Bhole Shayari In Hindi : यह कैसी घटा छाई हैंहवा में नई सुर्खी आई हैफ़ैली है जो सुगंध हवा मेंजरुर महादेव ने चिलम लगाई है। ना जीने की खुशी,ना मौत का गम,जब तक हैं दम,महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं, हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।
दुनिया की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं,प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं.
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैंजो भी जाता हैं भोले के द्वारकुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं
दुश्मन एक से बढ़ कर एक आये,लेकिन भोले के भक्त का कुछ ना उखाड पायेJai Mahakal
काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम.!!
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
जब केदारनाथ धाम में जमी बर्फ पिघल जायेगी,फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों भीड़ उमड़ जायेगी।
फर्क है आपके और हमारे संसार मेआपका संसार माया जाल हैऔर हमारा संसार महाकाल है
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,और मैं उनकी महेरबानियाँ…
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद…..।पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद…
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।
गरज उठे गगन सारासमंदर छोड़े अपना किनाराहिल जाये जहान साराजब गूंजे महाकाल का नारा
उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वहीं समाया है । दुःख भी सुख-सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है
किसी ने कहा लोहा हैं हम,किसी ने कहा फौलाद हैं हम,वहां हुड़दंग मच गयाजब हमने कहा कि महाकाल के भक्त हैं हम।
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं
भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए साँसआए तो नाम शिव का आए शिव भक्तिका नशा ऐसा छा जाए बंद हो आँखेंभी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।
हालात के साथ वो बदलते है जो कमजोर होते है,हम शिवभक्त है साहबपुरे के पुरे हालात को ही बदल कर रख देते है…जय महांकाल
शव हूँ मैं भी शिव बिना,शव में शिव का वास,शिव मेरे आराध्य हैं,मैं हूँ शिव का दास।
कर्म साफ हो तो भोले बाबा लाखों की भीड़ में भी पहचान लेंगे जय जय श्री महाकाल
तेरे दर पे आया भोले खाली हाथ ना जाऊंगा जो चाहे तू संकट दे दे , पर तेरे चरण छोड़ ना पाउँगा।
इश्क, मोहब्बत और प्यारये सब तो आम हे,महादेव की तस्वीर से सुन्दरना सुबह ना श्याम हे।
इबादत का मज़ा तो इसी में है,कि बाबा से जब माँगा जाएतो बाबा को ही माँगा जाये
हम दुनिया से अलग नहीं,हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव
दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैंअपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ औरमम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं।
भक्ति मिली है महादेव की बड़े पुण्यों के बाद, छू लूंगा महादेव को भी शमशान में भस्म बनाने के बाद।
पागल सा बच्चा हूं,पर दिल का सच्चा हूं,थोड़ा आवारा हूं,पर महादेव तेरा दीवाना हूं।
खूबसूरत लड़कियों के दीवाने तो सभी होते हैं,पर हम तो उन लडकियों के दीवाने हैंजो लड़कियां भोलेनाथ की दीवानी हैं।
राम उसका है, रावण भी उसका है,जीवन भी उसका है, मृत्यु भी उसकी है,तांडव भी उसका है और ध्यान भी वह है,अज्ञानी का ज्ञान भी वह है।
भोलेनाथ, तुम्हारे रूप में बसते हैं चारो धाम,तुम ही हो उज्जैन की सुबह,तुम ही हो काशी की शाम।
🙏🏻महादेव की कृपा🔱 से चल रही जिंदगी अपनी मेरी कहा औकात इसे चलाने की…!!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है शान से जीना सिखाया जिसने, “महाँकाल” उनका नाम है!
बाबा ने जिस पर भी डाली छायाउसकी किस्मत की पलट गई कायावो सब मिला उसे बिन मांगे हीजो कभी किसी ने ना पाया।
मौत का डर उनको लगता हैंजिनके कर्मों मे दाग हैंहम तो महाकाल के भक्त हैंहमारे तो खून में ही आग हैं
शिव प्रेमी है हम…जो 🙏महाकाल का प्यार 🔥मिला जय श्री 💀महाकाल जय महादेव..!
#आंधी तुफान से वो डरते है_जिनके मन मेँ #प्राण बसते हैँजिनके मन मे 💐महाकाल बसते हैँ, वो मौत देखकर भी_हँसते हैँ….!!
सबसे बड़ा तेरा दरबार,तू ही है सबका पालनहार,दण्ड दे या क्षमा कर,महादेव, तू ही है हमारी सरकार।
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं।
भांग से सजी है सूरत तेरीकरू कैसे इसका गुणगान,जब हो जायेगी आँखे मेरी भीलाल तभी दिखेगे महाकाल.
बाबा की महीना तो देखो कितनी पावन हैइस बार पूरा 2 महीने का सावन है..!!
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से #घबराता हूँतब मेरे महादेव की अवाज आती हैरूक मैँ आता हूँ.Happy Maha Shivaratri 2021
जब कोई मेरे साथ नही होता है, तब मेरा महादेव पास खड़ा होता है।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लगजायेगीऔर उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतारपाएगी।
भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं.
ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैजय महाकाल
ना बादशाह बनना हैं,न मशहूर होना हैं,मुझे बस भोलेनाथ तेरे इश्क़ मेंचूर चूर होना हैं।
लोग सारे ❤️️देवताओं को देव बोलते है, पर मेरे गुरूदेव को 🙏🏻महादेव बोलते हैं…🙏
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं, आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं, रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने, जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं, जय महाकाल
“सच्ची लगन और मेहनत हर मुश्किल को आसान बना देती है,लोग यूंही नहीं जाया करते मंदिरों में उनकी चाहत पत्थर को भगवान बना देती है |”
ये नशा किसी शीशी का नहीं,जो उतर जाए,ये नशा नाथो के भगवान भोलेनाथ का है,जो चढ़ता ही रहता है।
ना शिकवा तकदीर से,ना शिकायत अच्छीमहादेव जिस हाल मे रखे,वही जिंदगी अच्छी।
हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है, कहने वाले कुछ भी कहे हम तो भोलेबाबा के दिवाने है।
उम्मीद सिर्फ आपसे ही मेरे #भोलेनाथ #आखिरी सांस तक सिर्फ आपसे ही रहेगी भोलेनाथ.!!
बाबा महाकाल के भक्त हैं,हर हाल में मस्त हैंजिंदगी एक धुँआ हैं,इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
सारी दुनिया है जिसकी शरण मेंअगर दुख मिटाने है अपने तो गिर जाओ महाकाल के चरण में
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भीउन्हीं का वरदान हैशान से जीना सिखाया जिसने“महाकाल” उनका नाम है.
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैंतुम्हे कैसे भूल सकता हूँमहाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं..!🕉️🙏🕉️
जय भोले जय 🕉भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!
महाकाल महफ़िल सजाते हैं,जिन्हें मैं अपना महादेव कहता हूं,जिनका पूरी दुनिया में कोई नहीं है,मेरे महादेव उन्हें भी गले से लगा लेते हैं।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वहीं विष पिया करते हैं,जमाना उन्हें क्या जलायेगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं..!!
भोलेनाथ की महिमा का बखान करूँ,भोले बाबा की शरण में रहूँ उनका ध्यान करुँ।
ना 🕉शिकवा तकदीर से ना🌸 शिकायत अच्छी,#महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी…!
जब मुझे यकीन है कि महादेव स्वयं मेरे साथ हैं,तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ है।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा जय महाकाल
काल का भी उस पर क्या आघात होजिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं।
खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना भक्त लौट आया है महाकाल का
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपनादीवाना बना दिया मैं खुद से थापराया तूने अपना बना लिया।
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ.
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।