2903+ Bichadne Ki Shayari In Hindi | अपनों से बिछड़ने की शायरी

Bichadne Ki Shayari In Hindi , अपनों से बिछड़ने की शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 11, 2023 Post Updated at: April 7, 2024

Bichadne Ki Shayari In Hindi : बिखरी नहीं हु में हमेशा निखरी हूँ,जब भी किसी से बिछ्ड़ी हु. वो कहता था तुम्हारी कसम,कभी न छोडूंगा तुम्हे,आज देखे हम अभी तक ज़िंदा है वाह,यार क्या झूठी कसम खाई थी तूने.

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना, लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम.

तुमसे होकर मुझ तक आएगी तुम्हारी नाराज़गी ये रिश्ता तबाह कर जाएगी

सच्चा दोस्त वो है,जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है.

ऑंखे बंद करके तुझे महसूस करने के अलावा …तुमसे मिलने का और कोई रास्ता नहीं ..!

जब दिल कोई अपनातोड़ता है तो इंसान चिल्लाता नहींबस रोता हैअंदर से पूरी तरह टूटजाता है।

हो सके तो मुड़ के देख लेना, जाते जाते, ~ तेरे आने के भ्रम में,ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे…

तुम मेरे साथ भीगने का वादा तो करो…!! ~ मोहब्बत की बारिश हम करा देंगे…!!

***** वो अच्छे हैं तो बेहतर बुरे हैं तो भी कबूल मिजाज़-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर देखे नहीं जाते!!!

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली,जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले।

इल्म में दीमक से बढ़ कर क़ामयाब कोई नहीं, ~ चाट जाता है किताबें इम्तिहाँ कोई नही

जिंदगी है गुज़र जाएगी, पर तेरी कमी तो कमी ही रह जाएगी।

तेरी प्रोफाइल हमेशा चेक करता हूँ, क्योंकि मेसेज करने हक़ किसी और का है.

छुपे छुपे से रहते हैं, सरेआम नहीं हुआ करते.. कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं, उनके नाम नहीं हुआ करते..!

थोड़ी बेचैनी सी लग रही हैदिल की धड़कने बढ़ रही हैपास तो है वो मेरे आज कलमगर दिल से दूर जा रही है।

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो, दुरियो के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, आप कल भी हमारे थे आज भी हमारे हो,

बस तेरे मुस्करा देने से..तबीयत खुश हो जाती हैसरे शहर में ढूंढ लियाहक़ीम तुझसा नहीं कोई

दिल तो चाहता है तुमसे मिलनालेकिन फासलों की मजबूरी हैहम तो सदा तेरे साथ हैसिर्फ़ नज़रों की दूरी है.

साथ तेरे चलने की खातिर ज़माने से पिछड़ गए हैं, तूने अपनाया नहीं तेरे चक्कर में अपनों से भी बिछड़ गए।

तुम क्या गए की वक़्त का एहसास मर गया रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!!!

खता मत गिन दोस्ती में,कि किसने क्या गुनाह किया..दोस्ती तो एक नशा है,जो तूने भी किया और मैंने भी किया..

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.

बच्चे वसीयत पूछते हैं,रिश्ते हैसियत पूछते हैं।वो दोस्ती ही है,जो मेरी खैरियत पूछती है।

जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूं,तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।

हौसले उनके बने रहते हैं ख़ुद पे जो एतबार करते हैं मंज़िलें ख़ुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं!!!

जिंदगी में बहुत सारे गम मिलेंगे,सच्चे साथी बहुत कम मिलेंगे।इस राह पर सब छोड़ देंगे तुम्हारा साथ,उस राह पर तुम्हें हम मिलेंगे।

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है, तेरी याद बहुत बेकरार करती है !

जफाएं* तुम किए जाओ, वफाएं मैं किए जाऊं तुम अपने फन में कामिल* हो, मैं अपने फन में यकता* हूँ

कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए, हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया।

खींच कर लाई है सब को क़त्ल होने की उम्मीद ~ आशिक़ों का आज जमघट कूचा-ए-क़ातिल में है!

दोस्ती एक ऐसा फूल होता है, जो आपके जीवन को खुशबूदार बनाता है। – रवींद्र नाथ टैगोर

मेरी प्यारी छोटी बहना,निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।

तुम्हें लगता है ग़र कि दुआ की रफ़्तार धीमी है यहाँ ~ तो फिर मंजिल पे नज़र रखो और राह में दौड़ जाओ!!!

