Brotherhood Shayari In Hindi : कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता..!!! ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं, और में भी उनमे से एक हूँ।
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे, मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।
भाईयों में अक्सर दिल से दिल 💞 का रिश्ता होता हैं,भाई बस भाई नहीं 💝 वो एक फ़रिश्ता 😇 होता हैं … ।।
हमारी दुआओं का इतना असर हो, हरदम आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हो, आपकी किस्मत इतनी अच्छी हो, आपका जीवन सिर्फ खुशियों से भरा हो।
मेरा भाई आज भी मुझे रुलाता बहुत है पर जब भी मेरे हौसले में कोई कमी आती हैं तो वो आज भी मेरा हौसला बढ़ाता बहुत है।
भाई से ईर्ष्या करना आदत है ख़राबइसी ने कर दिया है सबको बर्बाद
भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता हैजिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है
हर पल करता लड़ाई हूं, पर प्यार भी क्यूंकि मै तेरा भाई हूं।
ਮੇਰੇ ਮਾਤਾ-ਪਿਤਾ ਨੇ ਮੈਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਤੋਹਫ਼ਾ ਮੇਰੇ ਭਰਾ ਸਨ।।
प्रेम से जो बांटती है उसे भी लड़कर दे देता है वो है हमारे भाई।
सोने के जेवर ओर हमारे तेवर,लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हैं।
“भाई के प्यार में सर्वश्रेष्ठतम खुशियां होती हैं।” There is the greatest joy in the love of brother.
भाई मेरी दुआ है तेरी चमक यूँ ही बरकरार रहेनसीब की बाजी तू हर बार जीतता रहे
यू तो हजारों लोग मिल जायेगेलेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखानेवाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.
जिस शक्श के पास उसकी फ़िक्र करने वाला एक भाई होता है, उससे बड़ा खुसनसीब इस जमाने में और कोई नहीं होता है।
कुछ दोस्ती की जगह ऐसी होती है #DIL में की मोहब्बत भी उनकी जगह नहीं ले सकती
मेरी हर जरुरत को वो पूरा करता हैं, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी ना हो इस बात का ध्यान मेरा भाई सबसे ज्यादा रखता हैं।
मैंने अपने भाई 😎 पर रखा विश्वास , आस्था, ❤️इसलिए मुझे 💞 मुश्किलों में मिला रास्ता … ।। 💝💝
भाई एक ही बगीचे के अलग-अलग फूल हैं।
“हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए जिन सहीयों ने अपना खून दिया, उनके बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!”
भाई जीवन के साथ-साथ हमारे रास्ते बदल सकते हैं, लेकिन हमारे बीच का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा..!!
जब तक मेरे दिल में भाई की यादें हैं, मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगी..!!
ब्राह्मण भूखा तो सुदामा ब्राह्मण समझा तो चाणक्य ब्राह्मण रूठा तो परशुराम।
दुश्मन भी थर-थर कापता हैजब भाई का हाथ सर पर होता है।
सबसे अलग है भाई मेरा,सबसे प्यारा है भाई मेरा,कौन कहता है कि खुशियाँ ही सबकुछ होती हैं इस जहान में,मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भाई मेरा.
कुछ लोग जलते हैं कि मैंऔर मेरा भाई साथ साथ चलते हैं
भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना, बस जैसा आज साथ हो हमेशा ऐसे ही रहना।
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे ,लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने ,वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता
खुदा से हर रोज में सिर्फ एक ही दरखास्त करता हूँ की मेरे जैसा बड़ा भाई हर व्यक्ति को मिले। – LOVE YOU ALWAYS BRO❤️
ਇੱਥੇ ਕੋਈ ਸਫਲਤਾ ਨਹੀਂ ਹੈ ਜਿਸਦਾ ਤੁਸੀਂ ਇੱਕ ਭਰਾ ਦੀ ਸਫਲਤਾ ਤੋਂ ਵੱਧ ਜਸ਼ਨ ਮਨਾ ਸਕਦੇ ਹੋ।।
बेहतरीन है वो, सबसे वो ही तो दिलवाला है, डरता नहीं मुसीबत से ऐसा मेरा साला है।
मैं हमेशा अपने भाई से लड़ता हूं। यह हमारा प्यार करने का तरीका है।
कभी-कभी भाई होने की फीलिंगसुपरहीरो होने की फीलिंगसे भी बेहतर होती है।
लोग डर के बॉडीगार्ड रखते है हम अपना भाई रखते है।
लोग डरकर बॉडीगार्ड रखते हैं और हम अपना भाई रखते हैं।
#भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं, ना भाई से ज्यादा कोई #समझता हैं.
कौन कहता है की भाईगिरी बर्बाद करती है अरे ओ यारो कोई साथ देने वाला हो तो दुनिया याद करती है.|
किसी खास मौके पर गर मिला है कोई, किसी खास से जुड़ा एहसास है कोई, वो जो हर कदम पर तुम्हारे साथ खड़ा है, गौर से देखो, रिश्तेदार है कोई।
मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करताअगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे अपना भाई देखना चाहता हूँ
मान लिया तुम 👸 राणी से कम ,नही, परन्तु 😣 उस मिजाज में दम नही …जब तक तेरें बादशाह 🤴 हम नही … ।। 😇😎
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों😎 को दिया है , वरना दुश्मन तो आज भी हमें 😉बाप के नाम से पहचानते हैं … ।। 🤝
भाई मुझे सताता बहुत हैं,मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.
