Bollywood Shayari In Hindi : उफ़ यह संग -ऐ -मर्मर सा तराशा हुआ शफाफ बदन,देखने वाले तुझे ताज महल कहते है..!! खुद को मसरूफ समझते हो जरा एक बात भी सुन लो,जिस दिन हम हुए मसरूफ तुम्हें सिकवा बहुत होगा..!!
कुछ ऐसे हादसे भी ज़िन्दगी में होते है इन्सान बच तो जाता है पर जिंदा नही रहता
खून में उबालीआज भी खानदानी हैदुनिया मेरे शोक की नहींमेरे एटीट्यूड की दीवानी है।
अकेलेपन को पिघला कर उसमें व्यस्त रहता हूँ, इन्सान हूँ मुरझा कर भी मस्त रहता हूँ!!
दुनिया खामोशी भी सुनती हैं, लेकिन पहले दुशमनो को अपनी भाईगिरी दिखानी पड़ती हैं।
हो सके तो दोस्ती कर लेना,पर दिल किसी से कभी न लगाना..Ho sake toh dosti kar lena,Par dil kisi se kabhi na lagana…
दर्द सहते सहते,लोग हँसना नहीं,रोना भी छोड़ देते हैं..Dard sahte sahte,Log hasna nahi,Rona bhi chod dete hain…
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा, इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है
एक तरफ़ा प्यार एक तरफ़ा प्यार की ताक़त ही कुछ और होती है वो रिश्तों की तरह दो लोगो में नहीं बंटती सिर्फ मेरा हक़ है इस पर सिर्फ मेरा
ढाया है खुदा ने जुल्म हम दोनों पर, तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क देकर !
वो आग ही क्या जो लग के बढ़े नहीं,वो नशा ही क्या जो सर पे चढ़े ही नहीं,नहीं बनता तब तक कोई सच्चा आशिक़,जब तक इश्क़ में उसकों दो चार पड़े नहीं…
❤️जहाँ Care मिलती है ना वहाँ Love हो ही जाता है….❤️
सब अपने से लगते हैं, मगर बातों से।
दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा बस याद रहे की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही!!
मेरे हालातों को देखकर ही सही,मगर आप हमेशा हस्ते रहा कीजिए..Mere Halato ko dekhkar hi sahi,Magar aap hamesha haste raha kijiye..
जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए औरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते है।
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नही तू तो उसे मिले गी जिसको तेरी परवाह नही
लोग मजाक बनाते रह गएं तेरे भाई ने माहौल बना दिया!!!
मुफ्त में नही सीखा उदासी मे मुस्कुराने का हुनर, इसके बदले ज़िन्दगी की हर खुशी तबाह की है
एक पल में जो आकर गुजर जाये,ये हवा का वो झोका है और कुछ नहीं,प्यार कहती है दुनिया जिसे,एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं..!!
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,इसीलिए मेरा भारत महान है
बैठी हैं होंठो को सीकर पछतायेंगी आप,इश्क़ अक्सर जाग उठता है ऐसी ख़ामोशी के बाद.
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है, यदि एक बार गलती से भी आदत पड़ गई तो, बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हो जाता है।
हूँ मैं परवाना मगर कोई शम्मा तो हो,रात तो हो, जान देने को हूँ हाज़िरपर कोई बात तो हो
मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,जिंदगी तो ऐसे भी हमसे नाराज रहती हैं…Muskurana hamari majboori hain,Zindagi toh aisi bhi hamse naraj rahti hain..
मोहब्बत अपनी अब क्या बताए तुमको,जिसने दर्द दिया उसी का इंतेज़ार है,जो कभी था ही नहीं हमारा,उसी काफिर से आज तक प्यार है..!!
राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्याआगे आगे देखिए होता है क्यामीर तक़ी मीर
जब रहना है तनहा तो रोना कैसा, जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा
भूल करके अगर हमसे कोई भूल हुई हो,तो भूल समझकर भुला देना,लेकिन भूलना सिर्फ भूल को,गलती से भी हमें न भुला देना…
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेनाएक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेनानज़र ना आऊं हकीकत में अगरमुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं, हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
आगर खौफ बनाओतो फिर मेरे जैसावरना डराना तोकुत्ते भी जाते हैं।
❝ खुदा हुमको आईसी खुदाई ना दे …के अपने सिवाह और कुछ दिखाई ना दे ❞
दर्द से आँखे चार कर लेंगे, हम भी इम्तिहान दे देंगे, तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे।
❝ उन्हें लागता है के हमां आदत है मुस्कूरणे की,वो बेवाफा ये भी ना जाणे ये अदा है गम चुपने की. ❞
बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..Behtar hain un rishto ka tut jana,Jis rishte ki wajah se aap tut rahe hain..
कभी उतरोगे मेरे दिल में, तो मोहब्बत सिख जाओगे
तूफान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती हैं, और घमंड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती है।
खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए, दुसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर होता है।
पानी से प्यास नाह भुजी तो मैखाने की तरफ चल निकला.सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से. पर खुदा भी तेरा आशिक निकला.
मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी, उसे तो तरस आया था मुझ पर
तेरे हुस्न का दीवाना तो हर कोई होगा, लेकिन मेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं होगी !
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान परभारत का ही नाम होगा सबकी जुबान परले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान परकोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
अपने होने का एहसास हमें तुम्हारे पास होने से हुआ,वरना हम तो यूं ही नजरअंदाज किए जाते थे..!!
मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई और याद रखना घायल तू भी होगा…
यूं नज़र से बात की , और दिल चुरा गए हम तो समझे थे बुत ,आप तो धड़कन सुना गए
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती हैबड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदाअल्लामा इक़बाल
ऐसा लगा ख़ुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ,लिया नाम हमारा उन्होंने कुछ ऐसी अदा के साथ..!!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो!
मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें!!
वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा..
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।
❝ मेरे दिल, जिगर, लिवर में हो तुम …वक़्त बेवक़्त आए वो फीवर हो तुम …अब तो मेरी लाइफ में फॉरेवर हो तुम ❞
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवाराहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवाफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
रात गयी तो तारे चले गऐ,गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,हम जीत सकते थे कई बाज़िया,बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
जंगल में जब शेर चैनकी नींद सोता हैतब कुत्तो को गलत फ़हमीहो जाती है किजंगल पर बस अपना ही राज है।
हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है,लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है..!!
काँच जैसे होते है हम जैसे तनहा लोग कभी टूट जाते है कभी तोड़ दिए जाते है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैदेखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में हैबिस्मिल अज़ीमाबादी
तू बदनाम ना हो जाएइसलिए मैं जी रहा हूंवरना मरने का इरदारोज़ होता है मेरा।
इन में खतरा है डूब जाने का, झांकिये मत जनाब आँखों में
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
याद सब रखता हु बस याद नहीं दिलाता किसी को
माफ़ी मांगे से कोई छोटा बड़ा नहीं होता,और जो माफ़ कर देता है उसका दिल बहुत बड़ा होता है..!!
❝ जो हॅशर हुआ है लाखों का, अपना भी वो अंजाम सही हम पे तो कही इल्ज़ाम लगे, तुझपर भी कोई इल्ज़ाम सही ❞
हर बार माफ़ी मांगता हूँ तो ये मत समझना की ग़लती मेरी है..बस तुझसे जुदा होंने से डर लगता हैं”
जब किसी से कोई गिला रखना सामने अपने आईना रखना।
जिंदगी में अगर कुछ करना है तो लड़की के होटों पे नहीं कागज के नोटो पे ध्यान दो
जो न देते थे जवाब उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो मेरे नीम पे आम आने लगे..