Book Shayari In Hindi : किताबों सी हो गई है जिंदगी मेरी, पढ़ हर कोई रहा है, जिन्दगी मेरी. पढ़ने का शौक़ीन वो, उसे शोर पसंद नहीं, किताबों के सिवाय उसे कोई और पसंद नहीं.
अब छोड़ो वफाओ के किस्से ये तो न जाने कितनो का रोना है,पहले कोन था साथ हमारे और अब कोन अपना होना है।
ज़िंदगी चाहे जितने पल की मिले बसएक दुआ है सारी तुम्हारे साथ ही मिले
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिले, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिले. – अहमद फ़राज़
आओ हम सब पहन ले आईने सारे देखेंगे अपना ही चेहरा सारे हसीन लगेंगे यहां
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !
नहीं करता मैं तेरी ज़िक्र किसी तीसरे से तेरे बारे में बात सिर्फ़ ख़ुदा से होती है ।।
ना दिल्ली वाली दिल दे रही है,ना पटना वाली पट रही है,उत्तराखंड वाली ने भीउत्तर देना बंद कर दिया है…
❤️मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद, तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब 🌹हो जाएं❤️
उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नहीतेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही।
कौन तुम्हारे पास से उठ कर घर जाता है तुम जिसको छू लेती हो वो मर जाता है
एक तू और एक तेरी मोहब्बत, इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
जहां में ढूंढ रहे हो तो इसे भूल कहोफूल से लोग किताबों में मिला करते हैं।
जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं, तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं, और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है, जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।
जरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ,बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।
मुझको पढ़ पाना हरकिसी के लिए मुमकिन नहीं,मै वो किताब हूँजिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।
हमेशा ऐसी चीज पढ़िए जिसे पढ़ते वक़्त’ यदि आप मर भी जाएं तो लोग आपको अच्छा समझें.
होले होले कोई याद आया करता है,कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
सेहमा सेहमा डरा सा रहता हैजाने क्यों जी भरा सा रहता है।
पहले लोग मरते थे औरआत्मा भटकती थीअब आत्मा ही मर गई हैऔर लोग भटक रहे हैं
जो एक लफ़्ज़ की ख़ुशबू न रख सका महफूज़मैं उस के हाथ में पूरी किताब क्या देताअश्कों में पिरो के उस की यादेंपानी पे किताब लिख रहा हूँ
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं!
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।
बहोत खास है वोमेरी बातों से ही मेरा हाल जान लेती हैं
खुदकुशी हराम है साहब, मेरी मानो तो इश्क़ कर लो
हर पल तुम्हारी याद आती है ! किसी पल तुम भी आओ न !
आजकल लड़कियाँ पढ़ाई छोड़कर रील्सइसलिए बनाती हैं क्योंकि उन्हें पता हैदुनिया मे कोई न कोई चूतिया उनके लिएडॉक्टर या इंजीनियर बन ही रहा होगा
उम्र कैद सी लगती है जिंदगी, जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।
और बताओतुम जिंदगी के मजे ले रहे होया जिंदगी तुम्हारे मजे ले रही हैं।
तेरी यादें अब उस बंदकिताब में रखे सूखे फूल सी है,जो न फेंक सकता हूँआर न सम्भाल कर रख सकता हूँ।
“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती हैमाँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”
हर एक मेरा दोस्त नहीं हो सकता हैं,और मेरे दोस्त जैसा कोई ओर हो नही सकता..Har ek mera dost nhi ho sakta hain,Aur mere dost jaisa koi aur ho nhi sakta…
रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं, जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।
यदि आप सिर्फ वही किताबें पढ़ते हैं जो बाकी सभी पढ़ रहे हैं तो आप वही सोच पायेंगे जो बाकी सभी सोच रहे हैं.