चाहे रिश्ता प्यार का होया दोस्ती काकोई भी रिश्ता स्वयं से न तोड़ा

जिंदा हूं ना अभी तो तुम भी सता लो, मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होता

तेरी यादों में खोए रहते हैं,इस दुनिया से एक दूरी सी लगती है।हो सके तो लौट आ ए दोस्त,तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है।

हमारी जब मर्ज़ी होगी तब महक लिया करेंगें हमने आपकी यादों का इत्र बना कर रख लिया है।

एक अजीब सी खबर है सुनोगे क्यामोहब्बत का हकीम मोहब्बत मे मर गया।

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,,जिसे हम खुद बनाते हैं।

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

मैंने तो समझा था की मिल कर दास्तान पूरी हुई, वो बिछड़ कर और भी लम्बी कहानी बन गयी।

तुम बात तो शुरू करोजख्म पर मरहूम लगानाहमारी जिम्मेदारी है

छोङो ना यार, क्या रखा है सुनने और सुनाने में,किसी ने कसर नहीं छोङी दिल दुखाने में..।

तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब, के सारी उमर अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए

आधी रात को हम दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,और उनके जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.

बहुत अच्छा चल रहा था यह रिश्ता हमारा, बिछड़े इस रफ़्तार से, मैं आसमान और वो टूटा तारा सा था।

तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू, ~ इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में…

पायेदारी क्या कि एक ही लहर से गिर गए ~ कुछ मकां तूफ़ान की झूठी खबर से गिर गए!

दुनिया है पत्थर की जज़्बात नही समझती,दिल में छुपी है जो बात नही समझती,चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी,दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती।

नफ़रत नहीं है तुझसेलेकिन अब मोहब्बत भी नहीं हैबिछड़ने का दुख तो बहुत है पर अबमिलने की चाहत भी नहीं है।

सुनों सिर्फ दिल से नहीं यादों से भी निकलना, अब हकीकत में नहीं मिलोगे तो ख्वाबों में भी मत मिलना।

कुछ रिश्तेँ बहुत छोटी उम्र लेकर आते हैँ.. और बस अचानक से खत्म!! ….. हां पीछे जरूर छोड़ जाते हैँ चन्द एहसास, कुछ खट्टी मिट्ठी यादेँ और जज्बात…!!

वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता !

हमें तो इंतज़ार करने से मतलब है,बाकी तुम्हारी मर्जी मिलो या ना मिलो..!

नफ़रत न करना कभी हमसे, हम यह सह नहीं पायेंगे,बस एक बार कह देना कि जरूरत नही तुम जैसे दोस्तों की,आपकी कसम आपको पीटने आपके घर तक चले आयेंगे.

मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!

भाई तो भाई होता दिल में दुःख रख के भी भाई की सारी परेशानी मोल लेता है

नन्हे से दिल में दर्द बहुत है,जीवन में मिले जख्म बहुत है।ये दुनिया कब की मार देती,कमीने दोस्तों की दुआ में दम बहुत है।

आँधियो ने खूब बढ़ाया हौंसला धूल का, दो बूँद बारिश ने फिर से औकात दिखा दी ****************************************

जिंदगी तेरे सिवाऔर कुछ नहींये तो इश्क का खुमार हैवर्ना तेरे वजूद के बिनामैं कुछ नहीं।

कहूँ किस तरह में कि वो बेवफा है ~ मुझे उसकी मजबूरियों का पता है!

अश्क बह कर भी कम नहीं होते, ~ आँखें कितनी अमीर होती हैं..

राब्ते खत्म करने से मोहब्बत कम नहीं होती, दिल मं वो भी रहते हैं जो दुनिया छोड़ देते हैं.

वो प्यारी है, वो न्यारी है,हर लम्हा जिसके संग गुजारा,वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।

दिलों मे इतजार की लकीर छोड़ जाएगे,आँखो मे यादो की नमी छोर जायेगे।ढूढ़ते फिरोगे हमे एक दिन,जिन्दगी मे एक दोस्त की कमी छोड़ जायेगे।

यादों में रहकर सताया तुमने मुझे अपना गुलाम बनाया तुमने रोने की मुझे आदत नहीं थी मुझे आंसू बहाना सिखाया तुमने

हम भी मोहब्बत करते हैं…पर बोलते नही क्योकिरिश्ते निभाते है….तौलते नही

दिल तो कहता हैकि छोड जाऊँ ये दुनिया हमेशा के लिएफिर ख्याल आता हैकि वो नफरत किस से करेगा मेरे जाने बाद

दूसरों को कब तक मनाते रहोगेकभी खुद से भी पूछो हाल कैसा है.!

अपने दर्द दिलो के दुखों के बयान करने में लव शायरी काफी कारगर हैं।Love shayari ऐसी होनी चाहिए जो दो प्यार करने वालों के दर्द को शब्दों में बयान कर सके।

हमें भी आ पड़ा है दोस्तों से काम कुछ यानी,हमारे दोस्तों के बेवफ़ा होने का वक़्त आया।

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है 😓😓😓

रफ्ता रफ्ता खुदको मिटाया है हमने हर लम्हा मुश्किलों में बिताया है हमने तुम्हारी तरह हम बेवफा नहीं हैं तेरी यादों से भी रिश्ता निभाया है हमने

Recent Posts