1538+ Bure Waqt Ki Shayari In Hindi | Waqt Shayari

Bure Waqt Ki Shayari In Hindi , Waqt Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: August 21, 2023 Post Updated at: August 30, 2024

Bure Waqt Ki Shayari In Hindi : बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया हैं, इसलिए दिल के दर्द को होठों के मुस्कान से छिपाया हैं. मेरे लफ्जों में अभी जान नहीं है, मेरे बुरे वक्त की बस यहीं एक पहचान हैं.

वक़्त के क़फ़स में हैं परिंदे तमामके आसमां खुला भी है तो ख़्वाहिशों के तले।फलाने

जो सामने कहा नहीं करते,वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है..!!

गुजरा हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता, जो बुरे वक्त में साथ छोड़े वो अपना नहीं होता, तु वक्त के भवंडर को पहचान जरा, कोन अपने और कोन पराए इसे पहचान तु जरा।

इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीजो से हारता है पहला वक्त ओर दूसरा प्यार 🕐 वक्त कभी किसी का नहीं होता ओर प्यार हर किसी को नहीं मिलता ✔ তততততততততততততততততত

कभी हाथों में उसका हाथ था,जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था..!!आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है..!!

“ बुरे वक्त में एक बहुत बड़ी खूबी छुपी हैबुरा वक्त जब भी आता हैआपके आसपास के हर व्यक्ति कीअसली पहचान देकर जाता है…!!!

“ हर कार्य में देर हमसे होती हैसमय से नहींसमय से समय की कद्र कर लो…!!

सफ़र ए इश्क में सब शराब लेकर गए…..कमबख्त हम ही एकेले ऐसे थे जो किताब लेकर गए।।

“ जिंदगी में जोआपकी कीमत जानता हैवह आपको अपनाकीमती समय जरूर देता है…!!

ना तूफ़ान ने दस्तक दी और ना पत्थर ने चोट दी !!वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी !!

“ कोई आज छाया में बैठा हैक्योंकि किसी ने बहुत समयपहले एक पौधा लगाया था…!!

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है। ये वक़्त-वक़्त की बात है साहब और वक़्त सबका आता है।

किसी के बुरे वक़्त परहसने की गलती मत करनायह वक़्त है जनाबचहरे याद रखता है।

जो लोग वक़्त के साथ बदल जाते है। उनसे हमें दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

बुरे वक़्त में समझदार व्यक्ति हल खोजता हैं, और कायर व्यक्ति समय को दोष देने में लगा रहता हैं।

अभी तो थोड़ा वक्त है उनको आजमाने दो ⏳ रो रोकर पुकारेंगे हमे हमारा वक्त आने दो ✔ তততততততততততততততততত

जो वक़्त को बर्बाद नहीं करते, उनका बुरा वक़्त बहुत कम समय में ही बीत जाता है।

“ एक वक्त था जब हम सोचते थे किहमारा भी वक्त आएगा औरएक ये वक्त है किहम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था…!!!

मै शुक्रगुजार हु उन तमाम लोगो को जिनहोने मुश्किल समय में मुझे अकेला छोड़ाउन्हें यकीं रहा होगा की मै उन मुसीबतों से अकेला ही निपट लूंगा

वो खूबसूरत बचपन सबको याद आता है,जो वक्त के साथ यु बीत जाता है।

वक्त रहता नही कहीं टिक कर,इसकी आदत भी आदमी सी है।

वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है,वक़्तके ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है..!!

वक्त का पता नही चलता अपनों के साथ !!पर अपनों का पता चलता हैं वक्त के साथ !!

“ वक्त की भी बड़ी ठकुराई होती हैअदब से पेश आओ,तो ऊपर चढ़ा देता हैबेअदबी कर दो,तो तुम्हें गिरा देता है…!!!

वक़्त की कीमत का पता तब चलता है, जब हम इसे खो देते है।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखोमजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!

हर इश्क़ का एक होता है वो हमारा वक्त नहीं था ⏳ पर इसका यह मतलब नहीं कि वोह इश्क़ नहीं था ✔ তততততততততততততততততত

वक्त ने फंसाया है, लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,हालातों से हार जाऊं मैं वो इन्सान नहीं हूँ।

वक़्त रहता नहीं कभी एक जैसा , आदत इस की भी पूरी इंसानों वाली है

“ ऐसा नहीं है कि मैं बहुत स्मार्ट हूं,बात सिर्फ इतनी है कि मैंसमस्याओं के साथअधिक समय तक रहता हूं…!!

सुनो, कभी तोहफे में घड़ी दी थी तुमने,अब जब भी देखती हूं तो यही ख्याल आता है,की काश तुम मुझे थोड़ा वक़्त भी देते।

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पातेतब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है..!!

इंसान और वक़्त दोनों एक सामान है,बदलना भी ज़रूरी है और चलना भी !!

बुरा वक्त कभी भी बताकर नही आता !!पर सिखाकर और समझकर बहुत कुछ जाता हैं !!

वक्त का खास होना जरूरी नही, खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है !

