Bhul Gaye Shayari In Hindi : दूर हो जाऊ तो ज़रा इंतजार करना,अपने दिल को ना यूं बेकरार करनालौट कर आएंगे हम जहां भी जाएंगे,बस हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना। वक्त गुजरेगा हम बिखर जाएंगे,कौन जाने हम किधर जाएंगे।हम दोस्ती की परछाई है,जहां आप हुए तन्हा वही हम नजर आएंगे।
दर्द सहते सहते,लोग हँसना नहीं,रोना भी छोड़ देते हैं..Dard sahte sahte,Log hasna nahi,Rona bhi chod dete hain…
खमोश भी क्यों रहे साहब, यहाँ तो हमें अपने ही भुला बैठें है !!!
तूने कभी पूछा था कि कितना प्यार है तुमसे, लो आज गिनलो गिरते आंसुओं को।
“ उनसे दूर जाने का इरादा ना था,सदा साथ रहने का भी वादा ना था,वो याद ना करेंगे ये जनते थे हम,पर इतनी जल्दी भूल जाएंगे,अंदाज ना था…!!
मेरे हिस्से आया भटकना उसके हिस्से आराम आया भूल गया थे उनको मैं लबों पर आज जिनका नाम आया
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, ना जाने क्या बात थी उनमें और हम में, सारी महफ़िल भूल गये बस वो चेहरा याद रहा.
मत पूछो कि कैसा हूँ मैं, कभी भूल ना पाओगे वैसा हूँ मैं.
उदास कर देती है, हर रोज ये शाम,ऐसा लगता है, भूल रहा है कोई धीरे धीरे।
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता, हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।
कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी
मंज़िल तो कहीं और थी उनकी हमारा शहर तो यूँ ही सफर में आ गया
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं, एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं
सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ, इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी..!!!
वक्त बड़ी तेजी से बदल गया पर तू वक्त से भी तेज निकली।
कुछ दोस्त पल भर में भूला दिए जाते हैं,कुछ दोस्त पल-पल याद आते हैं।हम आपसे यही पुछना चाहते हैं,के दोस्तो की कतर में हम कहां आते हैं।
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क में मरीज को आराम नहीं आता ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता!
ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे
याद रखो तो दिल के पास हैं हम,भूल जाओ तो फासले हैं बहुत।
भूल जाना मुझे पर ये याद रखना,रूह भी तेरी रोयेगी जब भी मेरा नाम आयेगा।
ना जाने तूने कैसा जादू करा, ये दिल अब तुझे भूलना ही नहीं चाहता !!!
दुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देना हम तो सह गए पर वो टूट जायेंगे।
आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी, मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें, मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!
अश्क़ बहाये तो एहसास होता है,प्यार के बिना जीवन कितना उदास होता है।उमर हो तेरी सितारों जितनी लंबी,ऐसा दोस्त कहां हर किसी के पास होता है।
सोचा था दूर हूँ उनसे मगर उनके दिल में,तो जरूर होऊंगा पर में गलत था,,दिल की तो छोड़ो अब तो में उनकी यादों तक में नहीं हूँ।
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने तुम चले गए तो क्या यादों को मिटाया नहीं हमने
हम तो निकल गए हैं खुद की खोज में कौन यहाँ अपना था हमें तो ये भी याद नहीं
“ आप भूल गए हमें, लेकिन हम नहीं भूले,याद करते हैं हर पल, बीते हुए जिंदगी के कुछ पल…!!
मुझे भुला कर कब तक रह पाओगे,एक दिन लौटकर मेरे पास ही आओगे।
शायद उन्हें किसी और से मोहब्बत हो गयी कहती थी साथ जनम तक साथ रहेंगे फिर क्यों एक पल में ही हमें भूल गयी
“ न तो गमो को छुपा रहे है,न तो भूलने की कोशिश कर रहे है,बस तुमसे दिल लगाने की जुर्म में,खुद को तकलीफ दिए जा रहे है….!!!
आप के बाद हर घड़ी हम नेआप के साथ ही गुज़ारी हैAap ke bad Har Ghadi HumneAapke sath hi Gujari hai
आज हम है कई कोई और होगा, समझ नहीं आता भूलना दुनिया का दस्तूर है, या ये बस तेरा सुरूर है|
सोचा था इस कदर उनको भूल जायेंगे, देखकर भी अनदेखा कर जायेंगे, पर जब-जब सामने आया उनका चेहरा सोचा एक बार देखले, अगली बार भूल जायेंगे.
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिदंगी है, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
जब आप किसी को भुलाना चाहते है, तो दुनिया की हर चीज उसकी याद दिलाती है.
मेरी किस्मत में नहीं था तमाशा करना, बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे।।
हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए, मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!
ढूंढने से वही मिलेंगे जो खो गए हो वो कभी नहीं मिलते जो बदल गए हो।
“ कुछ लोग बड़े कमीने होते ,अपना अपना कह कर पास तो बड़े आते है,पर थोड़ा वक्त निकलते ही अपनों को भूल जाते है…!!
