Bhole Shayari In Hindi : यह कैसी घटा छाई हैंहवा में नई सुर्खी आई हैफ़ैली है जो सुगंध हवा मेंजरुर महादेव ने चिलम लगाई है। ना जीने की खुशी,ना मौत का गम,जब तक हैं दम,महादेव के भक्त रहेंगे हम।
महाकाल से लगाव इस कदर रखता हूं हर पल बस महाकाल जपता हूं।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान हैशान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
☠अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम, 🔱महाकाल है आराध्य मेरे और श्मशान☠ मेरा धाम..||
“कर्मों में सुधार होगा तो खुद शिव को तुमसे प्यागा |”
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।
अधर्म के बढ़ते साए में कौन अब बोलेगा हम भी रहेंगे चुप तो भोलेनाथ को कौन जगाएगा |
दिन सोमवार बड़ा ही प्यारा हैहरे हुए इंसान का महादेव हीसहारा है। हर हर महादेव।
तांडव उसका,,, जैसे स्वर्ग का नजारा हो,रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो।
मेरे जिंदगी में बस इक ही बात गहरी मेरी जिंदगी बस महादेव में ठहरी है। # SHIV SHANBHU
#जिनके रोम-रोम में शिव🌎 हैं वही विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें क्या जलाएगा🔥 , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं..!जय भोलेनाथ…!!
हे मेरे महाकालआप भी अजीब से बैंक के मालिक हैंमेरे जैसे खोटे सिक्के को भीबड़ी हिफाजत से रखते हैं
राम उसका रावण भी उसका,जीवन उसका मरण भी उसका,ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं,अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
कहता है कि मौत सामने आएगातो मैं डर जाऊंगाकैलास तक चलने वाला महादेवका दीवाना हूँ मौत को भीहर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।हर हर महादेव
ये उदासी वाले दिन कभी तो ढलेंगे फिर काशी तो क्या केदारनाथ भी चलेंगे
तिलकधारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी जय श्री महाकाल
कह दो ज़माने से जो महादेव से प्रेम करते है वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।
जब पड़ी हो आप पर भोले की छायाचुटकी में बदल दे जो आपकी कायामिलेगा जीवन में वो सबजो कभीं किसी ने न पाया।
सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी, मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया ।
हे शिव शंभु हे भोलेनाथ हर मुश्किल में मेरे तू देता है साथ सर्पों के स्वामी कैलाशों के नाथ तू संग हो गर तो बन जाये बात।
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँतब मेरे महाकाल की अवाज आती है रूक मैँ आता हूँ
विश्व का कण-कण शिवमय हो, अब हर शक्ति का अवतार उठे, जल थल और अंबर से फिर, बम बम भोले की जय जयकार उठे
किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता..शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरारास्ता…
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने, भोलेनाथ उनका नाम है..!!
धन और दौलत तो सिर्फनाम की ही बाते है अंत मे सबमहादेव की दरबार ही जाते है
दिल मे खुशी और आंखो मे जुनून है,महादेव की यादों मे रहने काअलग ही सुकून है.
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले, हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा। आरंभ तेरा तुझसे है, अंत में तू महाकाल के पास जायेगा।
जो हमेशा जिक्र महादेव का करते है फिक्र उनकी सदैव महादेव ही करते है
तिलक धारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी..!! Bholenath Status 2023
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी महादेव जिस हाल मे रखे, वही जिंदगी अच्छी
हे शिवशंकर हे भोलेनाथ!जीतेंगे हम हर बाजी…बस देना हरपल साथ!—————-हर हर महादेव🕉️🙏🕉️
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,जो महाकाल के चरणों में जगह बनाती है,छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,महाकाल के नाम में रम जाती है…
कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय तीन लोक नौ खंड में महादेव से बड़ा न कोय…।।
कोई कितनी भी कोशिश कर ले,कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,क्योंकि जिसके हम बालक हैं,नाम हैं उसका महाकाल।
बाबा की तारीफ करूँ कैसे,मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं, सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं, #जय महाकाल
जब दुनिया के उलझनों में उलझ जाता हूँ,बाबा भोलेनाथ के दरबार में जाते ही सुलझ जाता हूँ।
अकाल #मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का, #काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो #महाकाल का.!!
