Bhole Nath Ki Shayari In Hindi : अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।जय भोलेनाथ यह कैसी घटा छाई हैंहवा में नई सुर्खी आई हैफ़ैली है जो सुगंध हवा मेंजरुर महादेव ने चिलम लगाई है।
हो शामिल मेरे भोलेनाथ मेरी हर इक कहानी में, कभी होठों की हंसी में कभी आँखों के पानी में। #जय शिव संकर
दिल में खुशी और आंखों में जुनून है,मेरे महादेव की यादों में रहने काअलग ही सुकून है।
जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही…. हम गुरू #भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई #औकात नही..
महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहबबादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा
जो चाह से मिलता हे उसे चाहत कहते हे,जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हे,जो बिना चाहे – बिना मांगे मिले जायेउसे मेरे महादेव की रहमत कहते हे।
मौके का फायदा उठइए पर किसी के विश्वास का नहीं।
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है जो सियासत करते है।हमतो ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त हैना हार का फिक्र है, ना जीत का जिक्र है।
मन भर आया दिल भर आया,बहुत रोना चाहता हूं,महाकाल तेरी गोद मेंसिर रखकर सोना चाहता हूं।
भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को,क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी लेकिन बेवफाई नहीं।हर हर महादेव
ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैजय महाकाल
आंधियों से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,वे मृत्यु को देखकर भी हंसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ।जय महाकाल
तुम कुत्तो और गीदड़ों की फ़ौज साथ में लाना , ये महाकाल का भक्त अकेले आएगा।
भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए साँस आए तो नाम शिव का आए,शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।
सारे काम काज छोड़ बैठा हूँ, मेरे शिव से नाता जोड़ बैठा हूँ !
भोलेनाथ के भक्त है, इसीलिए भोले बने फिरते है, याद रखना उनका दूसरा नाम महाकाल है।
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
मेरे महादेव मेरी मन की बातों को समझ जाते है, किसी न किसी रूप में मेरी मदत कर जाते है।
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते.
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं, पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
अब क्या मांगू तुझसे हे भोलेनाथ,जो तूने दिया वो भी बहुतों के नसीब में नही था।
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम, कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया.
मैं तो दास हूँ बाबा भोलेनाथ था, वही मेरे सरताज है, मैं भक्ति करता हु महादेव की क्योकि वहि मेरे पालनहार है। #MAHADEV KA CHELA STATUS
हवा में गजब का नशा है,लगता है महादेव का पर्व आने वाला है।
मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में,इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ामहका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी मेंजो कभी किसी ने भी न पाया
राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं, यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादानमेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेतातो मै खुद हार जाता।
तकलीफों से भरा हैं महादेव से मिलने का रास्ता,फिर तुम चंद जख्मों से मचलने कियूं लगते हो ||
खयालो का क्या है,,, आते है और चले जाते हैइलाज़ तो तुम्हारी इन यादों का करना हैमहाकाल
अटकी है जान तुझमें, मैं वो परिन्दा हूँ ….मेरे साथ हैं मेरे बाबा, बस इसी आस पर जिन्दा हूँ…. जय_महाकाल
हम तकदीर पर नही महादेवपर भरोसा रखते है !
काल का भी उस पर क्या आघात हो जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो **जय महाकाल**
काल भी तुम महाकाल भी तुम,लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
मेरा गुरु भी शिव,मेरा गुरूर भी शिव।
वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैमेरे महाकाल जब तेरी बातें तेरी यादें तेरा माहौल होता हैजय महाकाल
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,तेवर भी उन्हीं का वरदान हैशान से जीना सिखाया जिसने,महाकाल उनका नाम है।जय महाकाल
बस इतना सा हुनर सीखना है,जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है।हर हर महादेव
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो महांकाल से करो इन बेवफाओ में क्या रखा है **जय महाकाल**
मेरे मन की आशा है भोला मेरा किया हर प्रयास है भोला हर मुश्किल से वो पार लगता दुःख हरता मंगल करता भोला।**जय महादेव**
तुमसा नही कोई महादेव सम्पूर्ण संसार मे, थोड़ी जग़ह हमे भी दे दो कही अपने दरबार मे। #MAHAKAL DIWANI STAUS
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,मैं जब-जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई..!शिव शम्भो
सारा 🤡जहाँ है !!जिसकी ⛰️शरण में📿 नमन है !!उस शिव जी🪘 के चरण में💚 बने !!उस शिवजी ⛰️के चरणों की🚣 धुल !!आओ🙏 मिल कर चढ़ाये 🏰हम श्रद्धा के फूल !!
महाकाल का अगर मेरे सर पर हाथ ना होता,बात औरों की क्या करनी,साया भी अपना साथ ना होता।जय महाकाल
तुझसे नहीं तेरे वक्त से नाराज़ हुजो तुझे_कभी मेरे_लिए मिला_ ही_नहीं।।
इसे भी पढ़े: अपने लक्ष्य पर डटे रहने के लिए लक्ष्य पर धाकड़ सुविचार
यह कलयुग हैयहाँ ताज अच्छाई को नहीबुराई को मिलता है,लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है,ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है.♨ ॐ नमः शिवाय ♨
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला, मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !
ये नशा किसी शीशी का नही जोउतर जाये ये नशा नाथो के नाथभोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
जब मुझे यकीन हैके महादेव मेरे साथहै तो इस से कोईफर्क नही पड़ता केकौन मेरे खिलाफ है
महाशिवरत्रि आ रही है,महादेव भी आएंगे।हम उनके स्वागत में फूल नहीं,अपना दिल बिछायेंगे
जब मैं इस दुनिया से विदा लूं,तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को दे देना,एक बार फिर दिल से महाकाल कह लेने देना।
सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
नाराज़ हूं ,खफा हूं ,आखिर तुम मेरी पहली मोहब्बत हो ।।
थोड़ा सबर कर, जो चाहिए – महादेव को खबर कर
भोले तेरे भी शौक निराले हैं,कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं।
जब ज़माना🍃 मुश्किल में दाल🌥️ देता हैं !!तब मेरे💢 भोले हज़ारों 🦹रास्ते निकाल देता हैं !!
माया को चाहने वालाबिखर जाता है,और मेरे महाकाल को चाहने वालानिखर जाता है…!जय श्री महाँकाल
वही सुखी वही निराला वही है किस्मत वाला,देवों के देव महाकाल हो जिसका रखवाला।
सबसे बड़ा तेरा दरबार,तू ही है सबका पालनहार,दण्ड दे या क्षमा कर,महादेव, तू ही है हमारी सरकार।
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,वो कैसे हुआ अनाथ।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त है,ज़िंदगी एक धुंआ है, हम चिलम में मस्त हैं।
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।जय महाकाल
दर्द हजारो हे महादेवइलाज सिर्फ एकआप ही हो.!!
मोह के बंधन से बंधे मनुष्य का यह मायावी संसार है,और मोह से परे मेरे शिव की शक्ति अपार हैं !!
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,भोलेनाथ है आराध्य मेरे, और शमशान मेरा धाम.
“कट रहा है सफर मेरा बस इसी सहारे पर,की खड़ा है तू वहा दूसरे किनारे पर |”– desisocialmedia
*अगर ऊपर वाले के साथ आपका रिश्ता**अच्छा है तो जमीन वाले आपका कुछ**नहीं बिगाड़ सकते…**हर_हर_महादेव_*🏾