Brother And Sister Love Shayari In Hindi : हाथ की लकीरे तो मेरी भी ख़ास हैं क्योंकि तेरे जैसा भाई मेरे पास हैं. लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो.. मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं..।
जब दुनिया साथ छोड़ जाए है!!तो गम मत करना क्योंकि!!तुम्हारी ख़ुशी के लिए!!तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है!!
भाई अपनी बहन को तंग भी सब से ज्यादा करते है,और अपनी बहनों से प्यार भी बहुत करते है !!
छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है!!जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है!!
जिन्दगी की मिठाइयों 🍡🍭 में बहने चॉकलेट की 🍫🍫 तरह है सबसे बेहतर 👍😇💝 … ।।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि!!आपकी उम्र में क्या अंतर है!!आपके भाई-बहन आपके सबसे अच्छे दोस्त होते हैं!!
कच्ची नहीं 🤝 पक्की है ये दोस्ती ,रिश्तो से 😇 नहीं प्यार से बनी है ये 🤝 दोस्ती ,भाई-बहन के प्यार ❤️ कि जीवन भर की है ये दोस्ती … ।। 💞
जरुरी नहीं हर वक्त मेरा भाई मुझसे प्यार जतलाए!!दूर रह कर ही सही बस वो मुझे कभी भूल न पाए!!
खुश नसीब है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !!
बचपन में शरारत करने का इरादा ना होता!!बहना तुम न होती तो बचपन इतना प्यारा न होता!!
वो कभी सुनाती हैं तो कभी 🤪पुचकारती हैं।मेरी प्यारी 😍बहन एक पल झगड़ती हैं।तो दुसरे पल🤗 गले लग जाती हैं।यही 😍प्यार भरा रिश्ता हैं हमारा।❤️❤️
बहन भाई एक दूसरे से जितना मर्जी लड़ ले, पर एक दूसरे का ख्याल भी इनसे बेहतर और कोई नहीं रख सकता।
जान कहने वाली 😍 गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही😉,लेकिन, ओए हीरो कहने 😎वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए 👍 … ।।
बस मेरी हर ⏳ पल यही दुआ रहे,हमेशा हर 🤔 वक़्त मेरी बहना के,☺️चहरे पे मुस्कराहट 😄कायम रहे … ।। 😍
प्यार से हर चीज़ दे देती है वो बहन है!जो हर चीज़ लड़ झगड़ के दे वो भाई है!!
रिश्तो में 🤝 सबसे प्यारा,भाई-बहन का ❤️ रिश्ता हमारा …अंधेरी में 💡 उजाला, सबसे निराला,ऐसा 🤗 रिश्ता है हमारा … ।। 😍
बहन तो वो होती है!जो कभी आप को अकेले Selfie लेने नही देती!!और इधर उधर से भाग के Selfie में आ जाती है!
भगवान अक्सर बहन की बाहों का उपयोग करता है!जब वह देखता है कि!!हमें वास्तव में गले लगाने की जरूरत है!
परियों😍 से भी सुन्दर मेरी बहना।❤️मुस्कान तेरे 😁लाखों में एक।तेरी 🤗खुशियों के लिए।मैं अपनी जिंदगी😇 वार दू।🤩🤩
क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है पर मेरे दिल के सबसे करीब है।
बहन तो वो होती है, जो कभी आप!!को अकेले Selfie लेने नही देती!और इधर उधर से भाग के Selfie !!मै आ जाती है.!
बहन वो भी जानती है जो भाई अपनी बहन से नहीं भी बताता।
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’ और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
भाई की नज़रो में अपनी बहन से ज़्यादा खुबसूरत कोई और लड़की नहीं होती !!
बहना मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है!तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है!!तुम्हारे दूर चले जाने के बाद!बहना तुम्हारी यादें मुझे अक्सर रुलाती हैं!!
