2903+ Bichadne Ki Shayari In Hindi | अपनों से बिछड़ने की शायरी

Bichadne Ki Shayari In Hindi , अपनों से बिछड़ने की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 11, 2023 Post Updated at: April 7, 2024

Bichadne Ki Shayari In Hindi : बिखरी नहीं हु में हमेशा निखरी हूँ,जब भी किसी से बिछ्ड़ी हु. वो कहता था तुम्हारी कसम,कभी न छोडूंगा तुम्हे,आज देखे हम अभी तक ज़िंदा है वाह,यार क्या झूठी कसम खाई थी तूने.

जो ज़हर हमने पिया तुम पी नहीं पाओगे यादों से सहारे तुम जी नहीं पाओगे

कोई नहीं है अब इस जहां मेंमेरा, एक तू ही सहारा थापर अब तो तूने भी किनारा कर लिया।

इश्क़ की अपनी ही बचकानी ज़िद होती है चुप करवाने के लिए भी वही चाहिए जो रुलाकर गया है

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।

कहने को तो खामोशी थीपर‌ ध्यान से सुना तोबातें बहुत मिली।

“अगर पल भर को भी मैं बे-जमीर हो जाता, यकीन मानिए मै कब का वजीर हो जाता”॥

बहोत तकलीफ होती है जब कोई समझने वाला भी आपकी तकलीफ ना समझे।

ना ज़मीन है मेरी क़रार-गाह, ना फ़लक है मंज़िल-ए-जुस्तजू, बड़ी देर से हूँ ,मैं सफ़र में तेरी याद से तेरी याद तक **********************************

तुम समझते हो गर फिजूल मुझे कर के हिम्मत जरा सा भूल मुझे!!! ****************************************

अरमां तमाम उम्र के सीने में दफ़न हैं ~ हम चलते फिरते लोग मजारों से कम नहीं!

बहुत ही सुंदर और प्यारे शायरी है भाई के लिये, पढ़ कर बहुत अच्छा लगा….!!!

या तो है देखने में नजर का कुसूर या कुछ बदल गया है जमाने का हाल अब

बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मेहम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं

तुम मुझे छोड़ कर चले गए ज़िन्दगी के सारे सवालों का जवाब छोड़ कर चले गए, मेरी हर खुशी को बदल कर दर्द और अलविदा का तोहफा छोड़ कर चले गए।।

तू मिले या न मिले,पर तुझे इस संसार की,हर खुशी मिले..Tu mile ya na mile,Par tujhe is sansaar ki,Har khushi mile..

हमसे रिश्ता बनाये रखना हम वहाँ काम आते है जहाँ सब साथ छोड़ जाते है

मोहब्बत हमारी यूँ मात खा गईदोनों राज़ी हुए तो ज़ात आ गई।

अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,मगर अनमोल होती है बहने,खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

मेरी गुरबत देख कर रास्ता ना बदल लेना, मैँ दिल का बादशाह हूँ, मुकद्दर तो खुदा के हाथ मेँ है

तुम बहुत दिल-नशीन थे मगर जब से किसी और के हो गए हो ज़हर लगते हो!!

ये किस मोड़ पर तुम्हेबिछड़ने की सूझी,मुद्दतों के बाद तोसंवरने लगे थे हम…

तुझ से लाख गुना मौत खुबसुरत होगी, कमबख्त जो भी उसे मिलता है उसका हो जाया है।

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जानेकिस राह से बचना है किस छत को भिगोना है

करनी है खुदा से गुजारिश कि,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,या फिर कभी जिंदगी न मिले।

बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता, ~ जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता…

हम तो निकल गए हैं खुद की खोज में कौन यहाँ अपना था हमें तो ये भी याद नहीं

हर पल खुशियों का अंबार रहे,मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे।

दिये जो जख़्म ,तो मरहम की तकल्लुफ ना करो, ~ कुछ तो रहने दो एहसान अपने…

तुम्हे प्यार करना नहीं, बदला लेना आता है।

छुप जाएँ कहीं आ कि बहुत तेज़ है बारिशये मेरे तिरे जिस्म तो मिट्टी के बने हैं

कुछ लोग इतनेभयंकर कुँवारे होते है किताश खेलते वक़्तभी ” बेगम “नहीं आती

दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,,इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।

फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।

एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,50 साल तक एक ही मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।

मसला ये नहीं है कि वो चली गई है, मसला ये है कि उसकी यादें रह गई हैं..!!

अब जो मेरे न हो सको, तो कुछ ऐसा कर देना, मैं जैसा पहले था, मुझे फिर से वैसा कर देना।

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा, तुझे सोचता है शरारत कि तरह.

ख़ता मत गिन किकितना गुनाहकिसने किया…ये इश्क का नशा था,मैनें भी किया,तूने भी किया..

हर शाम कह जाती है एक कहानीहर सुबह ले आती है एक नई कहानी,रास्ते तो बदलते हैं हर दिन लेकिनमंजिल रह जाती हैं वही पुरानी

ये बारिश तू इतना न बरसकी वो आ न सकेऔर उसके आने के बादइतना बरस की वो जा न सके।

जो बीत गया है वह दौर ना आएगाइस दिल में सिवा तेरे कोई और ना आएगाघर फूंक दिया हमने, अब राख उठानी हैजिंदगी कुछ और नहीं, तेरी मेरी कहानी है।

अगर मोहब्बत हो तो गरीब से होतोहफ़े ना सही, धोके तो नहीं मिलेंगे..।

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

ख़ुशी की परछाइयों का नाम है जिंदगी,गमों की गहराईओं का जाम है जिंदगी।एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है जिंदगी।

ख़तरे के निशानात अभी दूर हैं लेकिन सैलाब किनारों पे मचलने तो लगे हैं!!!

मेरी छोड़ो मैं अपने आपको संभाल लूँगा तुम मुझे याद करके परेशां ना होना।

यूँ तो तमाम जुल्म हैं, मजबूरियां हैं, बंदिशें हैं…. फिर भी, कुछ उम्मीदें हैं, ख्वाब हैं, ज़िन्दगी है…

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।

दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है ऐ दोस्तों ~ कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है!!!

आपका प्यार मिला जो जीना सिखा गया आंसुओं की नमी को पीना सिखा गया, कभी गुजरती थी वीराना में जिंदगी अपनी आपका प्यार जो वीराना सिखा गया।।

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे।थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

घिस गयी ज़बीं दुआ करते करते ~ उम्र भर तड़पे असर के वास्ते

टूटेंगे मालूम था, मगर इस तरह बिखरेंगे पता ना था, अलग हो जाएंगे मालूम था मगर इस क़दर बिछड़ेंगे पता नहीं था।

सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..Saccha pyar bhi unhi se hota hain,Jinko paane ka koi chance nahi hota hain..

इस दुनिया ने मेरी वफ़ा का कितना ऊँचा मोल दिया बातों के तेजाब में, मेरे मन का अमृत घोल दिया

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते है मै रो पढू तो कई लोग मुसकुराते है

तुम्हे दिल में बसा रखा था,तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..Tumhe dil mein rakha tha,Tum zara sa dil hi rakh lete..

यादों के भरोसे बैठा ये कोई बात थोड़ी है कल भी सवेरा होगा दोस्त सिर्फ ये रात थोड़ी है

मान लेता हु तेरे वादों को, ~ भूल जाता हूँ में की तू ह वही.

लोग कहते है….. दुआ कबुल होने का भी वक्त होता है हैरान हु मै ,किस वक्त मैने तुझे नही माँगा

सन्देश हमारा उसको है जो प्यार देता मुझको है!, प्यार तो चाहिए सबको है पर देता कौन मुझको है

हालात का तक़ाज़ा था ,एक बार मिल के हमबिछड़े कुछ इस अदा से ,के दोबारा मिल न सकें

आ थोड़ी देर बैठ के बाते करे यहाँ… ~ तेरे तो यार लहजे में अपना -सा दर्द है

तुम्हारी यादों को भी मैं कहीं दफना आऊंगा, थोड़ा संभल जाने दो मैं खुद चला जाऊंगा

हम वक्त गुजारने के लिए, दोस्तों को नही रखते,दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।

लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करोके दोस्त दिल पर सवार हो जाएमें कहता हूँ दोस्ती इतनी करो केदुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….

बचपन का साथी मेरा यारमेरा हमदम, मेरा प्यारमेरा प्यारा भाई तू जहाँ भी है खुश रहना

अभी तुम्हारे हैं तो तुम्हें कदर नहीं जाना, बिछड़ गए तो हमारी याद को भी तरसोगे

कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है।

देखते है अब किस की जान जाएगी……. ~ उसने मेरी और मैंने उसकी कसम खाईं है.

जी तो चाहता है चीर के रख दूं तुझे ए दिल न वो रहे तुझमे और न मोहब्बत रहे मुझमे!!

Recent Posts