312+ Brave Shayari In Hindi | बहादुरी पर शायरी

Brave Shayari In Hindi , बहादुरी पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: September 7, 2024

Brave Shayari In Hindi : यहां तक कि #बुद्धिमानी से जीनेवाले को ”मौत” से भी डर नहीं लगता है. जो #बहादुर होता है उस से जीत_ज्यादा दिन तक ‘दूर’ नहीं रह सकती।

न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे , पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे।

#असफलताओं के बावजूद ”सफलता” के लिए वहीं प्रयास करते हैं जिनके_अंदर वीरता होती हैं.

जिसे_जीत लिए जाने का ‘भय’ होता है उसकी हार #निश्चित होती है.

कल रात मौत आयी थी गुस्से मेँ बोली” जान ले लुंगी बन्ना मैने भी हँसते हुये कह दिया की जिस्म ले जाओ,जान तो एक प्यारी सी बाईसा ले गयी| बन्ना सा…..

#जब आप भगवान से शक्ति माँगते हो तो वह आपको कठिनाई में डाल देता हैं ताकि आपकी हिम्मत बढ़े और आप शक्तिशाली बने!!!

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !! Jai Rajputana

सुनो बाईसा ! राजपूत हे एक बार life मे आ गये तो जान दे सकते हैं मगर जाने नहीं देते बन्ना सा…..

भौतिक वीरता एक पाश्विक प्रवृति है ;नैतिक साहस उससे कहीं अधिक सत्य,साहस और वीरता का द्योतक है।वैंडले फिलिप

वीरता किसी व्यक्ति के आंतरिक शक्ति को प्रदर्शित करता हैं।

अपने Status में Attitude का ज़ोर है , तभी तो चारों तरफ राजपूत के नाम का शोर है !!

साहस_असंभव स्थानों पर ”पाया” जाता है।

#कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट कर चलो भीड़ साहस तो देती हैं पर पहचान छीन लेती हैं!!!

कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में…!! तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में लगी हुई हैं…!

प्रसन्नता का राज स्वतंत्रता है, स्वतंत्रता का राज साहस है.

#भय की भांति ही साहस भी सकारात्मक होता हैं!!!

इतने भी खूंखार नहीं हो आप बन्ना सा, यह तो बाईसा के प्यार से आपको आसमान पर चढ़ा रखा है ! #BaisaRaj

आग में जिसने खुद को तपाया हो,वो क्या धूप से जल जायेगा,जिसमें वीरता होगीवो क्या जिंदगी के मुश्किलों से डर जायेगा।

इस हौसला-ए-दिल पर हम ने भी कफ़न पहना, हँस कर कोई पूछेगा क्या जान गवानी है.

तुम्हारी_आँखें तुम्हारी आत्मा की “शक्ति” दिखाती हैं . |

साहस आगे बढ़ने की शक्ति होना नहीं है- ये शक्ति ना होने पर भी आगे बढ़ते जाना है.

वीरता शक्ति का प्रदर्शन नहीं है,वीरता दुर्बल पर शक्ति प्रयोग करना नहीं है,वीरता जीव हत्या करना नहीं हैं,वीरता का अर्थ शक्ति का सदुपयोग हैं।

#बहादुरों के किस्से अजीब होते है अक्सर दुःख ही इन्हें नसीब होते हैं!!!

पुराने जंगल में दरख़्त वही है , वक़्त बदला है राजपूतो का रक्त वही है।

आशा उन #लोगों के सपने में, ‘कल्पना’ में, और साहस में है जो सपने को #वास्तविकता बनाने की हिम्मत करते हैं।

साहस भय के प्रति प्रतिरोध है , भय का स्वामित्त्व है – भय का अभाव नहीं है.

जिनके अंदर वीरता होती हैं वो अपने कर्मों से ही अपनी पहचान बनाते हैं।

जब किसी समस्या में किसी व्यक्तिका साथ देने वाला कोई नहीं होता हैंतो उसके अंदर की छुपी वीरता हीउस समस्या का हल ढूढ़ती हैं।

हम क्षत्राणी बाईसा है हमें बंधनो में रहना पसंद नहीं, क्योकि हम वह चट्टान है जो बहती नदी को भी रोक सकती है ! बाईसा स्टेटस

“अगर सबकुछ_खोकर भी कुछ करने की #हिम्मत और सहस बाकि हो, तो ‘समज’ लो की तुमने कुछ भी नहीं खोया।”

तेरी सुबह-ओ-ऐश है क्या बला, तुझे ऐ फ़लक जो हो हौसला, कभी करले आके मुक़ाबिला, ग़म-ए-हिज्र-ए-यार की शाम से.

एक  जहाज बंदरगाह में सुरक्षित होती है , लेकिन जहाजें इसलिए नही बनी होतीं.

सफलता कभी अंतिम नहीं होती , विफलता कभी घातक नहीं होती . जो मायने रखता है वो है साहस.

#संघर्षों में आदमी अकेला होता हैं सफलता में दुनियां उसके साथ होती हैं जिस-जिस पर ये जग हंसा हैं उसीने इतिहास रचा हैं!!!

