Bride Shayari In Hindi : दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है !!महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है !!बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ !! परम परमात्मा की कृपा बनी रहे !!खुशियों से भर जाए घर आपका !!आप एक दूसरे से कभी ना रूठे !!शादी की बहुत-बहुत बधाई !!
मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।
इतने लड़ते झगड़ते बीते वक्त हमारा किहम रह ना पाए एक-दूसरे को देखें बगैर
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज !मंगलम पुंडरीकाक्षाय मंगलाय तनो हरि !!
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा…
लाडली बिटिया को शादी की शुभकामनाएं। आपका वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल बना रहे, यही मेरी कामना है।
देती धन पराया होती है, यह मैं सुनता आया। दर्द विदाई का क्या होता है, आज समझ में आया।।
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे
दिल से आपको शादी की मुबारकबाद मिले खुशियां कई हजार Dil se apako shadi ki mubarakbad mile khushiya Kai hajar
रहना यूँ तेरे ख्यालों में… ये मेरी आदत हैं, कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं…
आते है जिस भाव से भक्तो के घर भगवानउसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान
इस जन्म ही नहीं हर जन्म मेंआप दोनों यह रिश्ता बड़ी खूबसूरती से निभाएं,खुशियों से भरा रहे वैवाहिक जीवनयही है मेरी तुम्हारे लिए मंगलकामनाएं।
मुहब्बतों का है बादल संभाल कर रखना बना के आँख का काजल संभाल के रखना बड़ा नाज़ुक है मेरा दिल कि टूट जाये ना तुम्हारे प्यार में पागल संभाल कर रखना।
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !हम खुश होंगे जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
सजा रहे यह प्रेम बगीचा (दुल्हे का नाम) जैसे माली सेसजी रहो तुम (दुल्हन का नाम) अमर सुहाग के लाली से॥
अपने विवाहित दिन पर आपको प्यार और बधाई ।
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
शादी का यह दिन तुम्हारे जीवन मेंलेकर आए प्यार की नई सौगात,हर दिन खुश रहो तुमशादी की बहुत-बहुत मुबारक हो।
पिता वो है जो अपने बेटे को वो बनता देखना चाहता है जो वो खुद बनना चाहता था।
आज शादी है तुम्हारी,मिले फूलों से सजा घर आपको,सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,शादी मुबारक हो आपको..!!
हो रहा है दो दिलों का मिलन,जैसे दो नदियों का संगम,तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,रब से बस यही है फ़रियाद,आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है, तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है।
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो
मेरे पतिदेव🙏 मेरे जान😍 हो आप,मेरा प्यार❤ अभिमान हो आपआपके😍 बिना अधूरी😌 हूं मैं,क्यूंकि मेरा🙈 पूरा संसार हो आप
दूल्हे का सेहरा सुहानादुल्हन का है दिल दीवानासो बना एक नया आशियानाबस अब प्यार करते चले जाना
तेरे जाने से आ गई है घर में तन्हाई,मां के आंसू और बाप की खामोशी दे रही है बिटिया को विदाई।
आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,हर सपना सच हो आपका,सदा खुश रहो दुआ है हमारी,शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको..
हम दोनों💑 की जोड़ी कभी ना टूटे,भगवान🙏 करे हम एक-दूजे😍 से कभी न रूठें😌।हैप्पी एनिवर्सरी💏 लव💕!
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,आप जो चाहे आप की राह में हो,किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,शादी का दिन मुबारक हो..
शुरू हो रहा है नया सफर,मिलने वाला है दूल्हे को हमसफर,होंगी खुशियां चारों ओर फैली हुई,आएगी दुल्हन महकी हुई,
आप अपने सपनों का सहजादी से विवाह कर रहे हैं और ये विवाह आपके लिए सबसे खुशहाल हो सकते हैं !
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं..
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे, यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं, कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
तारों की महफ़िल होगी,खुशियों का तराना होगाहमारी शादी में आपको जरूर आना होगा।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!! !!सालगिरह मुबारक!!
जिंदगी की खुशियां क्यों न आधी कर ले,चलो न अब हम दोनों शादी कर ले,
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। शादी की सालगिरह मुबारक हो…
बहुत बहुत मुबारक है ये समां,बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,रास आये आपको सालगिरह का हर रंग..
