Bollywood Shayari In Hindi : उफ़ यह संग -ऐ -मर्मर सा तराशा हुआ शफाफ बदन,देखने वाले तुझे ताज महल कहते है..!! खुद को मसरूफ समझते हो जरा एक बात भी सुन लो,जिस दिन हम हुए मसरूफ तुम्हें सिकवा बहुत होगा..!!
मिलते है बहुत लोग जुबान को समझने वाले,काश कोई मिले जो धड़कनों को समझे वाला..!!
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है!!
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद हैहम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद हैहसरत मोहानी
कहा से लाऊ रोज एक नया दिल तोड़ने वालो ने मजाक बना रखा है।
किसी ने खूब कहा हैं,मोहब्बत नहीं जनाब,यादे रुलाती हैं..Kisi ne khoob kaha hain,Mohabbat nahi janab,Yaade rulaati hain…
आसमान में तारे चमक रहे हैं और बादल बरस रहे हैं, तेरी क्या औकात मेरे तो दुश्मन भी पैर पकड़ने को तरस रहे है।
भाँप ही लेंगे इशारा सर-ए-महफ़िल जो कियाताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैंलाला माधव राम जौहर
“मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में… वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में”
ऐसा लगा ख़ुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ,लिया नाम हमारा उन्होंने कुछ ऐसी अदा के साथ.
ना जागते हुए ख्वाब देखा करोंना चाहों उससे जिसे पा न सकोंप्यार कहाँ किसी का पूरा होता हैं,प्यार का पहला अक्षर अधूरा होता हैं…
“तुम्हें कोई और देखें, तो जलता है दिल !!”
“तुमसे कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है, तुम जान हो मेरी तुम्हें मालुम नहीं है !!”
“भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें, वो दिन जिन्दगी का आखरी दिन होगा !!”
“आँख एसी लडी जो तेरी आँख से, चोट दिल पे जो खाई मजा आ गया !!”