त रहती है|

मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए, जो मुझसे नफरत करते हैं, मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ, जो मुझे प्यार करते हैं ..

तुम्हारे बटवे से पैसे नहीं कुछकीमती वक़्त मिलेगा क्या ।

“ घोंसला बनाने में हमयूँ मशगूल हो गए,की उड़ने को पंखभी थे..ये भी भूल गए…!!

“ सफलता आमतौर पर उन्हें ही मिलती हैजो इसकी तलाश में बहुत व्यस्त रहते हैं….!!

“ ये वक़्त नही खजाना है साहब,लोग तब ही निकलते है जब,उनके फायदे की बात हो…!!

आज कल सब अपने में मस्त है, एक में ही हूँ जो बस सबकी परवाह करता हूँ|

“ बिजी होना कोई बुरी बात नही वक्त,थोड़ा सा अपनो को देना बड़ी बात है…!!

“ बात करने के लिए वक्त और,मूड की जरूरत नहीं होती…!!

“ बेखबर मत रहो यार,कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में,कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी…!!

“ कहने को तो कई अपने थे मेरे ,पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में ,उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये,मेरे लिए मेरे बुरे समय में…!!!

कभी कभी तुम यूँ भी किया करो,छोड़ कर अपना सारा काम,मेरे लिए भी वक़्त निकल लिया करो ।।

Recent Posts