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ,महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार हैसजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैहर हर महादेव
#महाकाल तुमसे चुप जाए मेरी #तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही #पहचान है मेरी वरना मेरी कोई #औकात नहीं.!!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरूर मिलता हैजो भी जाता है भोले के द्वार,कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !!
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते.
दुश्मनों की भीड़ में खौफ छा गया जब ये महादेव का भक्त वहां आ गया। #महाकाल का भक्त
सारी दुनिया है जिसकी शरण में,यदि दुखों का अंत करना चाहते हैं अपने तोगिर जाइए महाकाल के चरणों में।
काल अनेक महाकाल एक देवअनेक महादेव एक शक्ति अनेकशिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।
जिसने भोले के आगे सर झुकाया है उसने जीवन में मिलने वाली हर पीड़ा को हराया है।
जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है..तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है… jAI mAHADEv
मैं आग हूँ, मैं राख हूँ, मैं पवित्र राष हूँ, मैं पंख हूँ मैं श्वाश हूँमैं ही हाड़ माँस हूँ, मैं ही आदि अनन्त हूँ मैं शिव हूँ।
शव हूँ मैं भी शिव बिना,शव में शिव का वास,शिव मेरे आराध्य हैं,मैं हूँ शिव का दास।
काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगीजो भोले के चरणों में जगह बनाती हैछोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,भोले जी के नाम में रम जाती है।जय महाकाल
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव🔱,और लोग समझते है कि 🙇बंदा बहुत किस्मत वाला है…|
लोग तो लङकी के आशिक होते है,हम तो महादेव के दिवाने हैं..!! Har Har Mahadev
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला, जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला।
मंजिल मेरी आप ही हो महादेव, चाहे जन्म दे दो हजार, हर जन्म में मैं मागूंगा महादेव आपके भक्ति का उपहार।
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।
उन पैरों को सदा सलामत रखना ए महाकाल, जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हूं
#आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।वो मौत #देखकर भी हँसते है, जिनके मन में_महाकाल बसते है ।
शमशान की राख से श्रृंगार किया करते हैं,फिर भी लांखों के दिलों में बसा करते हैं ||| बम भोले ||
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती हैरहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैलेता है जो भी दिल से महादेव का नामएक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है
दुनिया में चर्चे और ऊँचा तेरा काम होगा जब मन में शिव भक्ति और होठो तेरे बम भोले का नाम होगा।
न हम किसी अभाव में जीते हैंऔर न ही किसी के प्रभाव में जीते हैं,हम महाकाल के भक्त हैं,अपने स्वभाव में ही जीते हैं।
बाबा ने जिस पर भी डाली छायारातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छायावो सब मिला उसे बिन मांगे हीजो कभी किसी ने ना पायाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैंअपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ और मम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं।
भोले के अलावा ना कोई आस है और ना ही कोई मेरे पास है भोले की भक्ति में मगन रहता हूं इसीलिए मेरी लाइफ बिंदास है। जय भोले.
आसरा इस जहां में मिले ना मिले,मुझे तो भोले का सहारा चाहिए,मुझे और कुछ मिले न मिले,तेरे दर का एक किनारा चाहिए।
महाकाल कि महफील में बैठा कीजिये साहब,बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा.
मैनें तेरा नाम ले के ही सारे काम किये है महादेवऔर लोग समजतें है कि बन्दा किस्मत वाला है।
भटका नहीं बस दिखावे की मोहमाया से दूर रहता हूं,इसलिये मैं बाबा महाकाल के नशे में चूर रहता हूं।
बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ.
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।
महाकाल कि महफील में बैठा किजिए साहब बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा