Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।
विश्वास एक नाजुक धागे की तरह है; एक बार टूट जाने के बाद फिर से जुड़ना मुश्किल होता है।
ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद मेंवो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर
“ यकीन करना सीखो,शक तो पूरी दुनिया करती है…!!
आप उन्हीं पर भरोसा करें जो आप पर भरोसा करते हैं।
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,हौसला किस का बढ़ाता है कोई।
भरोशा- जब किसी पर होता है तो इंसान दुसरो के लिएजीता है, लेकिन जब टूटता है तो खुद के लिए जीता है..!!
“ विशवास करना उस वक़्तसबसे बड़ा नुक्सान बन जाता है,जिस वक़्त भरोसेमन्द व्यक्तिआपके भरोसे का फायदाउठाना शुरू कर देता है…!!!
“ बहुत ज्यादा भरोसा करना आपकोनुकसान पहुंचा सकता है,लेकिन इतना भरोसा नहीं करनाआपको जिंदगी भर परेशान कर सकता है…!!!
#आशा और निराशा दोनों, आपके आत्मविश्वास पर #निर्भर करती है।
जैसे भी जी रहे है अपने हाल पर भरोसा करेगे,सिर्फ अपने महबूब के प्यार पर।
किसी बड़े लक्ष्य के लिए आपको आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प की जरूरत है, इसके बिना आप उसे हासिल नहीं कर सकते !
आप तशरीफ़ लाए थे इक रोज़,दूसरे रोज़ ए’तिबार हुआ।Fehmi Badayuni
विश्वास रखना है तो खुद पर रखो, धोखा देने के लिए तो दुनिया भरी पड़ी है।
मुश्किलों से बाहर निकलने का एक हीं तरीका होता है,और वह तरीका होता है,खुद पर अटूट भरोसा रखकर कोशिश करना।
मेरी मौत की खबर उसे न देनामेरे दोस्तों घबराहट होती हैकही पागल न हो जायेवो इस खुशी में ।
अगर मेरी कोई बात बुरीलगी होतो दुआओं में मेरी मौतमांग लेना ।
जब तक मन में खोट और दिल में पाप हैतब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है
भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भी,और सबसे भी, एक भावना जो एक।बार टूट जाए फिर चाहे जितने भी,जतन करो नहीं जुड़ती।
#बहुत अधिक भरोसा करने पर हो #सकता है कि आप धोखा खा जाएं, लेकिन यदि आप पर्याप्त #भरोसा नहीं करेंगे तो आप #पीड़ा में ही जिएंगे.
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए की अपने बच्चों को आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाने के लिए किसी और का उदाहरण न देना पड़े !
आराम से तनहा कट रही थीतो अच्छी थीजिंदगी तू कहाँ दिल कीबातों में आ गयी
भरोसा क्या करना गैरो पर,जब खुद गिरना है चलना हैअपने ही पैरो पर।
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं।
“लोग शोर से जाग उठते है, मुझे सोने नहीं देती तेरी ये ख़ामोशी।”
दिल की सरहद को तुम पार ना करना, मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!
आत्मविश्वास एक देवीय शक्ति हैं जब आप इसपर विश्वास करते हैं तो आपके साथ जादू होने लगते हैं !
“जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार बार मुझे फ़ालतू होने का एहसास दिलाया है।”
उसके दर पर दम तोड़ गईंतमाम ख्वाहिशें मेरी,मगर वो पूछ रहा हैतेरे रोने की वजह मै तो नही।।
सोचता हूँ इन सागर की लहरो को देख करक्यों ये किनारो से टकरा कर पलट जाती है
कुछ सफाई देनी ही नही पड़तीक्योंकि उनके चेहरे की मुस्कान में विश्वास की चमक दिखाई देती है।
बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है।
जीती होगी दुनिया अपने मतलब के लिए मानता हूं, पर मैं दुनिया की तरह मतलबी नही ।
हमने तो एक ही शख्स परचाहत ख़त्म कर दीअब मोहब्बत किसे कहते हैमालूम नहीं
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे।~आनंद नारायण मुल्ला
आप जिसपर आँखें बंद करके भरोसा करते है,अक्सर आपकी आंखें वही खोलता है!!
