Brother And Sister Love Shayari In Hindi : हाथ की लकीरे तो मेरी भी ख़ास हैं क्योंकि तेरे जैसा भाई मेरे पास हैं. लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो.. मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं..।
क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है!!पर मेरे दिल के सबसे करीब है!!
लोग पूछते हैं!!इतने गम😔 में भी खुश 😊क्युँ हो!!मैने कहा दुनिया🌍 साथ दे न दे!!मेरी बहन👭 तो साथ😎 हैं!!
अपनी बहन होने पर आता हैं!खुद पर नाज़ मुझे ,दूर होकर भी!!दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे !
प्यार में यह ❤️ भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी 🌏 अधूरी हैं … ।।
ज़िन्दगी का क्या भरोसा!वो तो एक दिन छोड़ के जाना ही है!!लेकिन इस ज़िन्दगी में!बहन को खूब सारी खुशियाँ देकर ही जाना है!!
भाई-बहन का 🤝 रिश्ता ,प्यार और खुशियों 😃 का बंधन होता है …वो खून के रिश्तो 💝 का मोहताज नहीं होता … ।। 😍
कभी लड़ती है तो कभी झगड़ती है!!वह कोई और नहीं!!वह मेरी बहन है!!जो मुझे बहुत सताती है!!
जितना भाई अपनी बहन की फिक्र करता है!!उतनी ही बहन भी अपने भाई की केयर करती है!!
कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं … लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी बहन रखती है …
भैया तुम जियो हज़ारों साल…. मिले success तुम्हे हर बार, खुशियों की हो तुमपे बौछार… यही दुआ हम करते हैं बार बार ।
भैया बोला बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी, आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!
मेरे दुखों को खुशियों में बदलने का काम तो मेरी बहन के सिवा और कोई नहीं कर सकता।
हां मैं रावण 👹 बनना चाहूंगा..जो बहन के लिये भगवान 🔥🔥से भी टकरा जाये ।
बहन वह है जो हमेशा ख्याल रखती है!वह प्यारी और दयालु है!!और आपको ज़रूरत पड़े!तो सब कुछ छोड़ देगी!!
ऐ खुदा मेरी दुआओं में!!इतना असर रहे!!फूलों से भरा सदा!!मेरी बहनों का घर रहे!!
जैसे दोनों 👁️ आँख एक साथ होते हैं!!ठीक वैसे ही भाई-बहन 👫 के रिश्ते भी ख़ास होते हैं!!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुओं 🤲 में इतना असर रहें,फूलों 🌹🌻 से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें 💐 … ।। 💝💝
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है!!बहना तेरा और मेरा रिश्ता!!दूर होकर भी तू दिल में रहती है!!तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है!!
जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है..तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु !!
बचपन में 😜शरारत करने का इरादा 😉न होता,दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना 💝💝प्यारा न होता ।❤️❤️
मेरी बहन है, 😇 मेरी शान,इस पर है 💝 सब कुछ कुर्बान … ।।
मांगी थी दुआ हमने रब से..देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे..उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन..और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे !!
खुशनसीब होते है वो भाई!जिनकी बहन होती है!!और किस्मत वाली होती है वो बहनें!जिनके भाई होते है!!
भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो..ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है !!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें, फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें
बहन चाहे 😍 भाई का प्यार ..नहीं चाहे 🎁महंगे उपहार,😍 रिश्ता #अटूट रहे सदियों तक…. 🤝मिले मेरे 💝भाई को #खुशियां 😃अपार…..
बहन चाहे ❤️ सिर्फ प्यार – दुलार,नहीं माँगती बड़े उपहार, 🎁 रिश्ता बने रहे सदियों तक ,मिले भाई को खुशियां हज़ार.. 🤗💝 … ।।
दुनिया की हर 🤗 ख़ुशी!!तुझे दिलाने की कोशिश 🏃 करूंगा मैं!!अपने 👲 भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाउंगा 👲 मैं!!
जब आपका कोई साथ न दे, तब भाई का ‘फ़िक्र मत कर, मैं हूँ न’ बोलना ही बहन के काफी होता है।
तन उसका कोमल,और मन ❤️उसका सुन्दर है….आँखों में प्यार❤️❤️ झलकता है, दिल में उसके रब बसता है।।🤲कोई और नहीं वो प्यारी 🌹सी, मेरी छोटी बहना 💝है।।।
वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है, मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है, तो दुसरे पल गले लग जाती है, यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
मेरा दुश्मन 🤪भी तू और दोस्त भी तू,🤗मेरे लिए मुसिबत😢 भी तू उसका हल भी तू,😃कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई 😇तू मेरा पर है,मेरे खुशीयों 😃😃की दस्तक भी तू।💝
ज़िन्दगी का तराना यु 😍☺️ही चलता रहे।मेरी बहना 🤝🤝मुझसे यु ही मिलती रहे।हर ख़्वाहिश 🤲तेरी पुरी होती रहे।
लड़कियों की इज्ज़त किया करो , क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये उनके भाई ही काफी हैं ||
मुँह के सामने जरूर बहुत कड़वे!बोल कहता हैं, पर पीठ पीछे वो !!भाई अपनी बहन की तारीफ भी!बहुत करता हैं!!
