Bridal Shayari In Hindi : आज इस शुभ घड़ी मेंएक मीठे रिश्ते की है शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथभगवान से बस यही है फ़रियाद यूँ ही सदा खुश रहें,यूँ ही आप मुस्कुराती रहें,ईश्वर करें ये शादी आपकीजीवन में खुशियां बरसाती रहें।
जो लड़का या लड़की लव मैरिज करके खुश नही हो पाता हैवो जीवन में कभी नही खुश हो पाता है
अनारकली और सलीम का बिछडना बुरा लगता है। हकीकत मे कोई प्रेमी जोड़े शादी करे तो गुनाह लगता है।
शादी मुबारक होजोड़ी हमेशा सलामत रहोआज फिर हम दोस्तों कीअलग से दावत हो
परमपिता परमेश्वर की कृपा सेप्यारी बेटी का शुभ विवाह हुआ है,बना रहे यह रिश्ता जन्मों जन्मों तकबस यही मेरी ऊपर वाले से दुआ है।
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिलजल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगाकुछ समय के बाद ये दिल भीकिसी का जीवनसाथी बन जायेगा
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,”
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जायेवर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे , जाट वाले तेवर..
लाडली बेटी को शादी की बहुत-बहुत मुबारक हो। प्रभु आपकी जोड़ी को अपार खुशियां प्रदान करें।
आपकी जोड़ी सलामत रहे;जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!शादी की हार्दिक शुभकामनाएं
“शादी एक दावं है, उसमें हमेशा इमानदार रहें।”
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
ज्यादा से ज्यादा मिले खुशियाँ आपको, दुखों के बादल ना घेरे आपको, आपकी ये शादी रहे हरपल सलामत, शादी का रिश्ता मुबारक हो आपको.
सात फेरों के इस बंधन को जिंदगी भर निभाना,आए कोई मुश्किल तो दोनों साथ मिलकर समाधान पाना।Wish You Happy Marriage My Daughter 💐💐
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,दुआ है, रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
छोड़कर जा रही है तू बाबुल का घर,बहुत आएगी हमें तेरी याद,शादी का शुभ अवसर है बड़ाबेटी दामाद को आशीर्वाद।
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते !!
शादी के बाद लड़कियां तो सिर्फ घर छोड़ती है, पराए तो अकसर लड़के हो जाते है शादी के बाद।
हृदय में स्नेह अपार लिए हैं, प्यारा संबंध निभाने को। राह देख रहे हैं दूल्हा-दुल्हन, आपका आशीर्वाद पाने को।।
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,मेरी हर चीज तुझसे हैHappy Anniversary my Wife
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार खुशियां आये आपके घर कई हज़ार दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई.
बज रहे हैं ढोलगूंज रही है शहनाई,मेरी तरफ से प्यारी पुत्री को शादी की बधाई।
मंगल परिणय के शुभ अवसर पर,सहभागी होकर हम पर उपकार करें,
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ..
आतुर नयन कर रहे है आपकी प्रतीक्षाआप पधारे सपरिवार हमारे द्वारशुभ घडी की इस मंगल बेला परनव दम्पति को दें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार
अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना , अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो. भगवान आपको आशीर्वाद दे
मुबारक हो मेरे यार,शादी का ये अनुपम उपहार,दुआओं में याद रखना हमको भी यार,भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..!
मुबारक हो मेरे यार,शादी का ये अनुपम उपहार,दुआओं में याद रखना हमको भी यार,भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..!
शादी अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ जीवन साझा करना, पूरे रास्ते सफ़र का आनंद उठाना और हर गंतव्य पर पहुंचना है…एक साथ’
ज्यादा से ज्यादा मिले खुशियाँ आपको, दुखों के बादल ना घेरे आपको, आपकी ये शादी रहे हरपल सलामत, शादी का रिश्ता मुबारक हो आपको.
हो रहा है दो दिलों का मिलन,जैसे दो नदियों का संगम,तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,रब से बस यही है फ़रियाद,आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
जिंदगी की खुशियां आधी कर ले, चलो न अब हम दोनो शादी कर ले। Zindagi ki khushiyan aadhi kar len chalo na ab hum dono shadi kar len.
शादी है ख़ुशी का गीत,दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत..
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन,नया है रिश्ता, नया हैं जीवन,करते हैं हम शुभ कामना,शादी करके सुखी हो जीवन…
दुनिया को जाटों से बहुत गिले हैंक्योंकि उन्हें जाटों से सिर्फ जख्म और दर्द ही मिले हैं, लेकिन जाट भी क्या करें उन्हें हथियार ही विरासत में मिले हैं..
रहना यूँ तेरे ख्यालों में, ये मेरी आदत हैं !!कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत हैं !!
इतनि अकड ना दिखावै छोरी, जै जाट ने अकङ दिखा दी.. तो BP की गोली खा के सोया करैगी…!!
शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है . अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो
इब हाथ जोड़ क कै कहवे बात का भखेड़ा ना करो, जबे तो बोलू था जाटा न छेड़ा ना करो।
आज मेरे दोस्त के बेटी की शादी है। मैं भगवान से बेटी एवं दामाद जी के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करता हूँ। हैप्पी मेरिज लाइफ!
वो गैर की डोली में बैठ कर चली गई मुझसे नज़रें फेर कर चली गई कहती थी जो बनूंगी तेरी दुल्हन आज किसी और कि जान बन चली गई।।
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है . छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और दुःख छोटे दिखाई देते है ! शादी मुबारक हो
मेरी यार की शादी का दिन आया है,मेरी तो दुआ यही है किआपको ढेर सारी खुशियां मिले औरये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,आपको शादी की लख-लख बधाइयां..
मुहब्बतों का है बादल संभाल कर रखना बना के आँख का काजल संभाल के रखना बड़ा नाज़ुक है मेरा दिल कि टूट जाये ना तुम्हारे प्यार में पागल संभाल कर रखना।
दो दिलों के फासले दूर हो गएशादी हो गई है अब तुम्हारी,हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए
सदा भरी रहे ख़ुशियाँ आँगन में,नवयुगलों को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करें।
लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ तो मिस्सी मुँह बनाती है कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ तो मेहंदी रंग लाती है
ना मंगनी की ना ही बारात की बात होगी !!चाय कैसी बनाती हो पहले इस पे बात होगी !!
आज इस शुभ घड़ी मेंएक मीठे रिश्ते की है शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथभगवान से बस यही है फ़रियाद
आज बनेगा तू दुल्हा !!कल से जलेगा तेरे शादी का चुला !!
भगवान का आशीर्वाद आपके शादीशुदा जोड़े पर बना रहे, मैं आशा करता हूँ आपका जीवन खुशियों से सदा भरा रहे ! Happy Wedding Day My Dear
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो।शादी की सालगिरह मुबारक हो…
म्हारे राजस्थान आळा भी दिल का बादशाह हो या करेसुणा भी दिल की और करा खुद दिल की..
आज है शादी ओ मेरे भाई, तेरे खुशी में झूमें यह रात, बनेगा तू दूल्हा सजेगी बरात, मुबारक तुझे जिंदगी की ये शुरुआत।
शादी है ख़ुशी का गीत,दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
दिल में न जाने कितनी खुशी चली आएगी, वो जब बनेगा दूल्हा,और मैं उसकी दुल्हन बन जाऊंगी।।
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया हैबज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयांशादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
प्यार के रिश्ते को हमने आगे बढ़ा लिया है वो मेरा दूल्हा बन कर आया है मैंने उसके लिए खुद को दुल्हन बना लिया है।।
“ऐसे इन्सान से शादी न करें जिसके साथ आप जिंदगीभर रह सकें; बल्कि सिर्फ उस इन्सान से शादी करें जिसके बिना आप एक पल भी नहीं रह न सकते।”
सदा बनी रहे हाथों की मेहंदीयूं ही चमकती रहे माथे की बिंदिया,शादी की बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्यारी गुड़िया।
मोहब्बत बेपनाह थी हम दोनों के दरमियां बस फर्क इतना था, कि वो हमसे आशिकी करना चाहते थे और हम उनसे शादी।
ओ पियाजी ,ओ ढोला म्हारा..थानी याद घणी तड़पावे है,में तो सारी सारी रात जागु सूं राता में..
दो दिलों के फासले दूर हो गए,शादी हो गई है अब तुम्हारी,हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं..!
वा बोली मने जब मेरी याद आवे तो तू क करा करे, मै बोला हुक्का भर लिया करू। हुक्का जाट का..!!
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी खुशियों से भरा आंगन हो आपका मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में
बने तो बन जाये चाहे ज़माना दुश्मन में तेरा दूल्हा बनूँ तू बन मेरी दुल्हन हम रहेंगे साथ हमेशा ही बहुत खुश तू ही मेरी ज़िंदगी में आने वाला हर सुख।।
संस्कृति की सोलह संस्कारों में से एक है मंगल परिणय संस्कार, आपके शुभागमन और स्नेहाशीष से धन्य होगा हमारा परिवार।
भगवान आप दोनों को अनंत खुशियां और सम्मान प्रदान करें। आपका वैवाहिक जीवन हजारों जन्म तक चलें। happy wedding to you my princess!
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !हम खुश होंगे जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,कि आप दोनों से खुशियोंके एक पल भी न छूटे…
मेरे होठों को पढ़ लो तुम , मैं तुम्हारी आंखें पढ़ लूंगा इजाज़त दो अगर मुझको, मैं तुमसे शादी कर लूंगा।