Boy And Girl Friendship Shayari In Hindi : दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार, एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से. ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है, ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
फूलों से तो वफ़ा मिल नहीं सकी, आओ काँटों से दोस्ती करलें, सुना है ये दामन पकड़ लें, फिर आसानी से छोड़ा नहीं करते..!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी
लड़कियों से दोस्ती करना बड़ी ही अच्छी होती है, दोस्ती निभाने में लड़कियां सच्ची होती है।
मुश्किलों से घबरा के अब जीना नहीं चाहतेदूर तुमसे होकर अब रहना नहीं चाहतेयूँ तो बहुत दोस्त आए इस ज़िंदगी मेंपर तुम जैसे दोस्त को खोना नहीं चाहते
दोस्ती भी बड़ी अजीब है, तुझ जैसी अच्छी दोस्त पाना बड़ा ही नसीब है।
हर मुसीबत में हमने साथ पाया, एक दोस्त ने मेरा हर गम में साथ निभाया।
वक़्त यूँ ही गुज़रता है पर यारो का प्यार कहाँ कम होता है
मुस्कान का कोई मोल नहीं होतारिश्तों का कोई तोल नहीं होतालोग तो मिल जाते है हर रास्ते परलेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
आईना और परछाई जैसे मित्र रखो क्यूंकि, आईना कभी जूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है
हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है, ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को, जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं..!
गुजरे हुए कल की याद आती हैकुछ लम्हों से आँखें भर आती हैवो सुबह रंगीन वो शाम निराली हो जाती हैजब आप जैसे दोस्तों की याद आती है
बदल गए कुछ रिश्ते वक़्त पे बदला गया प्यार न बदले कुछ ऐसे रिश्ते वो थे मेरे यार
दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओलेकिन उन हजारों रिश्ते में सेएक रिश्ता ऐसा बनाओकी जब हजारों आपके खिलाफ़ होतब भी वह आपके साथ हो
ऐ दोस्त जरा सभल कर चलना यहा ऐसे बहुत लोग मिलेंगे जो सिर्फ वक़्त गुजारने की लिए मिलेंगे
पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास दोनों ही आउट ऑफ कंट्रोल होती है।
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है, ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
दुनिया की भीड़ में अपना कहें जिसे एक दोस्त ऐसा भी हो सुदामा कहें जिसे !!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज हैआप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ हैअब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी मेंदोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
धनवान वो नहीं जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो, धनवान तो वो है जिसकी जिन्दगी दोस्तों से भरी हो !!
समय गूंगा नहीं बस मौन हैंवक्त पर बताता हैं किसका कौन हैंताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैंपरिवार और दोस्त जिन्दगी की जड़ हैं
तेरी याद में आंसू हो जाती है नम, ऐसा लगता है मानो जिंदगी गई थम, मुझसे ही न मिलने का रहता है गम।
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर, लोगों के भगवान बदल जाते हैं एक मुराद ना पूरी होने पर
मैं बुरा ही सही दोस्त, तुम अच्छे से तो निभाना..!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
खुदा ने मुझे बहुत वफ़ादार दोस्तों से नवाज़ा है याद मै ना करू तो कोशिश वो भी नहीं करते 🤣🤣
हर परिस्थिति में उसने मांगी मेरे लिए खुदा से मन्नत, ऐसी लड़की हमारी दोस्त हो तो जिंदगी बन जाती है जन्नत।
जिसे इंप्रेस करने की जरूरत नहीं होतीजिसके सामने इम्प्रैशन डाउन होने काकभी डर नहीं होताबस उसी व्यक्ति को दोस्त कहते हैं
यह सफ़र दोस्ती का कभी खत्म न होगा,दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।
दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से
दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में, ढाई अक्षर का दोस्त हमेंशा बाज़ी मार जाता है !!
