913+ Book Shayari In Hindi | Kitab Shayari in Hindi

Book Shayari In Hindi , Kitab Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: September 20, 2023

Book Shayari In Hindi : किताबों सी हो गई है जिंदगी मेरी, पढ़ हर कोई रहा है, जिन्दगी मेरी. पढ़ने का शौक़ीन वो, उसे शोर पसंद नहीं, किताबों के सिवाय उसे कोई और पसंद नहीं.

यकीन ना हो तो पूछलो मेरे कमरे की दीवारों से,अपनी किताबों से मैं बस तेरा ही जिक्र करता हूँ.

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

कर्म के पास न कागज हैऔर न किताबलेकिन फिर भी रखता हैसारे जग का हिसाब ।

हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना,न कोई हमसे कभी सवाल रखना,अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की,बस हमेशा मुस्कुराना और अपना ख्याल रखना।

हजारों चेहरों में,एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।वरना ना तो चाहत की कमी थी,और ना ही चाहने वालो की।

मुहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए मोहब्बत कफन है जो पहन कर उतारा नहीं जाता।।

गाने सुनकर सोना और तानेसुनकर उठनावाह क्या मस्त झंड जिंदगीहै ना मेरी

इस वतन के रखवाले हैं हमशेर ए जिगर वाले हैं हममौत से हम नहीं डरतेमौत को बाँहों में पाले हैं हम

जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,जो सबको मिले वो है गम,जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।😝😝😎😎😂😂

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगामगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

हिफाजत इश्क़ के तस्वीरों की कुछ पुरानी किताबों ने की थी, और रद्दी वाला इनके भाव लगा रहा था.किताब शायरी

वैसे बताना तो नहीं चाहिएपर तुम सब अपने गैंग के होइसलिए बता रहे हैंमुर्गा सस्ता हो गया है, दबा कर खाओ.

जो पढ़ा हैउसे जीना ही नहीं है मुमकिनज़िंदगी को मैंकिताबों से अलग रखता हूँ

होठ चूमने वालो के चक्कर मेंमाथा चूमने वालों को खो मत देना

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,उससे ज्यादा ‘Perfect’आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

ज़िन्दगी का हर पल कुछ ऐसा रहे की मर कर भी अमर रहे।

इश्क की किताब का ऊसूल है जनाब, मुड़ कर देखोगे… तो मोहब्बत मानी जायेगीKitab Shayari

तेरी सादगी पर हम यूँ चार चाँद लगा देंगेतुम पहनना साड़ी, हम तेरी माँग में सिंदूर सजा देंगे

मांगी थी मैंने दुआ रब से,देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहाबस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे।😝😝😝😂😂🤣🤣

कुछ पन्ने क्या फटेज़िन्दगी की किताब के,ज़माने ने समझाहमारा दौर ही ख़त्म हो गया

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

वह जो सूरत पर सबकी हंसते है,उनको तोहफे में एक आईना दीजिए Vah Jo Surat per Sabki Hanste Hain unko tohfe me ek  aaina dijiye

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.

ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम, की मुझे जीने के लिए सांसों की नही तेरी ज़रुरत है।

अगर बात करने से प्यार होता तोआज कस्टमर केयर् वालीतुम्हारी भाभी होती.!

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

शक्ल के हिसाब से DPलगाया करो कन्याओं,धोखा हो जाता है,DP रवीना टंडन की और शक्लरानू मंडल जैसी..हे

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आंसू पूरी किताब है. – अज्ञात

दुश्मनी में भी दोस्ती का सिला रहने दिया उसके सारे खत जलाये बस पता रहने दिया

तेरे जाने  से तो कुछ बदला नहीं, रात भी आयी थी और चाँद भी था , हाँ मगर नींद नहीं।

~ नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलो में खालिश है निकालो इसे,न तेरा न मेरा न इसका न उसका,ये सबका वतन है संभालों इसे।

एक छोटा बच्चादुकानदार से:- अंकल गोरा होने की क्रीम है क्या..?दुकानदार:-हां है..! :बच्चा:- तो साले लगाते क्यों नही.. रोज डर जाता हुं..!

