1584+ Biwi Shayari In Hindi | पत्नी के लिए दिल को छूने वाली शायरी

Biwi Shayari In Hindi , पत्नी के लिए दिल को छूने वाली शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: September 12, 2024

Biwi Shayari In Hindi : तुम से ही डरते है,लेकिन तुम पर ही मरते है,तुम से ही है जिंदगी हमारी,तुम ही हो हमें जान सी प्यारी। सिर्फ दीदार से ही तुम्हारेएक अलग नशा सा चढ़ जाता हैंदिल सुनता ही नही मेरीबस तुम्हे देखना चाहता है।

कहते हे की औरत की उम्र और पुरुष की कमाई कभी नहीं पूछनी चाहिए,उसका कारण यही हे की औरत कभी अपने लिए नहीं जीती,और पुरुष कभी अपने लिए नहीं कमाता.

इश्क वह नहीं होता जो एक तरफा होइश्क वो नहीं होता जो जुबान से बयां होइश्क वह नहीं होता जो आंखों में जताया जाएइश्क वह होता है जो दो से एक कर देता है।

गिरफ्तार हु मैंआपके हुस्न के आगेदुआ करता हूँ रब सेबस वो जबानत न करा दे।

मेरी हर नज़र 😍 में बसी है तू ,मेरी हर 🖊️ क़लम पे लिखी है तू …तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल 💌 मेरी,न लिख सकूँ तो वो ख्याल💭 है तू … ।।

रात के सपने हो गए पूरेदिन के सपनों के लिए करो काम,हो गई है सुबहमेहनत करने से ही मिलेगा मुकाम।Good Morning Sweetheart.

भले ही कुछ भी हो जायेपर शायद ही मैंआपके मासूम चेहरे को भूल पाउँगाजानता हु इंतज़ार लम्बा हैंपर लगता नहीं तुम्हारे बिनाएक और पल दूर रह पाउँगा

कीमत 💰 कुछ नहीं थी बाजार में…कीमत कुछ नहीं थी बाजार में ,उसने बस दाम पूछा और हम 🤑 महंगे हो गए … ।।

मेरे साथ अपना जीवन बिताने के लिए धन्यवाद🙏 आप मेरे लिए बहुत कीमती हैं मेरी प्यारी🤗 पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं🤝

ये DiN बार बार आये🥳 ये DiL बार बार गाये🗣 तू जिए हजारों साल🙌 यही है मेरी आरजू😇

नज़ारा बहुत दूर है,मैं तुम्हें सूरज भी नहीं देखने दूंगा

नही चाहिए सोना चाँदी,नही चाहिए मोतियों के हार,चाहूँ तो बस इतना चाहूँ,मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार.

दिन हो या राततू आती है मेरे सवालों में,हर पल खोया रहता हूं मैंतुझसे मोहब्बत के ख्यालों में।Good Morning My Wife!

नसीब😇 और ऊंचे हो तुम्हारे सबका प्यार🤗 यूं ही मिलता रहे तुम्हें दुआ🤲 है रब से हर सफलता मिले तुम्हें जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं🙌

छू गया 🤗 जब कभी ख्याल 💭 तेरा ,दिल ♥️ मेरा देर तक 💓 धड़कता रहा …कल तेरा ज़िक्र 🧐 छिड़ गया घर में 😁 ,और घर देर तक महकता 🌹 रहा .. ।।

प्यार वह नहीं जो हर वक्त बयां किया जाएआंखों में प्यार रख कर भी इजहार हो सकता हैलेकिन जुबान से बयां करके नुमाइश हो जाती है!!

कागज के फूल जीवन भर साथ देने को तैयार था, महक में ही खो गया !!

जब हमें एक दूसरे को छोड़ना पड़ा , तो क्या गलती थी हम

अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो इंतजार करना सीखिए, भगवान दिल से भेज सकते हैं तो जिंदगी में भी भेजेंगे !

ज़िंदगी में ख़्वाहिश बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो !

जाती नही आँखों से सूरत आपकी ,जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी ….महसूस ये होता हैं जीने के लिए ,पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी … ।।

मजा आता 😁 अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना 🤗 ,कहीं से तुम 😍 बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते … ।। 😇💐

तेरे गुस्से पे भी आज हमें प्यार आया है !!चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमें धमकाया है !!

हम आपसे कितनी मोहब्बत करते हैंयह तो जमाना जानता है…क्योंकि आज भी लोगअपनी बात मनवाने के लिएआप की कसम दे दिया करते हैं।

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है ,कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है ….तू करीब है तो अपनापन है ,वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है…. ।।

न जाने कौन सा,विटामिन है तुझमे,एक दिन याद न करू तो,कमजोरी सी महसूस होती हे.

आपको सताना अच्छा लगता है, आपको मनाना अच्छा लगता है, हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

बसइतने करीब रहोकिबात न करो तो भीदूर ना लगे।

वो फ़िक्र हमारा बहुत करते है पर गुस्सा करना नहीं छोड़ेंगे,प्यार का यह भी एक नया तरीका है हर बार दिल जरूर तोड़ेंगे।

तेरे चेहरे की हसीं, मेरे दिल का सुकून है।

लाभ की सराहना तभी की जाती है जब हारने का समय हो

जब से मेरी जिंदगी में तुम आई होतेरे आने के बादमुझे हर मुकाम मिला है…ऐसा लगता है कि किस्मत काये नशीला जाम बस मुझ ही को मिला है!!

तू चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता.

मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना ,कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते … ।।

आखो को, आखो से मिलाओ तो जानूहोठो को, हमारे होठो से मिलाओ तो जानू अक्सर कहते हो, करते हो सच्ची मोहब्बतकभी हम रूठे आप मनाओ तो जानू

कमाल की चीज है ये ♥️ मोहब्बत अधूरी हो सकती है 😔 ,पर कभी खत्म 💝 नही हो सकती … ।। 🌹

कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है।

कैसे तुमसे तुम्हारा साथ छोड़ देंगे, कैसे ये सातों जन्मो का बंधन तोड़ देंगे, अगर रुकी किसी दिन तुम्हारी साँसे, तो हम अपनी साँसों को रोक देंगे।

ऐ पागल, अगर मुझसे कभी कोई गलती हो जाए, तो मुझे माफ़ कर देना, क्योंकि मुझ पर तेरा हक़ है.

सुबह-सुबह तेरी याद आई,शिखर पिघल गया, और वसंत बह गया।

मेरे बिना तुझे कोई नहीं मिलेगा जो तुझे प्यार बेशूमार करेगा, तेरे नखरे सहेगा और उफ़ भी न करेगा!!

आप 😍 और आपकी हर बात मेरे लिए 😘 ख़ास है ,यही शायद प्यार ❣️ का पहला एहसास है .. ।। 💝

यह अलग बात है कि मैं किनारे पर खड़ा हूं लेकिन मुझे यह जानने की जरूरत है कि कौन कितने पानी में है

तुम मुझे कभी दिल ♥️ से कभी आँखों 👀से पुकारो ,ये होठों 💋 के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं 😇 … ।। 🌹

जिन्दगी😘 तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,तुम्हारी यादें मेरे दिल  💝 से मिटती नहीं है,तुम बसे हो मेरी आँखों मेंनिगाहों से तेरी तस्वीर हटती नहीं है.😘

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हमजो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हमछोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकरजो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।Good morning 🌄💟.

आँखों में नमी तुझसे होठों पे हंसी तुझसे दिल में धड़कन तुझसे साँसों में साँसे तुझसे

आपके लिए मेरा प्यार सितारों की तरह है, चमकदार और अनंतI love you

बहुत अजीब से हो गये है, ये रिश्ते आजकल के सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं.

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है तू करीब है तो अपनापन है वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है।

मुझे खुद की दो बातें अच्छी लगती हैं एक तुझे प्यार करना और दूसरी तूझे याद करना

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,सब फ़रेब के आईने हैं,हाथों में तेरा हाथ होने से ही,मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैंWish you a very Happy Birthday my Wife

जिन्दगी 😇 में रिश्तें कम बनाइयें ,मगर उन्हें दिल ♥️ से निभाइयें 💐 … ।।

तेरे चेहरे की हंसी लाती हैमेरे होठों पर मुस्कान,सदा खुश रहे तू बसयही दुआ है ईश्वर से मेरी जान।गुड मॉर्निंग वाइफ!!!

करवा चौथ का ये त्यौहार,आये और लाये खुशियाँ हज़ार,यही दुआ है हमारी,आप हर बार मनाये ये त्यौहार.

उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है उसके, पनाह में रहना मेरी चाहत है,उसके साथ, जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है.

बड़ा ही मीठा नशा है उनकीहर बात में,हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है..!!

“🌹💑 पति के साथ पत्नी की भी अर्थी निकल ती है. रह जाता है तो बस उसका शरीरं जिसे दुनिया वाले विधवा का नाम दैते है। 💑🌹”

और जाहिर सी बात है कि, अगर वो इतना प्यार करती हैं, तो उनके पति भी उसी शिद्दत से उनको प्यार करते होंगे। ऐसा होता है पति पत्नी का प्यार।

जो लड़की शादी से पहलेबात बात पर प्यार देती है।शादी के बाद वही लड़कीढंग से खाना तक नहीं देती है।

इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया, खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया।

गुस्सा आएगा तो हर हाल में पीना पड़ेगा,शादी के बाद बीबी के साये में ही जीना पड़ेगा।Shadi Ke Baad Bibi Shayari

आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई, जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई, हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं, गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई।

सच तो ये है रोने से आँखों के रंग के अलावा कुछ नहीं बदलता💔

प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे, पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में, हमने सिवाए प्यार के और कुछ महसूस ही नही किया.

मेरे तड़पते दिल की प्यास हो तुम,मेरी जिंदगी का खूबसूरत एहसास हो तुम ।

बदन की मजबूरी है तो थोडा सासो लेते है😔वरना हमारे दिल को कहाँ नींदआती है?💔

तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ🤲 है हमारीजितने हों चाँद तारे✨ उतनी उम्र हो तुम्हारीहेप्पी बर्थ डे

“🌹💑 रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है, तो पति पत्नी का रिश्ता इतना गहरा क्यूं !!- Adhuri Talash 💑🌹”

तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है, हम नींद में उठ कर चले जाते है, पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें, दीवाना समझ छोड़ जाते है !

मेरी जिंदगी की शुरुआत तुमसे नहीं हुई है पर मेरी एक ख्वाहिश है कि तुम खत्म हो जाओ।

हाथ जोड़कर वो अपना हुक्म ही चलाते हैं,पति तो ही है मान जाएगा, ये जानते है.Pati Patni Shayari

मेरी रात की हर आखिरी ख्याल और, सुबह के पहले सोच हो तुम।Meri Raat ka aakhri khayal aur, subah ke pahle soch Ho Tum.

Recent Posts