दुनिया में सब लोग साथ चलते हैं पर एक दोस्त ही होता हैं जो हाथ पकड़कर साथ चलता हैं
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
हमें नही चाहिए दुनिया की कोई भी दौलत, हम आज जो भी है मेरी दोस्त की है बदौलत।
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तो से, साले दुःख की सारी लकीरे मिटा के साथ ले गए !!
कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती हैकोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती हैपर दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो तोदोस्ती जीने की वजह बन जाती है
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।
दिल में इक शोर सा हो रहा हैबिन आप के दिल बोर हो रहा हैबहुत कम याद करते हो आप हमेकही ऐसा तो नहींकी ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रहा है
कैसे छोड़ दु उन बिगड़े दोस्तो का साथ, जिनको बिगाड़ा भी मैने ही है !!😄
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम तोड़ भी नही सकते, और अकेला छोड़ भी नही सकते, अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा, और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है न जाने किस उम्मीद पे यह दिल ठहरा है तेरी चाहतों की कसम, ए दोस्त अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है
हम दोनों की दोस्ती चलेगी सालों साल, एक दिन हमारी दोस्ती सबके सामने बनेगी मिसाल।
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं, चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना, हम तो है एक दम खरा सोना, चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना।
मेरे शब्दों को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों, कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे!🤣
चिंगारी अंगार से कम नहीं होतीसादगी श्रृंगार से कम नहीं होतीये तो सिर्फ सोच का फर्क है यारोवरना दोस्ती प्यार से कम नहीं होती
ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा..!!
पहले मेरी जिंदगी थी बहुत ही खराब, मेरी दोस्त के आने से जिंदगी बन गई लाजबाव।
जिंदगी में हमेशा से ही हमें गम ही गम मिलें, तुम दोस्त बन गई हमारी तो जिंदगी में अब गम कम मिलें।
मोहब्बत और दोस्ती ये दो चीज़ें हर तूफान का मुकाबला कर सकती हैं मगर एक चीज़ इन दोनों को टुकड़े टुकड़े कर सकती है वो है गलत फहमी
लडकी के चक्कर में मत भूल यारी, जब लात मारेगी लडकी तब याद आयेगी हमारी !!😍
बस साथ चलते रहना दोस्त, कुछ ज्यादा ही लंबी है ज़िन्दगी, अकेले सही न जाएगी।
दोस्त बेशक एक हो मगर ऐसा हो जो अल्फ़ाज़ से ज़यादह खामोशी समझे..!
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हु तो तेरी-मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं
दरवाजे पर लिखा थाकोई मेरे पास मत आना आज मैं बहुत दुखी हूँसच्चा दोस्त भीतर आयाऔर बोला मुझे पढ़ना नहीं आता दोस्त
चाय में शक्कर नहीं तो पीने में क्या मजाऔर Life में Friends नहींतो जीने में क्या मजा
वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे, ना दोस्ती का मतलब पता था और ना मतलब की दोस्ती थी !!😍
दोस्ती शुद्धतम प्रेम हैये प्रेम का सर्वोच्च रूप हैजहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाताकोई शर्त नहीं होतीजहां बस देने में आनंद आता है
ना साथी है कोई ना हमसफ़र है कोईना हम किसी के ना हमारा है कोईपर आपको देखकर कह सकते हैकी दोस्त तो हमारा भी है कोई
बड़ी ही किस्मत हमने पाई, मुझसे मिलने मेरी दोस्त आई।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
ये मेरी दोस्त हम तुम्हें फरियाद करते है, हर बात में ही तुझे याद करते है।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्तमजा तो तब हैजब वक्त बदल जाये और यार ना बदले
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ, लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!
आंखे जो पढ़ ले उसी को दोस्त मानना साहेबवरना चेहरा तो हमारा रोज दुश्मन भी देखते हैं
कब भुलाये जाते हैं दोस्त जुदा होकर भी वसी दिल टूट तो जाता है, रहता फिर भी सीने मे
दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा खामोशियों को समझे।
कोन कहता है कि यारी बर्बाद करती हैअरे ओ यारोकोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है