Bhole Shayari In Hindi : यह कैसी घटा छाई हैंहवा में नई सुर्खी आई हैफ़ैली है जो सुगंध हवा मेंजरुर महादेव ने चिलम लगाई है। ना जीने की खुशी,ना मौत का गम,जब तक हैं दम,महादेव के भक्त रहेंगे हम।
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है
काल भी अधीन है साधना में लीन हैवो मोह से परे है कैलाश पर आसीन हैमेरे महादेव ,🕉️🙏🕉️
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण मेंसर झुकाते हैं शिव तेरे चरण मेंहम बनें भोले की चरणों की धूलआओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
#सज रहे है दरबार_शिव केकुश_दिनों बाद आ रहा #Mahashivratri का त्यौहार है ।
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्तबस जिस महेफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना
जब तक मन में है, खोट और_पापतब तक व्यर्थ है,🕉सारे मन्त्र और जाप । हर हर महादेव❤️️❤️️
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना, हम तेरी जन्नत के मोहताज नही। हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।
क्या है दुख क्या है सुख, जब मेरा महादेव सम्मुख।
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है। शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।
अरे जिंदगी हंस कर बोल अगर कोई परेशानी हैं यहाँ तो दिल की धड़कन भी ‘मेरे महादेव’ की मेहेरबानी हैं ||
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,कंकर मे शंकर बसे, और जग में भोलेनाथ..!!
खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की !शायद खिड़की खुली रह गयी है मेरे महाकाल के दरबार की !हर हर महादेव…????
हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकिमैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है Duniya
आसरा इस जहां में मिले ना मिले,मुझे तो भोले का सहारा चाहिए,मुझे और कुछ मिले न मिले,तेरे दर का एक किनारा चाहिए।
यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गए की,ये तो महाकाल का भक्त है,पंगा लिया तो महादेव नंगा कर देंगे – जय महाकाल
दिल में तेरे सिवा कौन समा सकता है,रूह भी गिरवी रख दी है, भोले तेरे आस में।
आता हूँ महाकाल🙏🏻 दर पे तेरे अपना सर झुकाने को सौ जन्म भी कम है भोले🔱 एहसान तेरा_चुकाने को। हर हर महादेव!!
इतना मै इतना मै खुद को तुझमे तार दू फिर तू भी कहे भोले आ पागल तुझे दर्सन बार बार दू।
ना जीने की खुशी,ना मौत का गम,जब तक हैं दम,महादेव के भक्त रहेंगे हम।
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।🌻Jai Shree Mahakal🌻
जैसे ही हर हर महादेव बोलता हुं कसम से दिल को बडा सुकुन मिलता है
दिखावे की मोहब्बत सेदूर रहता हु शायद,इसलिए में महादेव के नशेमें चूर रहता हु।
ना चाहिए दौलत ना चाहिए कोई हीरादिल में बसे शिव के और मन रहे फकीरा
🌎दुनिया पर किया गया भरोसा टूट सकता है .. पर 🙏🏻महाकाल के स्मरण से ही विस्वास जाग जाता है_#दुनिया मिथ्या , सिर्फ सच मेरे 🔱महाकाल_जय महाकाल
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैंतो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का दास हूँ
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है..!
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ.
महाकाल का भक्त हु भैयाज्यादा इज्जत देने की आदत नही है.