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं, वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते।”
उसे भी धोका मिलेगा यक़ीन है मुझको,भरोसा वो भी किसी पर तो कर रहा होगा।
जिंदगी का भरोसा नहीं कब तक साथ निभाएगी,पर मौत पर ऐतबार है एक दिन ज़रूर आएगी।
टूटे हुए सपने से खुली,आज सुबह फिर आँखसपना आज फिर चुभेगा दिन भर
तुमको बहार समझ कर,जीना चाहता था उम्र भर,भूल गया था कीमौसम तो बदल जाते हैं।
“ अच्छे वक़्त में तोहर कोई साथ दिखाई देता है,पर बुरे वक़्त में दिखता है,की साथी कौन है…!!
जो चाहे वो पा लेता है इंसानविश्वास में इतना दम होता हैजो इंसान को ईश्वर देता हैवो कभी भी कम नहीं होता हैं..!!
उस व्यक्ति की उम्मीद कभी नहीं टूटती, जिसका ईश्वर पर अटूट विश्वास होता है।
“ जिस पर हमने भरोसाकिया वाही धोखा दे गया,ए दोस्त वो हमे भीड़ में अकेला कर गया…!!
जब कोई आपसे अपनी,हर बात शेयर करने लगता है,तोह समझ जाना की वो आप – पर,खुद से ज़्यादा भरोसा करता है।
ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर, रखना थोड़ा भरोसा हम पर, हम निभायेंगे दोस्ती का रिश्ता इस कदर कि भुलाने पर भी न भुला पाओगे जिन्दगी भर.
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं हैऔर जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं हैं..!!
“ हर रिश्ते की नीव होता है भरोसा,अगर वो टूट जाता हैतो रिश्ता भी टूट जाता है…!!
ज्यादा भरोसा करने पर हमेशा ही धोखा मिलता है, दिल तब रोता है जब अपनो से धोखा होता है।
शांति और विश्वास बनने में सालों लगते हैं और टूटने में कुछ पल। -महोगनी सिल्वरराइन
उस ख़ुशी का भी क्या फायदा, जो किसिस का भरोसा तोड़ के मिली हो।
“ खुद हार जाते हैंइरादा टूट जाता है,जब किसी काभरोसा टूट जाता है…!!
#विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ विश्वास# तोड़ने वाला होता है क्योकि वह अपने छोटे# से स्वार्थ के लिए एक प्यारे इंसान# को खो देता है.
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है।
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्ज़ो में बताते है,तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना।
हमें किसी के लिए ख़ास बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए,बल्कि हमें भरोसेमंद बनने की कोशिश करनी चाहिए..!!
आप भी दूसरे व्यक्ति पर वैसे ही भरोसा करो जैसे आप दूसरों से खुद पर चाहते हो।
रिश्तों की चादर विशवास के,धागों से सिली जाती हैं,और जिस दिन यह सिलाई उधड़ जाती है,उस दिन रिश्ते तार-तार हो जाती है।
क्यों भरोसा करता है तू गैरो पर,जब चलना है खुद के ही पैरों पर!!
हम किसी से तब ही डरते है,जब हमें अपने आप पर भरोसा नहीं होता है।
प्यार में बस एक भरोसा होना चाहिए,शक तो पूरी दुनिया करती हे।
कुर्बान हो जाऊं उस सख्स केहाथों की लकीरों परजिसने तुझे माँगा भी नहीं औरतुझे अपना बना लिया
सारी रात जागा जिसके लिएवो अबकिसी और के लिएजागने लगी है।
भरोसा कर लिया है मैंने तेरे झूठ पर भी,तुझे खुदा जो माना है।
#भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है… उसको ज़िन्दगी भर के लिए #ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए…!!
अपने सहज ज्ञान पर भरोसा करें, और जो आपका दिल आपसे कहता है, उस पर निर्णय लें। दिल आपको धोखा नहीं देगा।
किसी पर कभी दोबारा भरोसा मत करो, जो एक बार धोखा दे सकता है वो बार बार धोखा दे सकता है।
यूँ ना कहो कीये क़िस्मत की बात हैमुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भीहाथ है ।
देख लो एक बार मुझे गौर से ए अजनबी बेवजह इल्जाम न लगाओ ।
हम समझदार भी इतने हैं,के उनका झूठ पकड़ लेते है,और उनके दिवाने भी इतने,के फिर भी यकीन कर लेते हैं।
एक साँस सबके हिस्से सेहर पल घट जाती हैं,कोई जी लेता हैं ज़िन्दगीकिसी की कट जाती हैं.।
अपने रिश्तों पे विश्वास रखोक्यूंकि अपने रिश्तों पे शक करनाविश्वास तोड़ने के समान है