1595+ Bimari Shayari In Hindi | 'बीमारी' पर शायराना अल्फ़ाज़

Bimari Shayari In Hindi , 'बीमारी' पर शायराना अल्फ़ाज़
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: September 16, 2024

Bimari Shayari In Hindi : ख्यालों का क्या है, आते है चले जाते है, इलाज तो यादों का होना चाहिए. सारा जहाँ मरीज, मरज भी है ला-इलाज पहचाने कौन दर्द दवा की किसे खबर.

साड़ी में उनकी एक झलकक्या देखी,इन आँखों ने पलक झपकनाही बंद कर दिया..!

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,तुझे पहली दफा देखा और तेरा ही हो गया..❣️🥀

मुझमे कितने राज़ हैं बतलाऊँ क्या बंद एक मुद्दत से हूँ खुल जाऊं क्या, आजज़ी मिन्नत ख़ुशामद इल्तेज़ा और मैं क्या क्या करूँ मर जाऊं क्या..!!

तेरी आदत इस कदर लगी है तारीफ किसी की भी करू ख्याल तेरा ही आता है

“ ऐ दोस्त, शक नकर मेरी हिम्मत पर,मैं ख्वाब बुन लेता हूँटूटे धागों को जोड़कर…!!

मेरे प्यारे मित्र, मेरे लिए तुम्हारा साथ तपती धुप में एक ठंडी छाया जैसा है, तुम साथ हो तो सब कुछ अच्छा लगता है, तो मेरे दोस्त जल्दी से ठीक हो जाओ

जिनकी सेवा करके नर भव से तर जातासब देवो का अंश समेटे है गौ माता

सुना है तुम लेतेहो बदला हर बात का,आजमायेगे कभी तेरे होठों कोचुम कर ! 🙈❤️😍

मोहोब्बत में मोहोब्बत से ज्यादा भरोसा ज़रूरी होता है।

तुम मिल गए लगता है अब, खुशी की तलाश खत्म हो गयी !

मुद्दत के बाद दस्तक हुई,लगता है कोई मतलबी आया होगा।

दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई क्यों देगा,मुफ्त का यहा कफन नहीं मिलता,,तो बिना गम के प्यार कोन देगा।

दिल में एक राज़ जो मैं छुपाये फिरता हूँ, आज भी तुझपे ये दुनिया अपनी लुटाये फिरता हूँ

“ तुम देर से आये तो हमें चिंता हुई,और हम देर से आये तो तुम्हें शक,किस को दिखाए इस दिल के जख्म को,कितना दिया था, हमने तुम्हें हक…!!

लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या!!लिखूं खामोशियां समझते!!नहीं अल्फाज क्या लिखूं!!

बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है।

सावधान रहिए मोहब्बत !!के खेल मे एक गलतफहमी !!और दिल के टुकड़े हजार !!

सफर कुछ खाश नहीं मेरा , मै बीमार रहता हूँ आज कलबस उम्मीद है की ऊपर वाला बचा लेगा मुझे

किस्मत का खेल तो“माँ” के जाने के बाद ही शुरू होता है,क्योंकि जब तक “माँ” की छत्रछाया रहती है,तो उन की दुआओं से तुम्हें आंच नहीं आती।

आंखो से दरिया बह जाती है जब मोहब्बत बेवफा हो जाती है Ankho me dariya bah jati hai jab mohabbat bewafa ho jati hai

अपने जज्बातो की कदर कीजिए !!जनाब सुना है लोग यहां !!अल्फाजो से खेला करते है !!

हर चीज़ का इलाज है,मगर शक/ संदेह का कोई इलाज नहींऔर ये रिश्ते ही नही जिंदगी तक कोहानि पहुंचाता है.

अपनी आगोश मैं एक रोज़ छुपा लो मुझको, ग़म-ऐ-दुनिया से आज बचा लो मुझको, उनको दी है इशारों में इजाज़त मैंने, मांगने से न मिलूँ तो चुरा लो मुझको

अगर किसी की पूजा करनी ही हैतो इतना याद रखनाकि घर से बड़ा कोई मंदिर नहींऔर माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं

मैं बुरा हूँ मुझे पता है,मगर मैं मतलबी नहीं हूँ।

ऐ दिल थोड़ा हिम्मत रख, दोनों मिलकर उसे भुला देंगे

मतलब बङे भारी होते हैं,निकलते ही रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं।

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं, बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !

बीमारी में भीखुद की परवाह से बेपरवाह रहती हैएक माँ ही तो होती हैजो सब कुछ सह कर भीबच्चों का ख्याल रखती है

दुनिया के सारे मंदिर मस्जिद देख लो।माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं मिलेगा।

मेरी पहचान आप हैं,मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।खुशी का हर लम्हा पास होता है, जब पिता साथ होता है।

वो लौट आयी है मनाने को!!शायद आजमा चुकी है जमाने को!!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जानेप्यार के रिवाज़ो को जमाना क्या जानेहोती है तकलीफ लड़की पटाने मेंये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने।

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो !!.लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो !!