जमाना खिलाफ है होने दो मुझे कोई डर नही जब भोलेनाथ मेरे साथ है Jamana khilaf hai hone do mujhe koi dar nahi jab bholenath mere sath hai
बस थोड़ी आशीर्वाद बनाये रखना महादेव, खुद न आ पाना तो याद आते रहना महादेव।
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं, लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं। जय भोलेनाथ
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीतेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही
काल भी तुम महाकाल भी तुमलोक भी तुम त्रिलोक भी तुमशिव भी तुम और सत्य भीतुम जय श्री महाकाल
बात तुम्हारी हो या हमारी शुरुवाततो हर हर महादेव से ही होगी।
ज़िन्दगी का हर एक दिनमस्ती से गुजारा हे हमने,कण – कण में महाकाल बसते हे,बस से ये स्वीकारा हे हमने।
महादेव, मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर क्या खबर थी की रग रग में समा जाओगे आप
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं उनको क्या पता किअपने बाबा महाकाल का लाडला हूँ मैं
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
आँख मूंदकर देख रहा है, साथ समय के खेल रहा है महादेव महा एकाकी, जिसके लिए जगत है झांकी वही शुन्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय ॐ नमः शिवाय्
इतना ना सजा करो मेरे महाकालआपको नज़र लग जायेगीऔर उस मिर्ची की क्या औकातजो आपकी नज़र उतार पाएगी
गांजे मे गंगा बसी,चीलम में चार धाम,कंकर में शंकर बसे,और जग में महाकाल।
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ.
भस्म जिनका श्रृंगार है,वस्त्र बाघ की खाल है,त्रिनेत्र जिनके पास है,तीनो लोको में इनका नाम है।
सारे सुख एक तरफ महादेव की भक्ति एक तरफ…।।
झुका जो सर महादेव के चरणों में, फिर वह कहीं भी झुका नहीं, थामा हाथ महादेव का जिसने, वह हमेशा बढ़ता रहा कभी रुका नहीं
चन्दन महादेव को लगता हैं महकते हम और हमारा जीवन हैं !!
जीवन एक धुंआ है, न जाने कहां थम जायेगा,करो लो भक्ति मेरे महाकाल की, जीवन सफल हो जायेगा।
आखिर में मिलाना है सिव में ही ये शरीर तो बस इक बहाना है बस छूना है हर उस जमी को जहाँ मेरे महाकाल का आशियाना है। # जय हो कालो के काल महाकाल
पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के हीबोल देते है ये तो महाकाल के भक्त हैजय श्री महाकाल…
मैंने तेरा नाम लेकर ही #सारे काम किए हैं महादेव.. और लोग समझते हैं कि बंदा #किस्मत वाला है.!!
कट जाऐं संकट इनकी शरण मेंबैठ कर तो देखो भोलेनाथ के चरण में
ये दुःख के आंसू नहीं महादेव बस किसी की कमी है, वजह आप ही हो महादेव बस आपकी ही कमी है। # जय बाबा महाकाल
उसने ही जगत बनाया हैंकण-कण में वहीं समाया हैंदुःख भी सुख सा ही बीतेगासर पे जब भगवान शिव का साया हैं।
ज़ख्म भी भर जायेंगे चेहरे भी बदल जायेंगे,तू करना स्मरण महाकाल का, तुझे अपने दिल और दिमाग में महाकाल ही नजर आयेगे।
बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है।जय शिव शंकर
हर एक दर्द हसीन है तेरे चरणों की छाव में, आसरा मिली मुझे बाबा बस तेरे ही दरबार में।
अंदाज हमारे कुछ निराले हैं.क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.
भोलेनाथ का मैं भक्त सु,हनुमान जी का चेला,जिस दिन आ गया अपनी आली पे मैंसिस्टम हिला दूंगा अकेला.
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
मैँ और मैरा भोलेनाथ दोनो ही बङे भुलक्कङ है, वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को।
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।
चलना भी है भागगना भी है, महादेव को पाने के लिये, सोते हुए जागना भी है, जय महाँकाल, हर हर महादे !
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ, महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ..!!
🌷ना किसी के दबाव में लिखता हूँ ना किसी के प्रभाव में लिखता हूँ उल्टी बुद्धि का बालक हूँ जो लिखता हूँ #भोलेनाथ के #भक्तिभाव में लिखता हूँ🌷
हर ओर शिवम सत्यम सुन्दरम हर दिशा में हर हर है! जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कण कण में शिव संकर हैं।
दुनिया जिसकी न्यारी है हम उसी महादेव के पुजारी Duniya jisaki nyaari hai ham usi mahadev ke pujari hai