Bhimrao Ambedkar Shayari In Hindi : जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया. * जय भीम * नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा, आसमान मे जब भी देखा मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा।
दुनिया में इस तरह कोई, विद्वान ना हुआ ईमानदार तो हुये, ईमान ना हुआ वैसे तो मसीहा हुये हैं, हिन्द में बहुत अंबेडकर सा कोई भी, महान ना हुआ।
मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
छोटा लक्ष्य अपराध हैं; महान लक्ष्य होना चाहिए।
••• एक महान व्यक्ति एक प्रख्यात व्यक्ति से एक ही बिंदु पर भिन्न है कि महान व्यक्ति समाज का सेवक बनने के लिए तत्पर रहता है।
हम, सबसे पहले और अंत में भी भारतीय है.
बाबासाहेब की तरह शिक्षा पर जोर हो,ना कोई पिछड़ा हो ना कोई कमजोर हो.
“जब रास्ते में कांटे होते हैं तो पैर अपने आप तेज चलने लगते हैं. ये सच्ची बात है कि संघर्ष जितना ज्यादा होता है सफलता उतनी ही बड़ी होती है।”
शिक्षाविदों को छात्रों के बीच जांच की भावना, रचनात्मकता, उद्यमशीलता और नैतिक नेतृत्व की क्षमता का निर्माण करना चाहिए और उनका रोल मॉडल बनना चाहिए।
Moon: एक दिन हमेशा के लिए छिप जाएगा चांद! जानिए चंद्रमा से जुड़े हैरान कर देने वाले तथ्य
भूलेंगे वो भूलना जिनका काम हैमेरी तो अम्बेडकर के बिना गुजरती बही शाम हैकैसे भूलूं में बाबा साहब कोजो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हैJai Bhim – जय भीम
••• आप स्वाद को बदल सकते हैं परन्तु जहर को अमृत में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।
“मैं तो जीवन भर काम कर चुका हूँ अब नौजवान आगे आये।” B. R. Ambedkar
भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है🌻हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है!नये युग की हमे पहचान बना डाला हैऔर हवा के ये झोके को तुफान बनाडाला है!Jai Bhim !!🌹
सागर में मिलकर अपनी पहचान खो देने वाली पानी की एक बूंद के विपरीत, इंसान जिस समाज में रहता है, वहां अपनी पहचान नहीं खोता.
फूलो की कहानी बहारो ने लिखी… रातो की कहानी सितारों ने लिखी… हम नहीं है किसी के गुलाम… क्योंकि हमारी जिंदगी, बाबासाहब जी ने लिखी!! जय भीम !
ज्ञान सभी मनुष्यों के लिए भोजन के समान है। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
“जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही है वहीं कल तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी।”
मुझे लोगों के सहवास से ज्यादा किताबों का सहवास पसंद है। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
••• एक विचार को प्रसार की उतनी ही आवश्यकता होती है जितना कि एक पौधे को पानी की आवश्यकता होती है। नहीं तो दोनों मुरझाएंगे और मर जायेंगे।
जो कौम अपना इतिहास नही जानती है, वे कौम कभी अपना इतिहास नही बना सकती है.
“यदि सपने सच नहीं हो रहे हैं तो रास्ते बदलो! सिद्धांत नहीं क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते हैं जड़ें नहीं।” B. R. Ambedkar
डॉ. अंबेडकर खुद भी बहुत आशावादी थे और सभी को आशावादी बने रहने की सीख देते थे. वे उदासीनता, नकारात्मकता को सबसे खराब स्थिति मानते थे.
Jai Bhim Status Hindiबाबा तेरी कलम के बल हम राज करते हैतेरी करनी पे बाबा हम नाज करते हैबदलेगा वक्त ओर जमाना भीजय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है
“पति पत्नी के बीच का सम्बन्ध सबसे घनिष्ठ दोस्तों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए।” B. R. Ambedkar
“ज्ञान के अथाह सागर, डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर उन्हें सादर नमन …।” .
नींद खोयी अपनी बाबा साहेब आपने हम रोते हों को हंसाया बाबा आपने कभी न भूलेंगे हम अपने बाबा साहेब को कहता है जमाना बाबा साहेब आंबेडकर जिनको
भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है नये युग की हमे पहचान बना डाला है और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है.। Jay bhim
“जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है।”
आज का दिन है बड़ा महान बनकर सूरज चमका इक इंसान कर गये सबके भले का ऐसा काम बना गये हमारे देश का संविधान
कुछ लोग सोचते हैं कि धर्म समाज के लिए आवश्यक नहीं है। मैं यह दृष्टिकोण नहीं रखता। मैं धर्म की नींव को समाज के जीवन और प्रथाओं के लिए आवश्यक मानता हूं।
प्रत्येक छात्र को अपने चरित्र का निर्माण प्रज्ञा, शील, करुणा, विद्या और मैत्री इन पंचतत्वों के आधार पर करना चाहिए। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
“मेरे नाम की जय – जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताये हुए रास्ते पर चलें।” B. R. Ambedkar
हिन्दू धर्म में कारण, विवेक और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नही है.