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ थाफर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
मैं कल रेस्टोरेंट में खाना खानेगया एक लड़की आई और हस कर बोली आप सिंगल होमैंने भी हस कर कहा जी हा इतना कहतेही वो सामने वाली कुर्सी लेकरचली गई
पुस्तकें मन के लिए साबुन का कार्य करती हैं।
कोशिश करूंगा मैं भी तुम्हें भुलाने की, अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !
बुजुर्ग कहते हैंगर्मियों में प्याज खाने सेलू नहीं लगतीलेकिन उन्हें कौन समझाएप्याज खानेके बाद गर्लफ्रेंड मुंह नहींलगती।
वक़्त मिले तो प्यारकी किताब पढ़ लेना,हर प्यार करने वाले कीकहानी अधूरी होती है।
बहुत ध्यान से लगा था मैं लैपटॉप पर,पगली ने आ के बिच में एक किस दे दिया !!
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा, बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !
उस वक्त मेरे आंखे भर आईजब मेरे नेएक ही झटके में अपनी गर्लफ्रेंड से बोलकर,666 वाला रिचार्ज करवा लिया
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
किताब-ए-दिल का कोईभी पन्ना सादा नहीं होतानिगाह उस को भी पढ़ लेती हैजो लिखा नही होता..
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता ,जो अपना होता है वो रोने ही कहां देता है।।
दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..! क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
दोस्त, हम भी खुली किताब थे,मगर अफ़सोस अनपढ़ के हाथ में थे।
मेरी तो रातो की नींद ले गया,वो तेरा ख़ामोशी से चले जाना ना जाने क्या क्या कहे गया.
तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में, अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।
बेवजह दोस्ती दोस्ती होती हैं,वजह होता तो साजिश होता…Bewajah dosti dosti hoti hain,Wajah hota toh saajish hota…
किसी ने सही ही कहा हैइंसान तीन ही अच्छे होते हैंएक जो मर गया हो, दूसरा वो जोपैदा नहीं हुआ और तीसरा वो जिसेहम जानते नहीं
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैकभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरताKabhi jindagi ek pal me gujar jaati hai Kabhi jindagi ka ek pal nhi gujarta
एक अच्छी किताब पढने का पता तब चलता हैं, जब आखिरी पन्ना पलटते हुए आपको लगे की आपने एक दोस्त को खो दिया।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
पढ़ने का शौक़ीन वो, उसे शोर पसंद नहीं, किताबों के सिवाय उसे कोई और पसंद नहीं.
तुम किताब ए इश्क़ तो बनो, पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे।
खुद की कीमत गिर जाती हैकिसी को कीमती बनाने की चाह में!Khud ki kimat gir jati haiKisi ko kimti bnane kiChah me!
किस्मत की किताबतो खूब लिखी थी खुदा ने,बस वही पन्ना गम थाजिसमें इश्क़ का जिक्र था।
बरसात की धुन सुनकरबहक मत जाना बेटा!यहां बिजली चमकी लिपट गए हम नहीं,निपट गए हम होता है.
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस, वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
कसम खाने से कोई मरता तो दुनिया केआधे बाबू कब के निपट गए होते,बाबू तुम्हारी कसम मौसी से बात कर रहीथी,
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
देखो Successfull इंसान वही है,जिसके पास घरवाली बाहरवालीऔर इंस्टाग्राम वाली तीनों है बाकीसब मोहमाया है।
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के, साथ मत खेलो क्योंकि जब दिल टूटता है, तो लोग टूट जाते हैं !!💔
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
कैसे उसने ये सबकुछ मुझसे छुपकर बदला चेहरा बदला, रस्ता बदला, बाद में घर बदला मैं उसके बारे में ये कहता था लोगों से मेरा नाम बदल देना वो शख्स अगर बदला
एक अच्छी पुस्तक मे जो सबसे उत्तम होता है वह पंक्तियों के बीच (गूढ अर्थ) छिपा होता है.
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरीकी दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे
मैं भी सिंगल हँ पर पता नहींये प्यार वाले स्टेटस मेरेदिमाग में आते कहा से है।