लड़ना, झगड़ना तो चलता रहता है पर एक बहन अपने भाई की ऑंखों में कभी आंसू नहीं देख सकती।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो!!मैने कहा दुनिया साथ दे न दे!!मेरी बहन तो साथ हैं!!
बहन🤔 वो दोस्त है जो थामती 🤗 तो हाथ है!!लेकिन स्पर्श 💕 दिल को करती है!!
घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों,हेर घर में एक Hitler बहन तो ज़रूर होती है !!
भगवान अक्सर बहन की बाहों का उपयोग करता है!!जब वह देखता है कि!!हमें वास्तव में गले लगाने की जरूरत है!!
बहन हमेशा जानती है कि कब सुनना है!!और कब बोलना है!!कब हँसना है और कब रोना है!!
समंदर कितना भी गहरा हो!!जिसको तहरना आता है!वो कभी डूबता नहीं!!वैसे ही भाई बहन का प्यार है!जो कभी टूटता नहीं!!
जीवन के रास्ते हमेशा🌹💐💐 गुलज़ार रहें;चेहरे पर आपके सदा ही 😁 मुस्कान रहे;देता है दिल ❤️ यह दुआ आपको;ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों 😃😃की बहार रहे।🤩🤩
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना, तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना।
Didi!! मैं भले ही आपसे छोटा हूं लेकिन आपको किसी भी बुराई से बचाने के लिए काफी मजबूत हूं।
दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो!!जिस से में लड़ तो सकता हु!!मगर कभी बिछड़ नहीं सकता!!
खुदा को ढूंढ़ने निकला था तो पता चला की वो तो मेरा बड़ा भाई बनकर कई वर्षों से मेरे साथ रह रहा हैं।
दूसरे की बहन के बारे!!में उतना ही बोलो,!जितना खुद की बहन !!के बारे में सुन सको.!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई!नहीं हो सकता,और मेरी बहना !!तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती!
घर की लड़ाई में जब!कोई आपके साथ नहीं होता हैं!बहन तब भी आपके साथ खडी होती हैं!!
छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है!जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है!!
ऐ रब ! मेरी 🤲 दुआओं में असर इतना रहे,मेरी बहन का दामन हमेशा 😃 खुशियों से भरा रहे … ।।
जमाने भर के रिश्तों से!!मुझे क्या लेना-देना!!बस इतना ही काफी है!!कि बहन मेरे साथ है!!
हाथ की लकीरे तो मेरी भी ख़ास हैं क्योंकि तेरे जैसा भाई मेरे पास हैं.
परिवार एक बाग़ की तरह होता हैं!!और बहन तितलियों की तरह होती हैं!!
रब 🤔 से बस मेरी हर पल ⛅ यही दुआ रहे!!हर 🤗 वक़्त मेरी बहन के चेहरे पर 👸 मुस्कराहट रहे!!
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे!!लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती हैं!!
Behan एक दोस्त है!!जिससे आपको कोई भी सच्चाई छुपानी नहीं पड़ती!!बहन तुम्हारा दर्पण है!!और दर्पण का विपरीत भी!!
बहन की विदाई हो जाती हैं!!पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं!!
मुझे खुशी है कि!!मुझे ईश्वर से सबसे अनमोल तोहफा मिला है!!जो आप जैसी बहन का मिलना है!!
बचपन में शरारत 😆 करने का इरादा न होता,मेरी प्यारी ❤️ बहन …तुम ना होती तो बचपन इतना 😍प्यारा न होता … ।। 💝
आपकी अनुपस्थिति मुझे बहुत पीड़ा देती है!!क्योंकि कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है!!जो मुझे आपके जैसा खुश कर सके!!
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, जो खुद बिखर कर घर को सजाती है, वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।
जान से बढ़कर है मुझको!!ये मुस्कान तेरी है!!है जो बाक़ीब सही!!बस तू बहन एक मेरी है!!
अपनी बहन होने 😇 पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे 🤨,दूर होकर भी ☺️दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे 😍😍 … ।।
खुशनसीब होते है वो भाई!!जिनकी बहन होती है!!और किस्मत वाली होती है वो बहनें!!जिनके भाई होते है!!
वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है, मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है, तो दुसरे पल गले लग जाती है, यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
मेरे हर गलती को बो☺️ अपने सर ले जाती है …,मेरे लिए बो किसी से भी 🤪🤪उलझ जाती है …बताने पड़ते हैं सबको 😍दिल की बात…पर वो बिन बताए🤩🤩 सब समझ जाती है .।।💝
कभी हमसे लड़ती है,!तभी हम से झगड़ते हैं !!लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को!समझने का हुनर भी बहन रखती है!!
अगर ख्वाहिशों 😇 के आगे कोई जहान है तो 🤔 ,रब करे वो जहान मेरी बहन 🤗 को मिल जाए … ।। 💝
फूलों से ख़ुश्बू यूँही बिखरती रहे!!ऐ बहन तुम्हारी ज़िन्दगी भी!ऐसे ही ख़ुशियों से महकती रहे!!
फूलों 💐🌹 का तारों का सब का कहना है।एक हज़ारों में मेरे भईया हैं