अपनी झोपड़ी में राज करना,दूसरों लोगों के महलों में गुलामी करने से कई गुना अच्छा है।
लोगों का जीवन-स्तर उठाने लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र है। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
छात्र स्तर पर ही अपनी योग्यता बढ़ाएँ। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
सारा जहां है जिसकी शरण मे,नमन है उस बाबा के चरण मे,बने उस बाबा के चरणों की धुल,आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल…भीम जयंती की बधाई!
इरादे मेरे हमेशा साफ होते है,इसीलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते है।
गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना की नारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
“जो इंसान झुक सकता है वह इंसान सारी दुनिया को झुका भी सकता है।” डॉ. भीमराव अंबेडकर
अगर उच्च जाति का हु तो मिलता सम्मान हैऔर नीच जाती का हु तो होता तिरस्कार हैछुआछूत, भेदभाव जैसे कानूनतुम क्यों खुद ही बना लेते हो।
सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।
तकदीर बदलेगी खूब करके पढ़ाई-लिखाई,बाबासाहेब के बताये मार्ग पर चलने में है भलाई.
कानून और व्यवस्था राजीतिक शरीर की वो दवा है जो राजीतिक शरीर के बीमार होने पर वह दवा जरुर देना चाहिए.
“जो लोग इतिहास को भूल जाते है, वो लोग कभी भी इतिहास नहीं बना सकते है।” डॉ. भीमराव अंबेडकर
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
कृत्रिम सुख की बजाए ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
शिक्षा ही जीवन में वास्तविक प्रगति की कुंजी है। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
जिसने सबको समझा इक समान ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महान सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने.
••• जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।
••• एक इतिहासकार सटीक, ईमानदार और निष्पक्ष होना चाहिए।
ना छुरी रखता हुं ना पिस्तौल रखता हुं “जय भिम” का बेटा हुं दिल में जिगर रखता हुं.! इरादों मे तेज़ धार रखता हुं इस लिए हमेशा अकेला ही निकलता हु.!!
“जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।”
सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है,असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती हैअपनी कोशिश को तब तक जारी रखोजब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए
“एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से, अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है।” – Life Status in Hindi
राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है। और उनके प्रयास से, कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है उसे प्राप्त कर सकता हैं।
आप हमेशा अच्छा दिखने के लिए मत जिओ,बल्कि आप एक अच्छे व्यक्ति बनने के लिए जिओ।
नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा, आसमान मे जब भी देखा मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा।
नज़ारे देखे हमने हजारोंदेखा न कभी ऐसा नजाराआसमां में देखे सितारे बहुतपर भीम जैसा सितारा न देखाHappy Bhim Jayanti
संविधान, यह एक मात्र वकीलों का दस्तावेज नहीं, यह जीवन का एक माध्यम है।
असली शिक्षा हमें भयभीत करने की जगह तार्किक बनाएगी। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
••• हमारे देश के संविधान में मतदान का अधिकार एक ऐसी ताकत है, जो किसी ब्रह्मास्त्र से कहीं अधिक ताकत रखता है।
••• संवैधानिक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं हैं जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते।
सच्चाई को कभी🙏यारों छोडना नहींअपने वादो से मुखकभी मोडना नहींजो भूल🤗 गये भिम केएहसान को हमेशाऐसे मक्कारो से रिशताभुलकर भी जोडनानहीं !!💕
फूलो की कहानी बहारो ने लिखी…रातो की कहानी सितारों ने लिखी…हम नहीं है किसी के गुलाम…क्योंकि हमारी जिंदगी,बाबासाहब जी नेलिखी!!जय भिम !
••• वर्गहीन समाज गढ़ने से पहले समाज को जातिविहीन करना होगा।
कर गुजर गये वो भीम थे, दुनिया को जगाने वाले भीम थे, हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो, इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे !!
संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत शत नमन व कोटि-कोटि प्रणाम।
••• देश के विकास के लिए नौजवानों को आगे आना चाहियें।
“मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है”
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से पहले घर से निकाल दें 5 अशुभ चीजें, नहीं तो द्वार से ही लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
हमें शिक्षा के प्रसार को उतना ही महत्व देना चाहिए जितना कि हम राजनीतिक आंदोलन को महत्व देते हैं। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (मनमाड, 9 दिसंबर, 1945)