एक रुप भगवान 🤲का ये भी होता है।बहन का प्यार❤️❤️ यानी ईश्वर का आशीर्वाद।😃😇
बहन तो वो होती है!!जो कभी आप को अकेले Selfie लेने नही देती!!और इधर उधर से भाग के Selfie में आ जाती है!!
कुछ कम नहीं होता जिंदगी में!!सब चीजें पूरी हो ही जाती हैं!!प्यार खुशी गम सबमें सौदेबाजी!!बस एक तेरी ही बातें!!मुझे सच्छी अच्छी लगती हैं!!
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो!!मैने कहा दुनिया साथ दे न दे!!मेरी बहन तो साथ हैं!!
प्यार से हर चीज़ दे देती है वो बहन है जो हर चीज़ लड़ झगड़ के दे वो भाई है।
सदा खुश रहना बहना, बस इतना है मेरा कहना, तू हमारे परिवार का गहना।
लोग पूछते हैं इतने गम 😔 में भी खुश क्युं हो ,मैने कहा दुनिया 🌏 साथ दे न दे…मेरी बहन तो 🤝 साथ हैं … ।। 💝💝
बहनें क्योंकि हम सभी को!!ऐसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता है!!जो हमारे पीठ पीछे हमारे पक्ष ले!!और गलत करने पर हमारे मुँह पर हमें भला-बुरा कहे!!
भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है..वो किसी और को तंग करने में नहीं !!
भाई बहन का नाता!!ये है एक पुराना नाता,!जो भी इनके बिच में जाये!!वो गालिया जरुर है खाता!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता!!और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई!!और बहन हो ही नहीं सकती!!
बहन की 🤪विदाई हो जाती हैं।💝पर वो कभी भी दिल 😍से भुलाई नहीं जाती हैं।❤️❤️
बिना कहे ही बहन अक्सर दिल की बातें जान लेती है!!कुछ बहने तो अपने भाई को ब्लैकमेल भी करती है!!ऐसी चालाक बहनो से सावधान रहना!!
साथ पले और साथ 😇बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार❤️,भाई बहन का प्यार💝 बढ़ाने आया ये त्यौहार🎉🎉 … ।। 🌹
लड़की दुनिया में दो लोगों पर!!सबसे ज्यादा विश्वास करती है!!एक तो है उसके पापा प्यारे!!और दूजे उसके भैया न्यारे!!
मैं नहीं जानता कि जीवन आगे कैसा मोड़ लेगा!लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं!!आपकी जो मेरे दिल में जगह है!वो कभी नहीं बदलेगी!!
मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे, उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा सम्भालों ये ‘अनमोल’ हैं सबसे
बहन की विदाई हो जाती हैं!पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं!!
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना!!जो खुद बिखर कर घर को सजाती है!वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है!!और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है!
बहनें आपकी महत्वपूर्ण चीज़ें ढूंढने में!!आपकी सहायता करती हैं!!आपकी मुस्कुराहट आपकी उम्मीदें!!और आपका साहस जैसी चीजें!!
बहुत Lucky होते है वोह जिनको..बहुत Care करने वाली Behan मिलती है !!
बेसक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो😜!!पर दुआओं में मेरी जिंदगी को भर देती हो💝💝!!इसी अदा पर मेरी पुरी ज़िंदगी🌏 फना हैं प्यारी बहना❤️!!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता!!और मेरी Moti तुमसे अच्छी!!कोई और sister हो ही नहीं सकती!!
जैसे बहरों को सुनाने के लिए धमाके!!की ज़रूरत होती है!वैसे ही दुश्मनों को डराने के लिए !!तो भाई की ज़रूरत होती है!
मुश्किल वक़्त में!चाहे कोई हो या न हो हमारे साथ!!हर मुश्किल वक़्त में!हम भाई बहन लड़ते है हर !!मुश्किलों से एक साथ!
बहन वह है जो हमेशा ख्याल रखती है!!वह प्यारी और दयालु है!!और आपको ज़रूरत पड़े!!तो सब कुछ छोड़ देगी!!