Bride Shayari In Hindi : दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है !!महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है !!बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ !! परम परमात्मा की कृपा बनी रहे !!खुशियों से भर जाए घर आपका !!आप एक दूसरे से कभी ना रूठे !!शादी की बहुत-बहुत बधाई !!
समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं..
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ..
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगेमामू की शादी में सबको खिलाएंगे
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
ये जीवन ऐसे ही खुशनुमा और खुबसूरत बना रहे,आपके रिश्तो में प्यार की गंगा यूं ही बहती रहे..
आतुर नयन कर रहे है आपकी प्रतीक्षाआप पधारे सपरिवार हमारे द्वारशुभ घडी की इस मंगल बेला परनव दम्पति को दें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार
भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है . आशा करती हूँ आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे . शादी मुबारक हो
हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आना,लेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना,
सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फ़सानाहमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना!
अपने सभी मीठे सपने और इच्छाएं सफलता के रास्ते पर है । खुशहाल शादीशुदा जीवन की शुभकामनायें ।
खुशी और सख प्रेम संबंधों के उद्देश्य हैं, हम सभीको इसे याद रखना हैं। एक शादी के लिए बधाई .
जीवन का नए अध्याय का अध्ययन करने जा रहे हैं अपने साथी के साथ, आप अपना नया जीवन सफलता के साथ पारित कर सके ।
हम दोनों💑 की जोड़ी कभी ना टूटे,भगवान🙏 करे हम एक-दूजे😍 से कभी न रूठें😌।हैप्पी एनिवर्सरी💏 लव💕!
चांद सितारों की तरह,चमकता दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन, शादी की ढेरों शुभकामनाएं।
सुनो बफर सिस्टम है,सब खा कर जाना जी,बुआ की शादी है,आपको पक्का आना जी,
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी, हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी, क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा…
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,दुआ है, रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,शादी की सालगिरह मुबारक हो।
दो दिलों के फासले दूर हो गए,शादी हो गई है अब तुम्हारी,हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं,
आज बनेगा तू दुल्हा कल से जले गा तेरे शादी का चुला
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया हैमहकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया हैबज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयांशादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगेहमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !!
शादी है ख़ुशी का गीत,दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत…
भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्राण मान्यवर आपको बुलाने को ।।है रिश्तों का राजहंस भुल ना जाना आने को ।।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं,की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे..
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे, हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे
गंगा की आंचल मे सुर-सरिता की धार रहे,सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.
शादी मुबारक हो,जोड़ी हमेशा सलामत हो,आज फिर हम दोस्तों की,अलग से दावत हो..
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है,खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी,शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई..!
सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये❤️
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकीखुशियों से भरा आंगन हो आपकामुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी मेंशादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो
उदास ना होना हम आपके साथ हैंनज़र से दूर सही पर दिल के पास हैंपलकों को बंद करके दिल से याद करनाहम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नहीं सुबह लाय वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम
किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..
दरवाजे पर आ गई दुल्हन की बारात,चुनरी में लिपटी है, सितारों की रात,चांद बनकर बिंदियां भी चमकी,खन-खन करती चूड़ियां भी हैं खनकी,
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता।
हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी खुशियों से भरा आंगन हो आपका मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहेतेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहेखुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरेदुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे
रहे आप दोनो खुश और आबाद हमारी तरफ से आपको शादी की मुबारकबाद Rahe aap dono khush aur abaad hamari taraf se apako shadi ki mubarakbad
प्यारी बिटिया को शादी पर मेरी शुभकामनाएं है कि यह विशेष दिन तुम्हारे भावी जीवन में नई उमंग और अनंत खुशियां लेकर आएं।
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,ना आए जिंदगी में कोई गम,मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह..
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।
आप दोनो की जोड़ी कभी ना टूटे आप दोनो एक दूसरे कभी ना रूठे Ap dono ki jodi kabhi na tute ap dono ek dusare se kabhi na ruthe
बेवजह की बातें सोचकर !!अपना और अपनों का दिल ना दुखाएं !!शादी के खूबसूरत पलों को समेटे !!और एक यादों का खूबसूरत संदूक बनाएं !!
दिल से दुआ है मेरीसदा मुस्कान से सजता रहे तुम्हारा चेहरा,विवाह के बंधन में बंध गई हो तुमअनंत खुशियां लेकर आए जीवन का यह नया सवेरा।
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है. शादी मुबारक हो।
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.
भाइयों के लिए प्यार ,बहनों के लिए दुलारमामा जी लेकर आए खुशियों का उपहार!
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका |अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार ||
मुबारक दिन है आज,दोस्तों की शादी है आज,बने हैं हम भी बराती,सजी है बहारों की डोली आज,
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है |आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है ||
आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगीजिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगीजिंदगी आखरी साँस तक आपके साथ ही जीना चाहूंगी
पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,बज रहे हैं, ढोल और गूँज रही शहनाइयांशादी है, आज आपकी आपको हो लाख,
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन,नया है रिश्ता, नया हैं जीवन,करते हैं हम शुभ कामना,शादी करके सुखी हो आपका जीवन…
बचपन से जिसे अपने हाथों से पाल पोस कर बड़ा किया,आज वह घर छोड़ कर जा रही बनने किसी की पिया।
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,खुशियों से भर जाए घर आपका,आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,शादी की बहुत-बहुत बधाई..
बढ़ गयी रौनक आपके आने से ,दिल खुशगुज़ार है आपके तशरीफ़ लाने से
शादी 7 जन्मों का रिश्ता है तभी तोहर कोई इसमें नहीं फंसता है“आपका स्वागत है”
लड़कियों पर तो दिल खोलकर !!हर कोई प्यार लुटाता है !!मगर जो वफादार होता है वही !!मांग भरने की जिम्मेदारी उठता है !!
जिंदगी😍 की सारी मुश्किलों से लड़ने👊 के लिएमुझे बस एक☝ चीज चाहिए,“आपकी प्यारी❤ सी मुस्कान☺”
इक दूजे में इक दूजे की जान छिपी है इक दूजे में इक दूजे की जान छिपी है
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे..
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।