जब तुम जिंदगी में आए, तो लगा तलाश !!पूरी हो गई मेरी, मगर आज पता चला !!कितनी गलत थी मैं कि तलाश रह गई !!अधूरी मेरी !!

संसार के हर पिता को उनकेबच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्साहोने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

तुम्हें किसी की कहाँ है परवाह, तुम्हारे वादे का क्या भरोसा, जो पल की कह दो तो कल बना दो, जो कल की कह दो तो साल कर दो.

मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।

कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है।

उन्हें शक है की हमें इश्क़ नहींहमें शक है की वो बीमार नहीं।उन्हें लगता है हम मोहब्बत का नाटक करते हैंहमें लगता है की वो झूठी बीमारी का बहाना बनाते है

अपने शरीर को आप सबसे ज्यादा स्वस्थ तब बना सकते हैं, जब आप ज्यादा चिंता करने का विषय अपने दिमाग से निकाल देंगे।

“ रिश्तों का कत्ल इकछोटी सी शक कर गई,हमारी मोहब्बत अबखामोशी में बदल गई…!!

हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है !!सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है !!आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता !!और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है !!

अगर जिंदगी मेंहाथ थामने वाला कोई मिल जाएतो उंगली पकड़ केचलना सिखाने वाले को भूल मत जाना

अच्छा_मजाक आत्मा का “स्वास्थ्य” है, चिंता उसका विष

इलाज-ए-दर्द-ए-दिल तुम से मसीहा हो नहीं सकता तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता मुज़्तर ख़ैराबादी

एक दुआ मांगते हैं खुदा से, मांगते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से,सेहतमंद हो जाए आप जल्दी से, लबों पर हंसी हो दिलो जान से

“ किस गम में हो किस गम ने मारा है,सब पर करते होशक किसको कहोगे हमारा है….!!

क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं, कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में, लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं

डॉक्टर को तबीयत देखने के लिएथर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिएलेकिन माँ बच्चे की आंखेंऔर सूरत देखकर ही बता देती हैकि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है

“ शक में दिल तोड़ दियाअपने यार काखुद से ही गला घोटदिया अपने प्यार का….!!

भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ के बाद, यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा है।

दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स हैजो अकेली सबके किरदार निभा सकती हैलेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता

जिंदगी में एक माँ ही ऐसी शख्स है।जो बच्चे के बिन कहेसब कुछ समझ जाती हैं।

“हे भगवान”“सभी को मेरे पापा जैसा”“दिल देना”

कुछ तो बदल जाता है साहब इश्क़ के बादसब कुछ ऐसा लगता है जैसे कमाल हो..!

अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं.जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं.. 🥰🥀

तुम्हें अहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,पहले Pyar फिर Aadat और अब Zindagi.

तेरे ख्याल से ही एक रौनकआ जाती है दिल मेंतुम रूबरू आओगे तो नाजाने क्या आलम होगा..!

हर मर्ज का इलाज नहीं है दवाखाने में, कुछ दर्द चले जाते हैं सिर्फ मुस्कुराने से। Get Well Soon

इस नजर ने उस नजर से बात करली, रहे खामोश मगर फिर भी बात करली, जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया, तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!

शोर न कर धड़कन जरा थम जा कुछ पल के लिए बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है !

दिल बहलाने वालेहज़ार मिलेंगे,लेकिन मुझे तो दिल सेचाहने वाला चहिए।

जिस माँ का ख्यालउस की औलाद रखती होउस माँ से ज्यादा खुश किस्मत तोकोई राजमाता भी नहीं होगी।

इस ‘नहीं’ का कोई इलाज नहीं, रोज कहते है आप आज नही.

सिखा दिया है दुनिया ने ये,अपनो पर भी शक करना।वरना मेरी फ़ितरत में तो,गौरो पर भी भरोसा करना था।

अपनी दुनिया मानता था में उनको,पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया।खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे,मतलबी कह कर छोड़ दिया।

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी ! लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !💚🌹

सुबह शाम तुझे याद करते है हम , और क्या बताये की तुमसे कितना प्यार करते है हम

40 डिग्री का तापमानसहन नहीं होताऔर मेहरारु चाहिए हमकोसबसे हॉट..!

हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे!!नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे!!

प्यार मोहब्बत हम क्या जानेहम तो अभी बच्चे हैहमें सिंगल ही रहने दोहम सिंगल ही अछे है।

Recent Posts