Bollywood Shayari In Hindi : उफ़ यह संग -ऐ -मर्मर सा तराशा हुआ शफाफ बदन,देखने वाले तुझे ताज महल कहते है..!! खुद को मसरूफ समझते हो जरा एक बात भी सुन लो,जिस दिन हम हुए मसरूफ तुम्हें सिकवा बहुत होगा..!!
जितना मुझे बदनामकरना है करोमेरे चाहने वालेमेरा नाम कागज़पर नहीं अपनेदिल पर लिखते हैं।
मिले जो आसानी सेउसकी ख़्वाइश किसको हैहमें तो वो चाहिए जोक़िस्मत में है ही नहीं।
सुब्ह होती है शाम होती हैउम्र यूँही तमाम होती हैमुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम
वहा पर न तो दवा काम आती है न तो दुआ, जहाँ रौब भी मेरा होता है और राज भी मेरा होता है।
फलक के तीर का क्या देख निशाना था, उधर थी बिजली इधर मेरा आशियाना था, पहुँच रही थी किनारे पे कश्ती-ए-उम्मीद, उस ही वक्त इस तूफ़ान को भी आना था।
सारा रोला ख़्वाइशों का हैना किसी को कम चाहिएना किसी को गम चाहिए।
ये तो मुझपर अत्याचारहो गयाबेवजह ही मुझे तुझसे प्यारहो गया।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।
जब दर्द खुद को ही सहना हैं,फिर औरों को बताना क्या…Jab dard khud ko hi sahna hain,Toh auro ko bataana kya…
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है, ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है, दिल की बातों को होठों से नहीं कहते, ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
❝ पहले तो अपनी दिल की रज़ा जान जाइए …फिर जो निगाह-ए-यार कहे मान जाइए …कुछ कह रही है आपके सीने की धड़कने …मेरी सुनिए तो दिल का कहा मान जाइए ❞
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।
जाने वालों को रस्ता दिया करो… वास्ता दोगे तो सर पे चढेंगे…
दीवाने है आपके इस बात से इंकार नहीं,कैसे कहें कि हमें आपसे प्यार नही,कुछ तोह कसूर है आपकी अदाओं काअकेले हम ही गुनेहगार नहीं…
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं,जो कहते थे बस हम तुम्हारे हैं…Mohabbat mein hum unhe haare hain,Jo kahte the bas hum tumhare hain…
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के,नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न-ए-यार के,लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के।
एक पल में जो आकर गुजर जाए,यह हवा का वह झोका है और कुछ नहीं,प्यार कहती है दुनिया जिसे,एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं..!!
जितनी दिखानी है उतनीअकड़ दिखातु मेरा कुछ नहींबिगाड़ पाएगा।
हार की परवाह करता, तो मैं जीतना छोड़ देता, लेकिन जीत मेरी जिद है, और जिद का मैं बादशाह हूँ।
ज़ख़्म वही है जो छिपा दिया जाए जो बता दिया जाए उसे तमाशा कहते है
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,इश्क नही किया तो करके देखना,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
क्यो हम भरोसाकरे गैरो परजब चलना ही है हमेंअपने पैरो पर।
लोग सीने मैं क़ैद रखते हैं, हमने सर पर चढ़ा लिया दिल को
कुछ पल लग के गले उसके,सदियों का सुकून मिलता है.
जो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम हैअपने खूं से जिस जमीं को सींचाउन बहादुरों को सलाम है
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दोन जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाएबशीर बद्र
बड़ी जीत का बड़ा शोर होगा तुम्हारा सिर्फ वक़्त है, हमारा दौर होगा…
मुझ जैसे बुरे लोगो मेंएक खूबी हैमुसिबत में हम भी कामआ जाते हैं।
तू मेरे पाँव के जूते जैसा ही है बस फर्क इतना ही हैं कि मेरे पैरों को #BRANDED जूतें ही पहनने का शोक है।
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगाजैसे हर अमावस में चांद मांगारूठ गया वो खुदा भी हमसेजब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ, मेरी नजरों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो !
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
रोने दे तू आज हमको, तू आंखें सुजाने दे,बाहो में ले ले और खुद को भीग जाने दे,है जो देखने में क़ैद दरिया वो छूट जाएगा,है इतना दर्द का तेरा दाम भी जाएगा।
आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी होतो अपना कद और ऊँचा कर लें,हुस्न वालों से कहो कि अगर इश्क देखना होतो हमसे आकर मिलें…
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि, दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए।
अगर तुम खेल खेलनाजानते होतो मैं खेल बदलनाजानता हू।
तेरी नफरत में वो दम कहा,जो मेरी चाहत को कम करदे..Teri Nafrat mein wo dum kaha,Jo meri chahat ko kam karde..
ख़ामोशी के पीछे छुपे हैं कई दर्द के अफ़साने,तू तो बस मेरे आंखों में पढ़ सकती है उन्हें।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
पुरा शहर कापता हैफोटो लगी है थाने में शेर जैसा जिगरा चाहिएमुझे हाथ लगाने में।
माना की अभी मैं कुछ नहीं हूंमगर जिस दिन मशहूर हुआ तबहमसे कोई रिश्ता मत निकाल लेना।
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए, तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
❝ कश्मीर ना कोई ले सकता है और कश्मीर ना कोई दे सकता है …कश्मीर में बस टीन दिन और दो रात का हनिमून पॅकेज हो सकता है ❞
घमंडी नहीं हूँ पर आपका व्यवहार बताएगा आपसे कितनी बात करनी है।
ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ खुश रहना है तो पैसा कमाओ
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
यह तेरा हुस्न और ये अदाएं तेरी, मार जाते हैं इन्हें देख मुहल्ले के सारे आशिक, उतर आते है ।
दिल से हमे भुलाओगे कैसे,हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,ख़ुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे..!!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से.. हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।
❤️मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है *जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.❤️
कभी जो दिल परेशान होता है तो,उनका ख्याल साथ रहता है,उनको भुलाने की कोशिश करूँ भी तो कैसे,कोई दिल मे बहुत खास रहता है..!!
बुराई ढूंढने का इतना ही शौक है, तो शुरुवात खुद से करें।
तकलीफ उन्हें बताओ,जो उन्हें समझने के काबिल हो…Takleef unhe batao,Jo unhe samajhne ke kabil ho..
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है,मैं हूँ, तुम हो और कुछ की ज़रुरत क्या है..!!
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख्तो ताज का मोहताज मै अपने हुनर और हँसी से लोगो के दिलो में राज करता हूँ।
करीब रहने से नाम बदनाम है, इसलिए अब दूर से ही सलाम है।
बिना आवाज किए रोना रोने से ज्यादा दर्द देता है
खुद को मसरूफ समझते हो जरा एक बात भी सुन लो,जिस दिन हम हुए मसरूफ तुम्हें सिकवा बहुत होगा..!!
अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में मेरे हमदम, अलफाज कम पड़ जाते है तेरी मासूमियत देखकर !
एक तरफा प्यार की ताकत हीकुछ और होती है,और रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नही बंटती,इसमे सिर्फ मेरा हक है।।
धोखा भी वही ही देते है जो खुद धोखे से पैदा होते है
क्या हाल हो गया है जिंदगी काअपनो को कोई परवाह नहीं औरअजनबी मेरा हाल पुछते हैं।
मोहब्बत तो जीने का नाम है,मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
अक्सर खूबसूरत चेहरे दगा बड़े सलीके से देते है
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
एटीट्यूड दिखना तो बच्चो काकाम हैहम तो लोगो को उनकी औकातदिखाते हैं।
एक तेरी खुशी के खातिर मैंने खुद को बहुत रुलाया है