किताबों में ज्ञान रुपी वह खज़ाना है जिससे आप अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. –

सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

प्यार के बारे तो पता नहीं,मगर एक दोस्त हैं,जो हर वक़्त साथ देता हैं..Pyaar ke bare toh pata nahi,Lekin ek dost hain,Jo har waqt sath deta hain..

ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम, की मुझे जीने के लिए सांसों की नही तेरी ज़रुरत है।

वो जिस ने देखा नहींइश्क़ का कभी मकतबमैं उस के हाथ मेंदिल की किताब क्या देता

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है,इस जहान में केवल माँ ही है, जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है” मेरी माँ ”

भले ही मुझसे 10 किलो की बोरी लेकरनहीं भागा जा सकतालेकिन पॉवर इतना है कि40 किलो की फलनिया लेकर भाग सकता हूं.

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना, तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

कब आ रहे हो मुलाकात के लिए मैंने चांद टोका है एक रात के लिए

वो कहतीथी गौर करो मेरेइश्क परमैंने इतना गौर कियाकि उसकी4-5 सेटिंग का भी पताचल गया।

इस जीवन में हमेशा एक ऐसा दोस्त होना चाहिए,जिसका कोई दोस्त न हो…Iss jeevan mein hamesha ek aisa dost hona chahiye,Jiska koi dost na ho…

सामने जब उनके जाता हूँ,किताब सा बन जाता हूँ,बातें तो बहुत है कहने कोमगर खामोश रह जाता हूँ.

बात तो सिर्फ जज्बातों की हैवर्ना मोहब्बत तो सात फेरो केबाद भी नहीं होती

जो व्यक्ति किताबों के महत्व को समझता हैं, वह उनको पढ़ने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है।

एक सो सोलह चाँद की रातें ,एक तुम्हारे कंधे का तिल। गीली मेहँदी की खुश्बू झूठ मूठ के वादे,सब याद करादो, सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो।।

किताब -ए-दिल का कोई भी पन्ना सादा नहीं होता,निगाह उस को भी पढ़ लेती है, जो लिखा नहीं होता.

बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पलजब जब सोचता हूँ तेरे साथ अपना आने वाला कल

बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,तभी वो हमसे किनारा कर गये।

दिल की गहराइयों से आवाज़ आती है,तेरी यादें हर पल सताती हैं,दर्द इतना है कि जीने का मन नहीं करता,मेरे दिल को तुझसे बिछड़नेका गम हमेशा रहता हैं.

किधर से बर्क़ चमकती हैदेखें ऐ वाइज़,मैं अपना जाम उठाता हूँतू किताब उठा।

एक पुस्तक, एक पेन, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते है.

प्रोफाइल पिक पर फिदाहोने वाले अक्सर विडियो कॉल पर जुदाहो जाते है

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही,मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखोज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो

इतिहास गवाह है जनाब,खूबसूरत गर्लफ्रेंड हमेशा चुतियोको ही मिलती हैं.!

भारत में सबसे बड़ा अंधविश्वास,लड़के की शादी करवा दो वो सुधर जाएगा..!!

एक  सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी,फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है ।।

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है, मोहब्बत आज भी तुमसे बेइंतहा बेहिसाब है।

ਜਿਸ ਦੇ ਬਗੈਰ ਮਰਨਾ ਔਖਾ ਹੈ,ਉਹ ਬੰਦਾ ਸੁਪਨੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਆਉਣਾ ਬੰਦ ਹੋ ਗਿਆ।

किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत लिखते हो यार,मैंने कहा खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा करते है.

माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।

जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा हैवो देश हमारा है, वो देश हमारा है

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

है नहीं जो दिखाई देता है आईने पर छपा हुआ चेहरा तजुर्मा आईने का ठीक नहीं

शादीशुदासे प्यार हो जाएतोउसका हाथमांगने कहां जाएं मायकेया ससुराल

Recent Posts