मेरे भाई, हमारे रिश्ते में मोहब्बत इतनी गहरी हो जाये जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो जाये।
तुम रखो अपने पास पैसो की अकड़, हम तो रखते हैं अपने पास बड़े भाई होने की अकड़।
ਭਰਾ ਨਾਲੋਂ ਚੰਗਾ ਕੋਈ ਦੋਸਤ ਨਹੀਂ ਹੈ, ਅਤੇ ਤੁਹਾਡੇ ਨਾਲੋਂ ਵਧੀਆ ਕੋਈ ਭਰਾ ਨਹੀਂ ਹੈ।
#तारीफ खुद की करना #फ़िज़ूल है, खुशबू बता देती# है कौन सा फूल है |
“आओ देश को उस उच्चतम शिखर पर ले जाएं, जहाँ स्वतंत्रता की हवा हर ओर बसे। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
एक भाई के साथ ही रहकर सुरक्षित महसूस किया जा सकता है।
मुझे आपको Broogle कहना चाहिए क्योंकि आप मुझे उन सभी समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं जिनके बारे में मुझे Google में जवाब नहीं मिलता।
समय के साथ कई रिश्तों में भी गिरावट आ जाती हैं, पर मेरा और मेरे भाई का रिश्ता तो जन्मो-जन्मो तक अटूट हैं। – LOVE YOU BHAI
मेरे भाई की यारी, सारी दुनिया से न्यारी।
पापा के बाद जिन्होंने घर कि पुरी जिमेदारी निभाई है, तेज इरादो से भरा है जो और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई हैं,
ਤੁਸੀਂ ਸਿਰਫ ਮੇਰੇ ਭਰਾ ਨਹੀਂ ਹੋ, ਪਰ ਤੁਸੀਂ ਮੇਰੀ ਆਤਮਾ ਵੀ ਹੋ।।
मेरा भाई हमेशा मेरे साथ नहीं हो सकता, लेकिन वह हमेशा मेरे दिल में है।
सबसे अलग है भाई मेरा, क्योंकि वह सबसे प्रेम करता है।
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता हैजो लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है
भाई का प्यार भी किसे दुआ त कम ना होंदा 😀
ਇੱਕ ਭਰਾ ਉਹ ਵਿਅਕਤੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਜੋ ਤੁਹਾਨੂੰ ਉਦੋਂ ਚੁੱਕਦਾ ਹੈ ਜਦੋਂ ਤੁਹਾਡੇ ਸਾਰੇ ਦੋਸਤ ਤੁਹਾਨੂੰ ਛੱਡ ਜਾਂਦੇ ਹਨ। ਮੈਨੂੰ ਚੁੱਕਣ ਲਈ ਧੰਨਵਾਦ ਭਰਾ।।
एक लड़की ने एक लड़के कोआवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों, लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लोभाई या जान कंफ्यूज मत करों
भगवान भी उसकी मदद करता है जो अपने भाई की मदद करता है
चड़ गये जो हंसकर सूलीखाई जिन्होने सीने पर गोलीहम उनको प्रणाम करते हैंजो मिट गये देश परहम सब उनको सलाम करते हैंस्वतंत्रता दिवस की बधाई
“भाई से बिना पिटाई की कोई दोस्ती नहीं होती।” There is no friendship without a fight with a brother.
मेरे भाई 😎 से न तो कोंईउल्झता हे ,न ही भाई से 😁 अधिक कोईसमझता है … ।। 😄
“जो भाईचारे में आई दूरियां मिटा दे, उसे बस दीदार और खुशियां मिलती हैं।”
कुछ दिन का इंतज़ार मिला मुझको,पर सबसे Sweet भाई मिला मुझकोना रही तम्मना किसी और की,मेरे भाई से इतना प्यार मिला मुझको
चाहें कितनी भी #पतली क्यों न हो जाऊ, #भाई हमेशा कहता हैं “कम खाया कर #मोटी”
मेरे पर मुसीबत आये तो मेरा भाई संभाल लेता हैंऔर दम इतना रखता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं
बड़ा भाई हमारा पहला दोस्त और दूसरा पिता होता है..!!
इन छोरियाँ के नखरे और म्हारे काटड़े के चिचड़ कदे खत्म नी होणे
मैं अपने भाई के साथ बिना खुश हुए कोई भी काम नहीं कर सकता हूँ | – डिक वैन डाइक
किसी भी इंसान की उस समय शर्म से आंखें झुक जाती हैं जब भाई को दुश्मन समझो और वही सहारा दे।
भाई से बड़ा सलहाकार कोई नहीं होता क्योंकि वह आपको वो चीज बताता जो गलती वह कर चूका होता हैं।