Bhole Shayari In Hindi : यह कैसी घटा छाई हैंहवा में नई सुर्खी आई हैफ़ैली है जो सुगंध हवा मेंजरुर महादेव ने चिलम लगाई है। ना जीने की खुशी,ना मौत का गम,जब तक हैं दम,महादेव के भक्त रहेंगे हम।
अकेले ही वो पूरी दुनिया में, चिता की भस्म से नहाते है, ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं !
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता, विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।
किस्मत बदल जाती है #कंगाल कि जब कृपा होती है #महाकाल की.!!
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैशरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,हम कहते है की सर पर हाथ महादेव का हो,तो लकीरों की ज़रूरत ही नहीं होती।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला **जय महाकाल**
हे महादेव अगर मैं गलत हू, तो मुझेसुधारो अगर मैं खो गया हूं तोमेरा मार्गदर्शन करो और अगर मैं हारमानने लगूं, तो मुझे आगे बढ़ाओ..
#खुल चुकी है तीसरी_आंख त्रिकाल की 🙏बचेगा वो ही_जिसने की होगी #भक्ति महाकाल की हर हर महादेव..|
मेरे महाकाल कहते हैं किमत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगाक्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैंउनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।
सने ही जगत बनाया है, कण-कण में वहीं समाया है ।दुःख भी सुख-सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है…हर हर महादेव…
यह तेरा करम था कितूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,मैं खुद से था परायातूने अपना बना लिया।
मेरा आज भी तू है मेरा कल भी तू हैमेरा हर मुश्किल का हल भी तू हैजय महाकाल
#चल रहा हूं धूप में तो_महाकाल तेरी छाया है._शरण है तेरी सच्ची #बाकी तो सब मोह माया है..!!
सबका कल्याण करते है बाबा भोलेनाथ,वो धन्य है जिसके सिर पर हो उनका हाथ।
महादेव की भक्ति में झूम रहे है मस्ती में Mahadev ki bhakti me jhoom rahe hai Masti me
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरुर मिलता है,जो भी जाता है भोले के द्वारउसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गयाउस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गयासुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया
मेरा रोम रोम महादेव तेरे होने की गवाही देता है, हर जगह महादेव मुझे आप ही की छवि दिखाई देता है।
#शिव की शक्ति, ❤️️शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,शिवरात्रि के_पावन अवसर पर आपको #ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
ना जाने आप कब आते हो और कब जाते हो लेकिन किसी भी रूप में पूरी कर जाते हो
उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब, भोले के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है, यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते, हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है..
मैं झुक नही #सकता,मैं शौर्य का_अखँड भाग हूँ.!!“जला दे जो_अधर्म की रुह को,मै वही 🕉महादेव का दास हूँ..”
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ.
लोग कहते हैं पैसा रखोबुरे वक्त में काम आएगाहम कहते हैं महादेव पर यकीन रखोबुरा वक्त ही नहीं आएगा
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं, और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं। जय महाकाल
किसी ने मुझ से कहा, इतने खूबसूरत नहीं हो! मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं। जय भोलेनाथ
मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए, बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए। जय महाकाल
माया को चाहने वाला बिखर जाता है और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है। हर-हर महाकाल!!!
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं, बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं। हर हर महादेव