1387+ Broken Shayari In Hindi | टूटे दिल की शायरी

Broken Shayari In Hindi , टूटे दिल की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: October 8, 2023

Broken Shayari In Hindi : किसी शक्स की आदत हो जाना, इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है ! जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं, एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !

जल्द महसूस होगा तुम्हे,कि मेरा होना क्या था,और मेरा ना होना क्या है !

क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जाएगी, दिल में प्यार भर के मुह मोड़ जाएगी, ऐ बेवफा… तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना कभी चैन की साँस ना ले पायेगी.

दिया ख़ामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है चले आओ जहाँ तक रौशनी मा’लूम होती है

खाली शीशे भी निशान रखते हैं,टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं,जो ख़ामोशी से गुज़र जाये,वह दरिया भी दिल में तूफ़ान रखते हैं।

मैं जानता हूँ तुमने उसे देखा नही हैगर देखा होता तो तुम भी शायर न होते

” अंदर तक तोड़ देते हैं, वो आंसू जो रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं. “

इश्क़ में भी छुट्टी चाहिए थी उन्हें,नजाने इश्क़ को क्या समझ रखा है !!

अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी😏 बस सोचते सोचते🤔 गुज़र रही हैमौज तो बचपन🤗 में थी यारोंअब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है👍

जोडिया तो उप्पेर वाला बनता हैवहि हसता है वही रुलता हैडो पल की खुशियाँ देकर किसी अजनबी सेफिर ज़िंदगी भर तड़पता है..!

तुम ने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी; वो दिया आज भी सीने में जला रखा है; देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार; मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है।

मिलना इत्तेफाक था बिछडना नसीब था, वो इतना दूर हो गया जितना वो मेरे करीब था, हम उनको देखने के लिए तरस गए, जिसकी हथेली पे हमारा नसीब था…

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई.

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं, आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं, आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है।

परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है, अपना कहकर पराया कर जाते है, वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं, “मुझे मत छोड़ना” कहकर खुद छोड़ जाते

किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये, तार जिसके सब टूटे हो वो साज मुझे कहिये, मैं कौन हूँ और किसके लिए जिन्दा हूँ, मैं खुद नही समझा वो राज मुझे कहिये.

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।

ना जाने किस🤔 कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री🧾 उसनेकि मुझसे किये गए सारे वादे उसके फर्जी😤 निकले

वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं। छोटे से जख्म को नासूर कर देता है। कोन चाहता अपनी मुहब्बत से दुर रहना। लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।

कुछ मुहब्बत का नशा था पहले हमको। दिल जो टूटा तो नशे से मुहब्बत हो गई।

वो अपनी मर्ज़ी से हमसे बात करते है और एक हम है पूरा दिन उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते है..!!

दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है.

तुझसे बहुत कहाँ था कि मुझे अपना ना बना। अब दिल मेरा तोड़ के मेरा तमाशा न बना।

इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है, ओग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर!

कितने दिलो को तोड़ती है कम्बखत फेब्रुअरी, यूँ ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाय है..!!

जख़्म तो हम भी अपने दिल में तुमसे गेहरे रखते हैं। मगर हम जख्मो पे मुस्कुराहटो से पहले रखते हैं।

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पाससच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।तेरे लिए लड़ लिए सबसे

दर्द बन के निकलूँगा तेरी आँख से, लोग तेरे आंसुओ में मेरी तस्वीर देखेंगे!

भर जाएंगे जख्म भी तू ज़माने से जिक्र ना करना, ठीक हूँ मै तू मेरे दर्द की फ़िक्र ना करना!

सभी के नाम पर नहीं रूकती धड़कने दिलो के भी कुछ उसूल हुआ करते है

दुआ🤲 कुबूल होने का भी एक वक़्त होता हैं”पर मैं हैरान हु की मेने उसे किस🤔 वक़्त नहीं माँगा🤨

” कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां लिखीं ही नहीं होती, शायद मैं भी उन्हीं में से एक हूं.. “

खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते, बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको !

बाते तो उससे बहुत “होती थी” खीर…. “होती थी”?

ये जो हम खुश दिखाई दते है ना, ये हमारा हुनर है हकीकत नहीं!

E शख्स taira saaath मुझे हर saक्ल ME मंज़ूर HAI😍, यादें hou ki  खुशबू HOU, यक़ीं HOU कि ग़ुमाNAA HOU।

युँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं। अपना ले मुझे गमों से चुर हूँ मैं। तु छोड़ गई हो गया मै पागल। और लोग कहते हैं बड़ा मगरूर हूँ मैं।

ज़िन्दगी को टुकड़ो में जी रहा हूँ, कल उसकी मोहब्बत में जीया, आज उसकी यादो में जी रहा हूँ.

