Bride Shayari In Hindi : दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है !!महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है !!बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ !! परम परमात्मा की कृपा बनी रहे !!खुशियों से भर जाए घर आपका !!आप एक दूसरे से कभी ना रूठे !!शादी की बहुत-बहुत बधाई !!
बेटियों की किस्मत का भी अजीब अफसाना है, शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बन जाना है।
साथ जीने मरने का वचन हम निभाएंगे मरते दम तक तुझे चाहेंगे Sath jine marne ka wachan ham nibhayenge marte dam Tak ham tujhe chahenge
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,कि आप दोनों से खुशियोंके एक पल भी न छूटे…
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,दुआ है, रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
कुछ लोग👥 शोहरत👑 पर नाज😎 करते हैं,कुछ लोग दौलत💰 पर नाज करते हैं,हमारे🙈 पास तो सिर्फ आप😍 हैं,इसलिए, हम आप😘 पर नाज😎 करते हैं।
जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है !!रीत, प्रीत संग मिलने वाली है !!बजाओ ढोल, पटाखे और शहनाई !!शादी है आज आपकी आपको हो बहुत-बहुत बधाई !!
आप जियो हजारों साल,मिले आपको खुशियां हजार,रिश्तो में हो खुशियों की बहार,मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार…
प्यार का संगम हे दो दिलो का मिलन हे,दावत हे छोटी सी खुशिया हे ढेर सारीहमारी खुशियों में आपका स्वागत हे,
ढोल ताशे हुए पुराने अब डीजे का ज़माना हैमेरे चाचू की शादी में जलूल जलूल से आना है..!!
हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन है
जीवन की पहली किरण हो आप,सात जन्मों का साथ हो आप,विश्वास के नीव हो आप,आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,गम का साया कभी आप पर ना आये,दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।सालगिरह मुबारक!
गंगा की आंचल से सरिता की धार रहे !सफल रहे जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।
तुझ पर सब कुछ लुटा कर में बड़ी अमीर हो जाता हु शादी मुबारक हो मेरी जान
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से,जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे.
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर, यह तो उनका प्यार है, जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है।
रुकी सी थी जिंदगी,जीवन शुरू करने का समय है आया,इसी लिए आपका आशीर्वाद पाने के लिए हमने आपको बुलाया ।
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,मेरी हर चीज तुझसे हैHappy Anniversary my Wife
बज रहे हैं ढोलगूंज रही है शहनाई,मेरी तरफ से प्यारी पुत्री को शादी की बधाई।
पनीर खाके, आइसक्रीम खाके, कॉफी पी कर जाना जी, मामा जी की शादी में पक्का आना जी।
प्यार से भरी रहे जिंदगीकभी छूटे ना आप दोनों का साथ,शादी की बहुत-बहुत मुबारक होबस यही है मेरे दिल की बात।
विवाह सात जन्मो का बंधन हैं इसे निभाए रखना,खुश रहो और मुझे भी हमेशा खुश रखना,जिंदगी की हर खुशी हमारे साथ हो,और हमारी खुशी में अपने भी शामिल हो..
सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट
तारों भरी रात होगी, ख़ुशियों की बरसात होगी। दूल्हा संग दुल्हन की नयी जीवन की शुरुआत होगी।।
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवन से बस यही है फ़रियाद
जब आपको कोई अपना चाहिए होता है, कोई ऐसा चाहिए जो आपकी देखभाल करे, कोई आपका मार्गदर्शन करे… तो पिता हमेशा आपके साथ होते हैं।
आप के लिए बहुत खुशी दिन है, आप एक अच्छे जीवन के लिए एक अद्भुत इन्सान है और आपको भगवानको आशीर्वाद हमेशा मिलती रहे ।
सर पे तेरे सजा है सेहराबाराती है तैयार पेहन के सूट बूटसजी धजी घोड़ी , न चले आप बिनमुबारक हो आप को , शादी का यह दिन
आप हमेशा खुशहाल जीवन जिएंयही है मेरी ईश्वर से दुआएं,बाप की तरफ से बेटी को शादी की शुभकामनाएं।
शर्मा परिवार में खुशियां है छाई,प्यार की खुशबू घर आंगन महकाई,दो दिलों के साथ दो परिवार निभा रहे हैं,दस्तूरअमन एवं अवनी जी की हो रही है शादी,
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिलजल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगाकुछ समय के बाद ये दिल भीकिसी का जीवनसाथी बन जायेगा
शादी का लड्डू है साहब जो कई वो भी पछताए जो न खाए वो भी पछताए Shadi ka laddu hai sahab jo khaye wo bhi pachhtaye jo na khaye wo bhi pachhtaye
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे, हर पल साथी का साथ बना रहे, घर में सुख का साथ बना रहे, इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,भाभी का विश्वास बना रहे,हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो..
पिता के लिए बेटी भार नहीं,आधार होती है जीवन का।
सुबह से शाम होती रहे,आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,शादी की सालगिरह मुबारक हो।
भगवान ने आप दोनों की बड़ी सुंदर जोड़ी है बनाई,आपको शादी के सालगिरह की हार्दिक बधाई…
दिल में न जाने कितनी खुशी चली आएगी, वो जब बनेगा दूल्हा,और मैं उसकी दुल्हन बन जाऊंगी।।
दो रस्मो का मिलन आज हो रहा हैं, तुमने मुझे कबूल किया, और मैंने आज तुम्हारी मांग भरी हैं।
दो हृदय दो फूल खिले, दो अनजान परिवार मिले। दो दिल मिलकर एक हुए, गृह जीवन का श्रृंगार बने।।
मुबारक दे रहे है, आपके यार बार बा,खुशियां आये आपके घर कई हज़ार,दिल से देते है, हम बधाई शादी मुबारक हो,आपको मेरे यार,
बने तो बन जाये चाहे ज़माना दुश्मन में तेरा दूल्हा बनूँ तू बन मेरी दुल्हन हम रहेंगे साथ हमेशा ही बहुत खुश तू ही मेरी ज़िंदगी में आने वाला हर सुख।।
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
आज शादी है तुम्हारी,मिले फूलों से सजा घर आपको,सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,शादी मुबारक हो आपको..!!
हुआ है दिल प्रेम पतंगाजीवनसाथी पर होगा फ़नाप्रेम को मिलेगी पतंगसो उड़ते जाओ समझो ना
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना हैचाचू की शादी में जलूल जलूल आना है
हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगे,चाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे,
तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..❤️
कितना हसीन पल होगा जब तुम शादी वाले दिन दुल्हन बन आओगी मै देखूंगा तुम्हें और तुम नज़रें चुराओगी नज़रें मिलते ही मुझसे तुम शरमा जाओगी।।
भगवान आप दोनों को अनंत खुशियां और सम्मान प्रदान करें। आपका वैवाहिक जीवन हजारों जन्म तक चलें। happy wedding to you my princess!