#क्या सही हैं और नही देखने के लिये यह साहस का अभाव हैं!!!

आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है कल फोटो अखबारों में होगी !! #जय राजपुताना

प्यार पर एक और बार और हमेशा एक और बार यकीन करने का साहस रखिये.

मेरी कलम नहीं बोलती है प्रेम की भाषा,ये तो सिर्फ लिखती हैं वीरता की परिभाषा.

#समस्याएँ इतनी ताकतवर नही हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं क्या आपने कभी सुना हैं कि अँधेरो ने कभी सुबह ही ना होने दे!!!

#मुसीबतों से भागों मत उसका सामना करो!!!

वीरता संक्रामक है। जब एक वीर आदमी खड़ा होता है, तो अक्सर दूसरों की रीढ़ की हड्डी अकड़ जाती है।

#प्राणों का मोह त्याग करना ”वीरता” का रहस्य है।

बिकती नहीं है हिम्मत बाजार में,मिलेगी भी नहीं यह किसी से उधार में।

हम भी उसी रस्ते जाते है जहा हमारा दुश्मन हमारा इंतज़ार कर होता है, फर्क सिर्फ इतना है शुरुवात वो करते है और खत्म हम

उद्देश्य और #दिशा के बिना प्रयास और “साहस” पर्याप्त नहीं हैं.

आपका जीवन #महान हो इसके लिए आपका “विश्वास” आपके भय से बड़ा होना चाहिए

#लोग दूसरों की बुराई करने में जो वक्त लगाते हैं उस वक्त में खुद को बेहतर बनाने में काम करे तो दुनियां बदलते देर नही लगती!!!

कह देना शेरो को rajput आने वाले है या तो हुकूमत करना या छोड़ दे या फिर जीना।

#माना कि अंधेरा घना हैं लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं!!!

प्राणों का मोह, धन का मोहऔर सम्बन्धों का मोह त्यागकरना वीरता का रहस्य हैं।जयशंकर प्रसाद

रावले के दरबार कभी झुकते नहीं, और राजपूती शान के चर्चे कभी रखते नहीं !!

#सफलता अंतिम नही हैं असफलता घातक नही हैं यह उसके मायने समझने के लिये हिम्मत हैं!!!

राजपूत है हम, मौत भी पीछे से धोखा देकर आती है हमें, दुश्मन की क्या औकात जो सामने से वार करे.!!!

जीवन कठिन जरूर हैंलेकिन इसको वीरता से जियें,तब देखें ईश्वर स्वयं किस तरहआपके कष्ट काटता हैं।

साहस : सभी गुणों में सबसे महत्त्वपूर्ण क्योंकि बिना साहस के आप किसी और गुण का निरंतरता के साथ अभ्यास नहीं कर सकते.

साहस सभी “सद्गुणों” में सबसे बढ़कर है, क्योंकि यदि आपमें #साहस नहीं है, तो आपको दूसरे किसी भी “सद्गुण” का उपयोग करने का अवसर नहीं_मिल सकेगा।

उस माँ ने ही अपने बेटे की फिक्र होया करे है जिस माँ के पुत में जिगर होया करे है ROYAL RAJPUT ।।जय माँ भवानी।।

उससे मत डरो जो “वास्तविक” नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो #वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी #नष्ट नहीं किया जा सकता.

यदि हमारे अन्दर कोई भी प्रयास करने का साहस नहीं होता तो ज़िन्दगी कैसी होती ?

अच्छाई के साथ-साथबुराई के भी वीर होते हैं।ला रोशफूको

#मज़बूत बन, मेरे ”दिल” ने कहा; मैं एक सिपाही हूँ; मैंने इससे भी #बुरे मंजर देखे हैं”

पता है बाईसा आपकी ओर हमारी मुस्कान में फ़र्क़ क्या है आप ख़ुश होकर मुस्कुराते हो हम आपको देख कर मुस्कुराते है

ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है हम तो राजपूत हैं, हमारे खून में भी आग है !!

#अगर हममें अपने सपनों का पीछा करने का साहस हैं तो हमारे सब सपनें सच जो सकते हैं!!!

वीरता साधना और अभ्यास मांगती है,छोटी-छोटी बातों मेंपीठ मत दिखा दिया करो।अज्ञात

बहादुर_मिठाइयों पर नहीं पलता, वह रोज़ अपना #दिल खाता है। –राल्फ वाल्डो एमर्सन

अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है , भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ #ठाकुर शेरों का काम है।

हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं !!

उस ”शिक्षा” का क्या मोल है जो हमारे #अन्दर गलत को सही करने का ”जूनून” और निडरता न पैदा कर सके ?

मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ,जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही #राजपूत की औलाद हूँ !!

#हिम्मत हैं तो जीवन हैं हिम्मत नही तो कुछ भी नही हैं!!!

असफलताओं के बावजूद सफलता के लिएवहीं प्रयास करते हैं जिनके अंदर वीरता होती हैं।

यह ”यकीन” करो की तुम यह कर सकते हो इतना #साहस बताता है की तुमने आधा ”रास्ता” पार कर लिया है.

Recent Posts