Bhole Baba Shayari In Hindi : जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
ना जीने की खुशी,ना मौत का गम,जब तक हैं दम,महादेव के भक्त रहेंगे हम।
खयालो का क्या है,,, आते है और चले जाते हैइलाज़ तो तुम्हारी इन यादों का करना हैमहाकाल
मैं कांटे समझ रहा था,पर मेरी जिंदगी में फूल खिलने वाले थे वो मुझे छोड़ कर गए तो क्या हुआ मुझे महादेव मिलने वाले थे.
पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।
राम उसका रावण भी उसका,जीवन उसका मरण भी उसका,ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं,अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
किसी से रखा नहीं अब मैंने कोई वास्ता…..महाकाल ही मेरी मंजिल और महाकाल ही मेरा रास्ताजय महाकाल
शिवोहम शिवोहम शिवोहम यही हैं आदि और यही आह्नाद चारों दिशाओं में आप ही आप भूल कर भी न भूले आप को हम भोलेनाथ ! जय शिव शम्भू जय शिवनाथ…
भोले के अलावा ना कोई आस है और ना ही कोई मेरे पास है भोले की भक्ति में मगन रहता हूं इसीलिए मेरी लाइफ बिंदास है। जय भोले.
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,शान से जीना सिखाया जिसने, भोलेनाथ उनका नाम है..!!
ले चलो कहीं दूर मुझको जहां आपके सिवाकोई मेरा ना ही चरणों में सुला लेनामुझको बाबा चाहे फिर कभीसवेरा ना हो….. महादेव
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ.
जो महाकाल को दिल देता हैं, महाकाल उसे दिल से देता हैं।
इतना सब्र करना सीख लिया है,महादेव की कितना भी भूरा होवो अब बुरा नही लगता । 💔
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया उसकी किस्मत की पलट गई काया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया।
Mahakal Attitude Status for facebookमहाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नहीतेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरनामेरी कोई ओकात नही
फिदा हो जाऊं तेरी किस किस अदा पर,अदाएं लाख तेरी और बेताब दिल एक मेरा।हर हर महादेव
तू ही है बाबा🕉 बस तु ही है,बाकि तो सब युँहीं हैंहर हर महादेव
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे, मदहोश होते चले गये,जाने क्या बात हैं, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गए।
नीम का पेड़ कोई चन्दन से काम नहीं , उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नहीं , जहाँ बरस रहा महाकाल का प्यार , वो दरबार भी जन्नत से काम नहीं !
शिव, शिवाप्रिय, शंकर हो तुमरुद्र, भैरव, भयंकर हो तुमआदि हो, अनंत हो, आधार होसमय हो, काल का अंतर हो तुमॐनमःशिवायःहरहरमहादेव__ॐ🕉️🙏🕉️
Mahakal Ke Upar Statusमहाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं,खामोश रह, कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं।
ना महीनों की गिनती, ना सालों काहिसाब हैं,मोहब्बत आज भी महादेवसे बेइंतहा बेहिसाब हैं। हर हर महादेव.
मैं तो दास हूँ बाबा भोलेनाथ था, वही मेरे सरताज है, मैं भक्ति करता हु महादेव की क्योकि वहि मेरे पालनहार है। #MAHADEV KA CHELA STATUS
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं.
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!🙏
पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के ही बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है जय श्री महाकाल.
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
आराधना करूं मैं तेरी दिन और रात, क्योंकि तू ही देता है हर जगह मेरा साथ जय श्री महाकाल
कोई नहीं किसी का इस संसार में, यहाँ बस मतलब की यारी है, हमने छोड़ दिया मतलब इस दुनियां से, अब हम महाकाल के पुजारी है।
तैरना है तो समंदर में तैरो,नदी नालों में क्या रखा है,प्यार करना है तो महांकाल से करोइन बेवफाओ में क्या रखा है।जय महाकाल
बदल देता है महादेव तू इन हाथो की लकीरो को बादशाह बनाते देखा है तेरे दर पर फकीरो को।
दुश्मन एक से बढ़ कर एक आये,लेकिन भोले के भक्त का कुछ ना उखाड पायेJai Mahakal
हाथ उसका पकड़ोजिसे सुख में आप नाछोड़ो और दुख मेंवो आपको ना छोड़े।
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की, बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की।
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं, पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!
हमारी एक ख्वाहिश है अधूरी जो केदारनाथ के दर्शन से होगी पूरी।
यह तेरा करम था कितूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,मैं खुद से था परायातूने अपना बना लिया।
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं,गले में मूँड माला,साँपों का डेरा सजाया करते है,हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है।
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नहीउज्जैन नगरी कोई लंदन से कम नहीजहाँ बरस रहा है मेरे भोलेनाथ का प्यारवो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,भस्म से होता जिनका श्रृंगारमैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
“भोलेनाथ के भक्त हैं जनाब किरदार में भोलापन आना तो लाजमी है |”– swagvideostatus
मेरे भोले बाबा की है। महिमा अम्पर पार भोले कर दे सबका उद्धार, हैप्पी महाशिवरात्रि।
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,चिलम बनाई ताज़ा,ओ मेरे भोले बाबा, अब तो आ जा।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं,जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं..!!
किसी से रखा नहीं मैंने कोई रिश्ता,महाकाल ही मेरी मंजिल है और महाकाल ही मेरा रास्ता।
यारो फना होने की इज़ाजत ली नहीं जातीये महाकाल की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती
मेरे महाकाल कहते हैं किमत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगाक्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैंउनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।
मेरे महादेव बुलाते हेजिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहींउनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे।
तेरी नजर जो पड़ी मुझपर मेरी जिंदगी , था में अंधरे में जी रहा , अब जा के रोशनी मिल गयी !
नाचेगी धरती, झुमेगा गगन, जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।
तेरी रहमतों से शंकर हर काम हो रहा है तेरी कृपा से भोले मेरा ऊँचा नाम हो रहा है।**जय महाकाल**
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती..!!
जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो,इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना एक बार और महादेव कह लेने देना..!!
मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ,निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ।
जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है,इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते है.
मौत का डर उनको लगता हैं,जिनके कर्मो में दाग हैं,हम तो महाकाल के भक्त हैं,हमारे तो खून में ही आग हैं.।।🕉️🙏🕉️
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो, महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो।
मेरी हर दुआ में भोले तेरा ही असर है मेरी बिगड़ी बनाने वाले बाबा तुझे पूरी दुनिया की खबर है।
दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैंअपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ औरमम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं।
Jai Bhole Nath Shayari Statusकृपा जिनकी मेरे ऊपर,तेवर भी उन्हीं का वरदान हैशान से जीना सिखाया जिसने,“महाँकाल” उनका नाम है
मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में,इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ामहका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ।
“ये गर्मी की मनमोहक राते और क्षिप्रा का घाट , इश्क़ उज्जैन और ईस्ट महाकाल”
आसरा इस जहां में मिले ना मिले,मुझे तो भोले का सहारा चाहिए,मुझे और कुछ मिले न मिले,तेरे दर का एक किनारा चाहिए।
जब केदारनाथ धाम में जमी बर्फ पिघल जायेगी,फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों भीड़ उमड़ जायेगी।