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।

प्यार का इज़हार शान से करेंगे!!मोहब्बत पे तेरी जान भी निसार करेंगे!!जलेगी देख के ये दुनिया सारी!!तुझ पे इस कदर ऐतबार करेंगे!!

कभी मेने चाहा था तुम्हे खुद से ज्यादा मेरे बाद इसका गवाह तुम्ही हो

दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,यूँ इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।

खाली शीशे भी निशान रखते हैं। टूटे हुए दिल भी अरमान रखते हैं। जो खामोशी से गुज़र जाए। वह दरिया भी दिल में तूफान रखते हैं।

वजह तो पता नहीं है लेकिन अब हर टाइम मन उदास दिल परेशां और दिमाग ख़राब रहता है..!!

तुम्हें भुला देने की चाहत में ही ये दर्द संभलता है,नहीं तो ये दर्द तो अपनी जगह से नहीं हटता है।

” मेरा गुस्सा दिखता है मेरा शक दिखता है मेरी लड़ाई दिखती है काश तुम्हे मेरा प्यार भी दिखता किसी ने सही कहा है। “

मेरी नहीं होती तो किसी और की हो जाओकी तुम्हे यूह तन्हा देखकर अच्छा नही लगता

अब तक दिल-ए-ख़ुश-फ़हम को तुझ से हैं उम्मीदें ये आख़िरी शमएँ भी बुझाने के लिए आ

मेरे गुनाह साबित करने की ज़हमत ना उठा। बस खबर कर दे क्या क्या कुबूल करना हैं।

मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया, पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे, दिल को गवारा ना हुआ !

जो पूछो तुम मैंन बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,एक छोटा सा दिल टूटा हैऔर तो कोई बात नहीं।

कभी इस दर्द से गुज़रो तो मालुम हो तुमको कि मोहब्बत वो बला है जो दिल का खून पीती है !!

तेरे वादो ने हमे घर से निकलने न दिया। लोग मौसम का मजा ले गये बरसातो मे। अब ना सूरज ना सितारे ना शम्मा ना चाँद। अपने जख़्मो का उजाला हैं घनी रातो में।

उस वेबफा को अपना समझा,जिसे हमने इतना प्यार किया,उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,हमने फिर भी एतवार किया।

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,की दर्द कितना गहरा है।।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं, थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

तर्के ताल्लुक का इरादा है पर बताती भी नहीअजीब लड़की है ठीक से सताती भी नही

भीगा देती है निगाहें रातों में तकिये को,अब इसके सिवा मुझसे लिपटता ही कौन है !!

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं, रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं.

हर मुस्कान का मतलब प्यार नहीं होता,हर तकरार का मतलब इंकार नहीं होता,ज़िन्दगी तो बस चलती रहती है,क्या टूटे दिल से फिर प्यार नहीं होता…Advertisement

मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँइस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुमतुम्हे कैसे निकाल दूँ।

जरुरी नही की इंसान प्यार की मुरत हो, सुंदर और बेहद खुबसुरत हो, अच्छा तो वही इंसान है जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो…

एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे, की मै कभी उसका नहीं हो सकता!

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।आँखों से मोती निकलते रहेगे।तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।

उनकी यादें मेरे दिल का दर्द बन गई हैं,मेरे दिल की हर धड़कन उन्हीं का नाम लेती है।

बेखबर थे वो के कभी बेइन्तेहाँ मोहब्बतकिया था मैंने उनसे,और खबर इस पुरे कायनातको हो गई !!

अगर सुकून से जीना है तोअकेले जीना सीख लोलोग तसल्ली देते हैं, साथ नहीं…

बेवफा है दुनिया किसी का ऐतबार ना करो, हर पल देती है धोका किसी से प्यार ना करो, मिट जाओ बेशक तनहा जी कर, पर किसी के साथ का इंतजार ना करो…

ज़रा सी बात पर न छोड़ अपनो का दामन, क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनो को अपना बनाने में!

आखिर दिल अपना तोड़ना ही पड़ा हमें,रुख उनसे मोड़ना पड़ा हमें,इतनी मोहब्बत की उनसे क्या बताये,यारों उनकी ख़ुशी के लिये उन्हें ही छोड़ना पड़ा हमें।

” जो हाथ की लकीर में नही था….. ज़िन्दगी उसी से टकरा गई। “

Recent Posts