Bride Shayari In Hindi : दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है !!महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है !!बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ !! परम परमात्मा की कृपा बनी रहे !!खुशियों से भर जाए घर आपका !!आप एक दूसरे से कभी ना रूठे !!शादी की बहुत-बहुत बधाई !!
हो रहे तुम्हारे हाथ पीलेखुशियों ने किया श्रृंगारआने वाले जीवनसाथी सेमिलेगा सात जन्म का प्यार
ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगा,आपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा,
हमने आपको बता दिया है ,हमारी बुआ की शादी है उसमे आपको आना है खूब धूम मचाना है
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई,कल भी थी आपकी बेटी, आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति।
आज आपकी शादी की सालगिरह के अवसर पर दिल से यह दुआ करते है की आपका हर सपना पूरा हो और सरे ख्वाब सवारते रहे
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ..
आपकी जोड़ी सलामत रहे;जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
देखता हूं तुझे जब भी मैं खो जाता हूँ हर हाल में तुझे पा लेना चाहता हूं बन कर आये तू मेरी दुल्हनियां इसलिए खुदा के आगे हाथ फैलाता हूँ।।
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
माना की उसके नखरे हजार होते है मगर सुकून भी उसकी बाहों में मिलता है Mana ki usake nakhare hajar hote hai magar sukun bhi usaki baho me milata hai
यह कैसे वियाह शादी करने के लिए महसूस करता हैरु ओह, मुझे यकीन है कि यह बहुत अच्छा है आपका पूरा जीवन महान हो सकता है . बधाई .
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार, शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार।
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ,क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है।
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती,तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती।
ज़िन्दगी भर रुम्हारे साथ रहूँगा तुम्हारी मुस्कान बनूँगा तुम्हारा साथ बनूँगा तुम्हारे लिए सब कुछ कुर्बान कर दूंगा
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं, हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं।
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से,जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे..
मेहँदी है,रचने वाली हाथों में गहरी लाली,कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं,तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है,
जैसै ही आप जीवन में इस नई यात्रा को शुरू किया है, हर दिन आपका जीवन एक अद्भुत अनुभव से गुजरते रहे ! शादी मुबारक हो ।
आसमान से सितारे दे दुआ आपको खुदा उम्मीद से भी जाया खुशियां दे आपको Asmaan se sitare de dua apako khuda umeed se bhi jyada khushiya de apako
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,कि आप दोनों से खुशियोंके एक पल भी न छूटे…
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।
अधूरी😌 हूं मैं तुम्हारे😍 बिना,जैसे चाँद चांदनी💕 के बिना…
सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फ़सानाहमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना!
आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी,खुशियों से महकता रहे आप का दामन,सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता,आपको शादी की लख-लख बधाइयां…
हो सकता है कि आपका परिवार इस रामेन्टीक दुनिया में शांति और शांति के द्वीप के समान हो। आपकी शादी पर बधाई .
अगर जो वक़्त ना दे पाऊँ मुझसे लड़ लेना लुटा के प्यार मेरे दिल को तुम जकड़ लेना अगर गुनाह कोई करके कुछ ख़ता करके कभी मैं आँख चुराऊं तो तुम पकड़ लेना।
प्यारी बिटिया को शादी के बंधन में बनने पर बहुत-बहुत बधाई हो। मैं भगवान से तुम्हारे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं मांगता हूं।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था, वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
प्रेम को रखनी अपनी भाषाजीवन में सदा रहेगा खुशियों का प्रवेश,शादी के शुभ बंधन पर बस यही हैFather का Daughter के लिए संदेश।
तेरी मेरी शादी सीधी-सादी पंडित ना शहनाई रे,इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे.
“आप जियो हजारों साल !!मिले आपको खुशियां हजार !!रिश्तो में हो खुशियों की बहार !!मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार !!
