Bihari Attitude Shayari In Hindi : बिहारी वो लोग होते है जो ईमानदार है बिहारी का काम ही नहीं उसका मार्किट में नाम चलता है बिहार मेरी मातृभूमि है, इससे मुझे प्यार है बिहार एहसास बनकर मेरे दिल में, धडकता बार बार है
हे मन,तू अब कोई तप कर ले,एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.जय श्री राधे-कृष्णा…
हो सके तो समझना, वरना गलत समझ कर मुझे भूल जाना !
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना जहाँ दो कोड़ी की लोग अपनी हसियत के गुण गाते है
बिहारी लड़का को कोई नहीं दे पायेगा टक्कर,अक्सर बौरा जाता है जब हो इश्क़ का चक्कर।
माना कि मुझमे मीरा सी कोई कशिश नही,गोपी के जैसे रो सकू, वो जज्बात नही,एकबार मेरे साँवरे इस, दिल की भी सुनो,मेरे राधा कृष्णा मुरारी
बदला ना चाही हामरा बस खराब सेअच्छा मे बदल जो तोहरा भलाई ला
मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये..!!
क्या करोगे अब मेरे पास आकर. खो दिया है तुमने, मुझे बार-बार आज़मा कर…
बेवकूफ समझा, गले में देखकर गमछाबिहार से ही आते है सबसे ज्यादा IAS क्या समझा।
आजु हम अपने आप से कुछ कहल चाहत तानी…! बाहर त बहुत छलकनी अब अंदर ही बहल चाहत तानी…!!
एक बार अपने दिल के दरवाज़े तो खोलोअगर कब्ज़ा ना करलु तो कहना
हर आँख का आशु हु कोई मुस्कान नहीं हु मै, यानी में ग़ुरूर हु दरया का, कोई आश्मान नहीं हु में।
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेराबल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को, गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !
जिन कामा पै सरकारी बैन है, बिहारी उन कामा का फैन है ।।
करीब रहने से नाम बदनाम है, इसलिए अब दूर से ही सलाम है।
ये आवाज नहीं बिहारी की दहाड़ है, अकेले भी खड़े सामने हो जाये तो पहाड़ है।
#Kaun कहता 👦है आईना #Jhut नहीं🚩 बोलता,🚩वह सिर्फ @Hoto की 🤑#मुस्कान Dekhta है,#@Dil का #Dard ♐नहीं !!
मत फेंक पत्थर पानी मेंऊ हो केहूँ पीयेलामत रह उदास जिन्दगी मेंतोहरा के देख के केहू जीयेला
हो गया रण शंखनाद, अब तांडव मचाना हैं, जातियों में ना बटना हिन्दूवीरों, हमें हिन्दूराष्ट्र बनाना हैं।
ये मत सोचो,भूल गया होंगे,नाम, चेहरे, औकातसबकी याद है मुझे..Ye mat socho,Bhool gya hoga,Naam, chehre, aukat,Sabki yaad hain mujhe…
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
हमारा के देखक जलल छोर दे तूजलते रह जइबे हम जीत जायेम
लडकी को लाईन और कुत्ते को पत्थरसोच समझ कर मारना चाहिये पीछे भी पड़ सकते हैं
चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं और माफ़ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं होती।
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाएभगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए
कान्हा मेरे, मैं कान्हा की और रहा क्या बाकी,काट के मेरे दिल को देखो है कान्हा की झांकी।
गिरे हुए पत्तो ने सिखाया है बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे।
छोरी तु Attitude की बात ना ही कर तो बहेतर रहेगा, Coz जितनी तेरे Mobile मे Ram आती हे न, उतने मे तो सिफॅ हमारा WhatsApp चलता है..
कहानीयो के हकदार नहीइतिहास के वारसदार हैं हम
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते हैउँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है
वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे
मुश्किल में हैं हिंदुस्तान, अब जल्लाद बनना होगा, तुझे भगत सिंह और मुझे आज़ाद बनना ही होगा।
धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो, हिसाब हमारे कर्म का होगा, धर्म का नहीं।
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया.. वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी..
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना, वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !
जो दौड़ कर भी ना मिला वो संसार का तृष्ण है, जो बिना दौर के प्रेम मिल जाये वो राधा का कृष्ण है
सिर्फ सोच का फर्क है मेरे दोस्तवर्ना जो सीढियाँ उपर ले जाती है वहीं नीचे भी ले आती है
डूबे ना वो नैया,चाहे तूफान आए या सुनामी,जिसकी नांव का मांझी,खुद है “शीश का दानी”..जय श्री श्याम….!💜
“जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है।”
दुनिया जलती हैं तो जलने दो क्योंकी जलाने वाले भी हम है और बुझाने वाले भी हम है
मंदिर, जनेऊ, टीका ही हैं सर्वोपरि, रोजा पार्टी वाले भी बोल रहे हरि हरि।
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.
हम शरीफ बच्चे है जनाब !! जब तक माँ जागने के लिए न बोले मज़ाल है जो अपनी आँख भी खोल दे😂😂
हे श्याम तेरे जैसा ही मेरा प्रेम है निराला मुझमें मुझे घोल के मुझे ही रंग डाला राधे राधे
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं राम राज फिर आया हैं देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं ||
अगर हिन्दू कट्टर बन रहा हैं, तो उसका जवाबदार सिर्फ मुस्लिम हैं क्योकि अब हिन्दू सहने के मूड में नहीं हैं।
मुझे मत देखो हजारो में, हम बिका नहीं करते बजारो में !
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे। 😉😉
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,डूब रही अगर कश्ती मझधार में,कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा..
हम ये नहीं कहते की सिर्फ कट्टर हिन्दू हमसे जुड़े, हम कहते हैं, सिर्फ हिन्दू हमसे जुड़े, कट्टर तो हम उनको बना देंगे।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे..🌹
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
हाथो में मशाल चाहिए रक्त में उबाल चाहिए लहरायेंगे हम भगवा सीने में जोश ओ जुनून चाहिए. जय श्री राम
बादशाह की गली में आके उसका पता नहीं पूछतेगुलामो के झुके हुए सर खुदब खुद रास्ता बता देते है
हमके कब चाह रहे कि हमके ऊ चाँद मिले य़ा असमान मिले!
भले ही तू #Blue_eyes की तरह #Cute दिखती हो, पर तू #Beautiful तब तक नहीं जब तक तेरा #HERO मैं नहीं..!!
कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की, कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…
अकेले खड़े होने का साहस रखो दुनिया ज्ञान देती है साथ नही
हमें पाना हर किसी के बश में नहींPagali तेरा नसीब ही खराब है जो तेरे नसीब में हम नहीं
अच्छे ने अच्छा जाना मुझे बुरे ने बुरा जाना मुझे जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही जाना मुझे
मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ, और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए मैं बहुत बड़ी आफत हूँ।
विश्वास के बगैर इस दुनिया में कोई भी रिश्ता ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकता।
अपने साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ, तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से बड़ा होता हूँ।
प्यार से कान्हा का नाम भजो उनकी हर मुराद पूरी होगी,कान्हा आराधना में इतना लीन हो जाओ,उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..!!
रात को गीदड़ चाहे कितना भी चिल्ला लेसुबह तो शेरो का ही दबदबा होता है
सिर्फ #Attitude के दम पर दुश्मनों को हराना आसान होता….तो आज हाथी🐘 जंगल का राजा👑, और शेर उसके कदमों 🐾 की धूल होता
तू होगी चाँद का टुकडा , पर मे भी मेरे पापा का जीगर का टुकडा हूं..
दोस्ती के दरवाज़े लाख बंद कर तू, मैं तो हवा के झोंके सा हूँ, दरारों से भी आ जाऊँगा..
आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा.सबके गुलाबसे प्यारा मेरा गुलाबमेरा “कान्हा” होगा.