“ सही दिशा और सहीसमय का ज्ञान न हो तो,उगता हुआ सूरज भीडूबता हुआ दिखता है…!!

“ समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,जो हर पल आपकेजीवन के साथ खेलता है….!!

ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने कीये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है

वक़्त तो लगेगा साहिब टूटे दिल को सँभालने मेंइश्क़ तो नहीं हर चीज़ जो एक पल में हो

वक़्त जब भी बुरा आता हैं तभी व्यक्ति अपने आपको सबसे ज्यादा कमजोर पाता हैं।

दिल को उदास करने जब तन्हाई आती हैसमय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं..!!

“ वक्त अच्छा” होतो “गैर” भी अपने हैं“वक्त बुरा” होतो “अपने” भी गैर है…!!

समझ लिया है वक़्त ने, हमको एक सराय |भागा-भागा आए है, भागा-भागा जाय ||~ बनज कुमार बनज

“ एक मिनट में जिन्दगी नही बदलती,पर एक मिनट सोचकर लिया गयाफ़ैसला पूरी जिन्दगी बदल देता हैं….!!

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता थाजिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला !!

अगर व्यक्ति के इरादों में जान हो तो वह बुरे वक़्त में भी अपने लक्ष्य को पूरा किया बगैर नहीं रुखता।

“ एक बात का मुझे खेद हैकि मेरे पास उन सभीपुस्तकों को पढ़ने का समय नहीं होगाजिन्हें मैं पढ़ना चाहता हूं…!!

बुरे वक्त में ही असली रंग दिखता है, दिन के उजालों में तो पानी भी साफ़ दिखता है।

जब हम मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं और ईश्वर को मौन पाते हैं तोहमें याद होना चाहिए परीक्षा के समय में गुरु हमेशा मौन ही रहते है

“ वक्त से आगे निकलनेकी होड़ में कई बार लोगअपनों को ही वक्त नहीं दे पाते…!!!

लोग आते है थोड़ा वक्त बिताने और तन्हा मन बहलाने,तुम उनके वादों को मोहब्बत मत समझना।

वक़्त करता है परवरिश बरसों…हादिसा एक दम नहीं होता ।।~क़ाबिल अजमेरी

मेरे वक्त तुम आते रहना मुझे तुम्हारा इंतेज़ार नहीं -मेरे हौसलों को सहारा रब का -उन्हें पंखों के होते ज़मीन की दरकार नहीं

“ समय हमारे ऊपर उड़ता है,लेकिन अपनी छाया पीछे छोड़ जाता है…!!

वक़्त की माया कभी भी पलट सकती हैं मेरे दोस्त, अच्छे-अच्छों को बुरे वक़्त से गुजरते हुए देखा हैं मैने।

कह दो उनहें के वो वक़्त-बे-वक़्त याद न आये !!आये जो करीब मेरे तो फिर दूर न जाये !!

बिछडते वक्त मेरे ऐब गिनाये उसने, सोचता हूँजब मिला था तब कौनसा हुनर था मुझमें…!

जरा सी दिल में थी तमन्ना तुम्हारे लिएवो भी तुमने खाक कर दी वक़्त के साथसबकुछ खत्म हो गया है जो तुम्हारे लिए था

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं,जैसा भी हो गुजर जाता हैं..!!

“ समय की एक बात अच्छी होती है,जैसा भी होता है बीत जाता है…!!

“ वे हमेशा कहते हैंकि समय चीजों को बदल देता है,लेकिन वास्तव में उन्हेंआपको स्वयं बदलना होता है…!!

वक्त रहते अगर बात हो जाती है,तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती !

“ बुरा समय आपके जीवन केउन सत्यों से सामना करवाता है,जिनकी आपने अच्छे समयमें कभी कल्पना भी नही की होती है…!!

“ इन्तजार मत करों,जितना तुम सोचते होजिन्दगी उससे कहींज्यादा तेजी से निकल रहीं हैं….!!

बुरे समय में अक्सर चाहने वालो के मुहं से नकाब हट जाते है।

वक़्त से दिन और रातवक़्त से कल और आजवक़्त की हर शह ग़ुलामवक़्त का हर शह पे राज। – साहिर लुधियानवी की बेजोड शायरी।

जी लो इन पलों को हँसकर जनाब,फिर लौटकर दोस्ती के यह पुराने दिन नहीं आते…Jee lo in palo ko hashkar janab,Fir lautkar dosti ke yah purane din nhi aate…

“ वक्त सिखा देता हैफलसफा जिन्दगी का,फिर नसीब क्या,लकीर क्या और तक़दीर क्या…!!

वो वक़्त भी बहुत खास होता है,जब सर पर माता पिता का हाथ होता है..!!

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं बुरे वक्त में कोई साथ नहीं देता शायरी (Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta Shayari) का कलेक्शन।

वक़्त की सितम कुछ ऐसी छाई,दूर गए वो और आँख मेरी भर आई !!

वो वक़्त भी बहुत खास होता है, जब सर पर माता पिता का हाथ होता है।

Recent Posts