यादें तेरी मेरा पीछा नहीं छोड़ती एक तू है जो मेरे नसीब में नहीं
तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम, जिंदगी से रूठ गए थे हम, जीने की कोई वजह बची नहीं अब , बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम..!!
दूर चले जाना केवल एक बहाना है, असल में दूर जाकर…..आपको हमें हमें यादों से जो मिटाना है !!!
लोगों के पास खाली टाईम होना चाहिए, फिर बिजी तो वो ख़ुद ब ख़ुद हो ही जायेंगें…..
“ कुछ दिन के लिए अपनों से बात करना,थोड़ा कम करके तो देखो,फिर देखना कैसे लोग तुम्हे भूल जाते है.लोग अपनी औकात भूल जाते है…!!!
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहताकोई एहसास तो दरिया की अना का होताYun bhi Ek Bar Hota ki Samundar BehtaKoi Ehsas to Dariya bhi aane ka hota
वो कहते हैं हम उन्हें याद नहीं करते, उन्हें कैसे बताए, याद उन्हें किया जाता है जिन्हे भूल चुके हों !!
दोस्तो उलझनों का सागर है ज़िंदगी,इसके, साँझ और सवेरे बदल जाते हैं।
“ खमोश क्या रहे साहब !यहाँ तो अपने ही लोग हमे भुला बैठेंगे…!
“ गमो में भी मुस्काना चाहता हूं,एक नई दुनिया बसाना चाहता हूं,मगर ना जाने क्यों निकल आते हैं आंसू ,जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूं में…!!!
कभी तुम्हारे लबों पे ये बात आती होगी ना उसने जब जब रुलाया तुम्हें मेरी याद आती होगी ना
कोमल, दयालु लगते थे जो हसीन लोग, वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले…
हसाना कैसा होता है रुलाना कैसा होता है पहली मोहब्बत को भूलना कैसा होता है मिलकर बिछड़ना तो रिवाज़ ही है अब ख्वाबों को यादों से मिलाना कैसा होता है
रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर, उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,दुआओं में आपकी हांसी मांगते हैं,सोचते हैं क्या मांगेंगे आपसे चलो,आपकी उमर भर की दोस्ती मांगते हैं।
मेरे हालातों को देखकर ही सही,मगर आप हमेशा हस्ते रहा कीजिए..Mere Halato ko dekhkar hi sahi,Magar aap hamesha haste raha kijiye..
दोस्ती भूलने की लिए नहीं की जाती, दोस्त के बिना जिंदगी जी नहीं जाती.
अब तो वो दोस्त भी भूल गए,जो कभी भाई तेरे लिए,,जान भी हाज़िर है कहा करते थे।
फिर वहीं लौट के जाना होगा यार ने कैसी रिहाई दी है
कयामत के दिन आने वाले हैं,वो अब मुझे भूल जाने वाले हैं।
“ धोखा हमने फिर भी सह लिया था मगर ,आप हमें भूल ही जाओगे।ओह असहनीय सा लगता है…!!
किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ, जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…
भूल गए वो दिन भी क्या दिन थे,जब मेने आपको फूल दिया था।और आपने थपड़ के साथ मुझसे,प्यार का इजहार किया था।
यूं आयनो कब तक दिल बहलाओगे,जब अँधेरा होगा खुद को तन्हा पाओगे।हम जेसा कोई दोस्त रहे अगर तुम्हारे साथ,तो कसम से उमर भर मस्कुराओ गे।
मुझे तो पहले ही मालुम था भूल जाओगी, फ़ालतू ही मेरे से इस बात पे लड़ती थी, की कभी नहीं भूल पाऊँगी|
हम गम, तन्हाई और जुदाई से मरते रहे और वो बेवफा बनके चुप बैठे रहे ।
जिस तरह मैंने तुझें चाहा,कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…Jis tarah maine tujhe chaha,Koi aur chahe toh bhool jana mujhe…
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार न बदले।
हमसे पूछो क्या होता है पल-पल बिताना, बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना, यार जिन्दगी तो बीत जायेगी, बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.
जब अपनो ने ही मुँह मोड़ लिया,तो पराए लोगों के लफ़्ज़ों से क्या फर्क पड़ता हैं…Jab apno ne hi muh mod liya,Toh paraya logo ke lafzo ka kya farq padta hain…
दोस्त को भूलना गलत बात है, उन्हीं का तो जिन्दगी भर साथ है, अगर भूल गये तो सिर्फ खाली हाथ है, अगर साथ रहे तो जमाना कहेगा “क्या बात है”.
दूर दूर कर कुछ दोस्त अपनी ही ओकात दिखा रहे है,चाहत के चक्कर में कुछ दोस्त अपनों को भुला रहे है।
बेवजह आती हैं हिचकियाँ आज कल शायद तुम्हें भी हम याद आते हैं