आज नहीं तो कल शादी आपकी भी होगी, हमारी ही तरह आप पर भी घर सँभालने की जिम्मेदारी होगी।
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो।शादी की सालगिरह मुबारक हो…
ढोल ताशे हुए पुराने,डी० जे० का जमाना है।मौसी की छादी में जुलूल से जुलूल आना है।।
हृदय में स्नेह अपार लिए हैं, प्यारा संबंध निभाने को। राह देख रहे हैं दूल्हा-दुल्हन, आपका आशीर्वाद पाने को।।
तुम्हें😍 रखना अपने ख्यालों💌 मेंये💁 मेरी आदत👻 है ।कोई कहता इश्क💑 ,तो कोई कहता इबादत💗 है…
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,खुदा वो जिंदगी दे आपको..
घर की रोनक बढ़ जाएगी खुशियां संग तेरे आएंगी भर जाएगा घर का हर कोना बनकर दुल्हन जब तू ससुराल जाएगी।।
आप दोनो हमारे अजीज हैं,जो खुशियों में रंग भरते हैं,आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं..
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारीसदा खुश रहो तुम दुआ है हमारीतुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारीसदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी
आइए हम एक बार फिर से एकजुट हों इस शादी समारोह में और मिलकर खुशियाँ बांटे। आपकी उपस्थिति इस विवाह को और अधिक विशेष बना देगी!
हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग
चाँद तारों से सजी दुनिया हो,आपकीखुशियों से भरा आंगन हो आपकाशादी का मुबारक दिन आज है,आयाआपकी जिंदगी में,
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार खुशियां आये आपके घर कई हज़ार दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा कुछ समय के बाद ये दिल भी किसी का जीवनसाथी बन जायेगा
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।
शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा तुम दोनों सलामत रहो,आज फिर हम दोस्तों की अलग से मस्त दावत हो,
अल्लाह का करम है इनायत रसूल की। शादी हमारे घर में है बरकत उस रसूल कीउम्मीद है की आप भी तशरीफ़ लाएंगे,दावत गबूल करना है सुन्नत रसूल की
परमपिता परमेश्वर की कृपा सेप्यारी बेटी का शुभ विवाह हुआ है,बना रहे यह रिश्ता जन्मों जन्मों तकबस यही मेरी ऊपर वाले से दुआ है।
शादी है ख़ुशी का गीत,दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत..
बनकर दुल्हन पिया घर तेरा मैं महकाऊँगी आंगन में बनकर खुशियां जीवन तेरा चहकाआऊंगी ।
मुझे बड़ी और खूबसूरत ज़िन्दगी नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक ज़िन्दगी चाहिए।
गहरा😍 है ये शादी💏 का रिश्ता💕,बन्धन💑 है प्यारे दो दिलों💕 का,बना😍 रहे हम दोनो का साथ💏 सदा यूँ हीं💝!!
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो
जहमत उठा के आप जो तशरीफ़ लाये हैं, और की क्या कहे हम खुद दिल बिछाये हैं
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
आपको शादी की बधाई, आप एक अच्छा जीवन प्राप्त कर सके जिसमे आप जीते और जीवन का स्मरणीय हिस्सा बने ।
अब मैं थक चुका हूं मोहब्बत के झमेले से, हे ऊपर वाले मेरी भी शादी करा दे किसी चम्पा-चमेली से।
इस दिन के लिए सजाए थे बहुत अरमान आज मेरे चेहरे पर है हल्की सी मुस्कान दुल्हन बन कर उसके घर जा रही हूँ जो हर वक़्त बुलाता था मुझे अपनी जान।।
दरवाजे पर आ गई दुल्हन की बारात, चुनरी में लिपटी है सितारों की रात, चांद बनकर बिंदियां भी चमकी, खन-खन करती चूड़ियां भी हैं खनकी.
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे युही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं , की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे बुआ की शादी में धूम मचाएंगे
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे.
उसका चेहरा आज बहुत खिला है उसको देख दिल को सुकून मिला है मेरी दुल्हन बन कर आज आ रही है बहुत दुआएँ करके यह पल मिला है।।
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन, नया है रिश्ता, नया हैं जीवन, करते हैं हम शुभ कामना, शादी करके सुखी हो…