Bholenath Ki Shayari In Hindi : जिनके रोम रोम में शिव हैंवही विष पिया करते हैंजमाना उन्हे क्या जलाएगाजो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।जय भोलेनाथ, शिव शम्भू शव हूँ मैं भी शिव बिना,शव में शिव का वास,शिव मेरे आराध्य हैं,मैं हूँ शिव का दास।
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं, पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
तेरे चरणों में हमेशा पड़े रहेंगे हम चाहे हो हमारे कितने भी जन्म बस तू यूँही करते रह रहम मेरे भोले बाबा तेरे भक्त है हम**jay bholenath**
इंसान का कर्तव्य और व्यवहार धर्म है लोगों की9सेवा करना ही पूजा है सत्य पर रहना ही भक्ति..
बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल,साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल,भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल।
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा..!!
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं,गले में मूँड माला,साँपों का डेरा सजाया करते है,हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है।
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
जो खुद को कहते आज वो सबसे बड़े है ज़रा उनसे कहदो कोई ....... की ना जाना तुमसे कितने ही बड़े आज मेरे भोले के चरणों में राख बनकर पड़ें है।
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैंआज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भीतुम्हारा हैं..
ना पैसा लगता है और ना कोई खर्चा आता है मुस्कुराया कीजिये बड़ा अच्छा लगता है। Good Night
थोड़ा सा इश्क़ भेज दो न महादेव,कसम से दिल में अकेलेपन सा लग रहा है आपके बिना !!
ताबीज हमने कभी पहना नहीं हाथ हमने कभी दिखलाया नहीं यकीन है की महाकाल साथ है मेरे भले नज़र कभी वो आया नहीं
आप वफा की बात करते हो क्यों भोलेनाथ केभक्तों से मजाक करते हो.. ओम नमः शिवाय
जब ज़माना मुश्किल में डाल देता हैं,तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं..!!=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
भोलेनाथ पर रख भरोसा हर मुश्किलों परमिलेगा तुम्हें रास्ता.. जय हो भोलेनाथ की
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,इसलिये मैं महाकालके नशे में चूर रहता हूँ।
बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल, साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल,भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
कल एक दोस्त बोला पार्टी दे दे,अरे भाई पार्टी तो लड़किया दिया करती हैंहम तो भोले के भक्त हैं, भंडारा किया करते हैं।।
दुनिया बहुत बुरी है मेरे भोलेनाथ,सुना है कैलाश पर्वत पर सुकून मिलता है..!!
अधर्म के बढ़ते साए में कौन अब बोलेगा हम भी रहेंगे चुप तो भोलेनाथ को कौन जगाएगा |
परख से कब जाहिर हुयी सख्सियत किसी की हम तो बस उन्ही के है जिन्हे हम पर यकीं है।
हस कर पी जाउ भांग का प्याला,मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला।
कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता, बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।
शिव से अच्छा कोई देखा नाशिव से अच्छा कोई है ही नामेरे लिए सिर्फ शिव नहीं हैशिव ही शिव अब मेरी रूह में है🕉️🙏🕉️
ना जीने की खुशी ना मौत का गम, जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गयाउस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गयासुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया
संसार पर रखा हुआ भरोसा टूट सकता है,लेकिन जगत के मालिक महाकाल पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता।
अवतार नहीं अंश है हममहादेव के वंश है हम
पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के हीबोल देते है ये तो महाकाल के भक्त हैजय श्री महाकाल…
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।
तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ,तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो,भक्ति का अनुकरण हो।
विश्व का कण कण शिव मय हो अब हर शक्ति का अवतार उठे जल थल और अम्बर से फिर बम बम भोले की जय जयकार उठे।
राम उसका रावण भी उसका,जीवन उसका मरण भी उसका,ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं,अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हरहाल में मस्त हैंजिंदगी एक धुँआ है, इसलिएहम चिलम में मस्त हैं।
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते है।
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है पर याद रखना, कभी कभी तांडव करना भी जानते
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करोजय भोले जय भंडारी तेरी हैं महिमा न्यारी।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है, हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास है।
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैंमहादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं, लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं। जय भोलेनाथ
कोई भी काम दिल से और खुश होकर करोगे तो ख़ुशी और सफलता मिलनी ही है! Good Morning
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादानमेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेतातो मै खुद हार जाता।
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
महाकाल तेरे दरबार में आनाऔर कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।
गरज उठे गगन सारासमंदर छोड़े अपना किनाराहिल जाये जहान साराजब गूंजे महाकाल का नारा
पागल सा बच्चा हूं,पर दिल का सच्चा हूं,थोड़ा आवारा हूं,पर महादेव तेरा दीवाना हूं।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम, मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
चाहे ये दुनिया कुछ भी बोले तू ही मेरा रब है भोले तू ही मेरा सब है भोले।
तेरा नाम लेकर ही महाकाल मैंने सारे काम किये हैऔर लोग समझते हैं कि वह बड़ा भाग्यवान है।
जिन्हे देव भी पूजते, जो देवों को भी संकट से बचाये,
चीलम और चरस के नाम से, मत कर बदनाम ऐ दोस्त महादेव को इतिहास उठा के देख ले महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं **जय महाकाल**
सारे संसार का प्यार मैंनेतुझी मै पाया
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ, थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।
मुझे नाम नहीं चाहिए, मुझे बेनाम रहने दो, मुझे मेरे भोलेनाथ का गुलाम रहने दो। #BHAKT OF MAHAKAL
मेरे साथ वो खड़ा है जोइस जगत में सबसे बड़ा है
लोगों का प्यार इश्क़ तो बस दो दिनों की कहानी है, मेरे महाकाल की तो पूरी कायनात दीवानी है। #FAN MAHAKAL KA
दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैअपने लाइफ में तोसिर्फ भोलेनाथ और मम्मी पापा का प्यार ही काफी हैहर हर महादेव
तुझे पाने की आस औरखोने का डर है बस इतनाही मेरे जीवन का सफर है
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,वो काल भी क्या करेगा भोलेनाथ के आगे..!! जय भोलेनाथ
लबो पर मुस्कान आँखों में तूफान यही है एक शिवभक्त की पहचान
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।
जय बोलने से मन को शांति मिलती है श्री बोलने से शक्ति मिलती है महाकाल बोलने से पापो से मुक्ति मिलती है जय महाकाल
शिव को पाना चाहते हो तो नजरिया बदलिएशिव आपको कण कण में दिखेंगे
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं जय श्री महाकाल
हे कैलाश के राजा,दम लगाने आजा,चिलम बनाई ताज़ा,ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
वो भक्त महाकाल का नगरी में उनके निवास हैं जो जानता हैं साड़ी दुनिया भोले उसके साथ हैं
गुनाह करके कहा छुपाओगे,ये जमीं ये आसमा सब उसका हैं || हर हर महादेव ||