बांध लो मन को इस बंधन में, रस्म नहीं दस्तूर है ये। कौन मिटा सकता है इसको, रंग नहीं सुंदर है ये।।
आप दोनों के जीवन में सदैव सुख समृद्धि, सदाचार और प्रेम बना रहे। प्यारी बेटी को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है *जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.❤️
आप मेरे हमसफ़र💑 मेरे दिलदार है,आपके😘 सिवा किसी से ना प्यार❤ हैजनम-जनम आप😍 मेरे ही बने,बस भगवान🙏 से यही दरकार है
आज मेरे यार की शादी हैं नाचूंगा जरूर मैं, उसकी और भाभी की जोड़ी सलामत बनी रहे ये ईश्वर से दुआ मांगूंगा जरूर मैं।
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।
जो लड़का या लड़की लव मैरिज करके खुश नही हो पाता हैवो जीवन में कभी नही खुश हो पाता है
हर दिन नए से भरा होसदा चलते रहो प्यार के मार्ग पर,जीवन में अनंत खुशियां लेकर आएंसात जन्मों का यह सफर।
लगन मंडप के मुहूर्त में, बाग सजा अरमानों का, दूल्हा-दुल्हन के शुभ परिणय पर, स्वागत है मेहमानों का।
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!
मुबारक दिन है आज,दोस्तों की शादी है आज,बने हैं हम भी बराती,सजी है बहारों की डोली आज,
मेंहदी लगाके तुम रखना, हाथ धुलाने हम आयेगें |माँग सजाके तुम रखना, सिन्दूर लगाने हम आयेगे ||
हर समस्या का समाधान हो तुम,हर मौसम की बहार हो तुम,मेरे जीवन का सार हो तुम,शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो आपको..
कोई चीज़ टूट जाय तो उसे सजाना सीखो, कोई अपना रूठ जाय तो उसे मानना सीखो, रिश्ते बनते है बड़ी किस्मत से हर हाल में रिश्तो को खूबसूरती से निभाना सीखो।
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!
जश्न का दिन है आजबधाइयों का लगा है अम्बारआज का दिन जैसे एक त्यौहारमेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखारशादी की हो खूब बधाई तुझको यार
हम बड़े प्रेम से शादी कर रहे बच्चों किआप ना आए तो शादी अधूरी लगेगीइसीलिए सब परिवार आना!
दो दिलों के फासले दूर हो गएशादी हो गई है अब तुम्हारी,हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए
Father’s Love किसी और की जरूरतों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने का कार्य है। – नैट डलास
तुम एक सुंदर आत्मा हो, और मैं तुम्हें कभी नहीं भूल सकता।मैं बस प्रार्थना करता हूं कि हम हमेशा और हमेशा के लिए एक साथ रहें ।शादी मुबारक हो मेरे प्रिय ।
है ज़िन्दगी माना दर्द भरी ; फिर भी इसमें यह रहत है की मैं हु तेरा और तू है मेरी काश यू ही रहे हम यह चाहत है मेरी
सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन,पहना है कोट, आज के दिन,सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,मुबारक हो आप कोशादी का ये दिन…
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
आज इस शुभ घड़ी मेंएक मीठे रिश्ते की है शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथभगवान से बस यही है फ़रियाद
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,खुशियों से भर जाए घर आपका,आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,शादी की बहुत-बहुत बधाई..
ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता, में तो तुम्हें “online” देखकर भी पगलों की तरह “Smile” करने लगता हु,❤️
मंगल परिणय के शुभ अवसर पर,सहभागी होकर हम पर उपकार करें,सदा भरी रहे ख़ुशियाँ आँगन में,नवयुगलों को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करे,
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..
विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे, दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे,
पूरी सब्जी खा के कॉफ़ी पी के जाना भाई,बुआ जी की शादी है पक्का पक्का आना भाई ।
आश्चर्यजनक नई जिवन, आप वाकई जो कुछ मैंने कभी देखा है और मुझे यकीन है कि आप एक सुखी और खुशी विवाह जीवन के योग्य हैं एक शादी के लिए बधाई .
बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात।
तुम दोनों को मुबारक हो ! एक महान शादी जो अनमोल क्षणों से भरा हुआ है, जो आपके साथ हमेशा हमेशा के लिए हर पल साथ रहे । शादी मुबारक हो ।
दुल्हनिया दूल्हे की है दुल्हनिया तो दूल्हे संग जाएगी मेहंदी है यह प्यार कि प्यार की मेहंदी यह रंग लाएगी।।
आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे, दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे |पल भर के लिये ही सही आप आयेगे, फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे ||
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो..