2034+ Bharosa Todna Shayari In Hindi | भरोसा शायरी इन हिंदी

Bharosa Todna Shayari In Hindi , भरोसा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 12, 2023 Post Updated at: February 11, 2024

Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

“ मैं उन लोगों कीइज्जत व कद्र करता हूं,जो मुझे सच बताते हैं,,भले ही वह कितनाभी कठोर क्यूं न हो..!!

तोड़ा कुछ इस अदा सेताल्लुक उसने ग़ालिब,के सारी उम्र अपना क़सूरढूँढ़ते रह गए।

नफरत करनी है तोइस कदर करनाकी हम दुनिया से चले जाए परतेरी आँख मे आंसू ना आए ।

“ लोगो के पास बहुत कुछ हैं,मगर मुश्किल यही है किभरोसे पर शक हैं औरअपने शक पे भरोसा हैं…!!

लोगो के पास बहुत कुछ हैं, मगर मुश्किल यही है कि अपने भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा…!

हम समझदार भी इतने हैं कि उनका झूठ पकङ लेते हैं आैर उनके दीवाने भी इतने हैं फिर भी यकीन कर लेते हैं

भरोसा हमने किया है उसी पे दोबारा,हज़ार बार जिसे आज़मा चुका था मैं।

“ उस व्यक्ति कीउम्मीद कभी नहीं टूटती,जिसका ईश्वर परअटूट विशवास होता है…!!

“ वो जो अधिक भरोसा नहीं करता,उस पर भरोसा नहीं किया जायेगा….!!!

“दुखी सब है संसार में कौन है जो सुखी है, किसी को अपना, दुख दर्द देता है तो किसी को दूसरों का सुख दर्द देता है।”

पहचान तो हमारी आज भी  सब लोगो से हे लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर ही हे.

याद रखना एक बातकिसी की आँख में आँसू देकर आप अपने खुद के सपनेकभी नहीं सजा सकते…।

जब विश्वास टूट जाता है तो फिर हर रिश्ता टूट जाता है।

किसी पर इतना भरोसा मत कीजिये की,बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे।

रखा करो नजदीकियां ज़िंदगी का कुछ भरोसा नहीं, फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं.

हमें किसी के लिए ख़ास बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि हमें भरोसेमंद बनने की कोशिश करनी चाहिए।

कहां लेकर जाओगे दिमाग में उलझी बातों को तुमआओ मिलकर इनको सुलझा लेते है।

दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम, मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!

भरोसा इरेज़र की तरह ही होता है, हर गलती के साथ ये छोटी होती जाती है।

“ पैसे से आप सबकुछ खरीद सकते है,लेकिन विश्वासऔर ईमानदारी नहीं…!!

दिल हमारा तोड़ दिया कोई बात नई,गलती तुम्हारी नहीं हमारी हे।क्योकि हमने आप पर भरोसा किया था,आपने हम पर नहीं।

आपने मुझसे झूठ बोला इस बात से मुझे परेशानी नहीं है, मेरी परेशानी यह है कि अब से मेरा आप पर विश्वास काम होता जाएगा।

“छोड़ दो बहाने जो तुम करते हो, हमे अच्छे से पता है, मजबुरियां तब ही आती है जब दिल भर जाता है।”

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है, और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !

भरोसा शब्द बोलने में सेकंड लगता हे, सोचने में मिनिट सी लगती हे, उसे समझने में दिन लगता हे लेकिन, साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे.

मौके का फायदा उठइए पर किसी के विश्वास का नहीं।

क्यूं शर्मिंदा करते हो रोजहाल हमारा पूछ करहाल हमारा वही है जो तुमनेबना रखा है.!!

मेरी निगाहो मे देखके कह देकी हम तेरे काबिल नहीक़सम है तेरी चलती साँसों कीतेरी दुनिया ही छोड़ देंगे ।

मैने दिल लगाया और तुमने दिमाग लगाया,मैने भरोसा किया और तुमने भरोसे का फायदा उठाया।

तेरे प्यार की निशानी तेरा गम ही तो है मेरे पासवो भी बतादूँ तो रहेगा क्या मेरे पास

तिरे वा’दे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता

बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,मिलने की खुशी दें या न दें,मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

भरोसा क्या करना गैरो पर, जब खुद गिरके चलना है अपने ही पैरो पर !!

सबकुछ करो बुरा भला कहलोथप्पड़ मारलो, मगर याद रखोदोराहे पर लाकर किसी का साथ मतछोड़ो इंसान जीते जी मर जाता है

“ आपको उन लोगों परविश्वास जरूर करना चाहिए,जिनको अपने आप पर विश्वास हो…!!

यदि आप #भरोसा नहीं कर सकते हैं तो आप पर भरोसा# नहीं किया जा सकता है।

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले,बदल ही जाते हैंआखिर बदल जाने वाले

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया।दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे,शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया।

हर किसी पर #भरोसा करने वाला व्यक्ति #बुरी तरह पछताता है.

“ खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं,अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं,ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्तजब तक हम तेरे साथ हैं…!!

किसी व्यक्ति पर भरोसा करके आपउसकी मदद कर सकते हैं, बजाय की उसव्यक्ति पर जिम्मेदारी डालने से।

मेरा नाम ही काफ़ी है तेरी महफ़िल में,हम खुद आ गए तो तुम दीवाने हो जाओगे।

जो अपने आप पे भरोसा करना सीख जाता है,वो अपनी जिंदगी जीनी सीख जाता है।

भरोसा एक कांच की तरह है एक बार टूट जाए फिर दोबारा वैसा करना बहुत मुश्किल है।

“ अगर कोई व्यक्तिभरोसा करना छोड़ देता है,तो वह व्यक्ति इसदुनिया में अकेला रह जाएगा…!!

“ अब तो चाहकर भी तुमपर ट्रस्ट ना कर पाएंगे,पढ़ ली हमने तुम्हारी यहसूरत अब हम धोखा ना खाएंगे…!!

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगेचाह कर भी आपको भुला ना सकेंगेतुम ही हो मेरे लबों की हँसीतुमसे बिछड़े तो फिरमुस्कुरा ना सकेंगे

“ जिस को स्वयंपर विश्वास होता है,वह कुछ भी कर सकता है…!!

भरोसा करने का कोई इनाम नहीं है, क्योंकि खुद पर भरोसा करना ही इनाम से कम नहीं है।

“ जब कोई आपका भरोसा तोड़ता है,उन पर भरोसा करने के लिएखुद को बेवकूफ मत समझिएआपने कुछ भी गलत नहीं किया,वह केवल एक अविश्वसनीय व्यक्ति है…!!

दिल कहता है फिर किसी पे भरोसा कर, मगर फिर उसकी याद आजाती है जिसने मेरा भरोसा तोडा था।

भरोसा क्या करना गैरो पर,जब खुद गिरना है चलना है,,अपने ही पैरो पर।

कोई अपना नहीं होताअपना कहने से,किसी को फर्क नहीं पड़ताकिसी के रोने से ।

विश्वास कोहरे की तरह होता है,जो थोड़ी सी हवा चलने पर टूट सकता है।

निगाहों की बात निगाहों से कर लिया करोमोहब्बत को नजर लगते देर नहीं लगती

कोई किसी का भरोसा अपनी मज़बूरी से नहीं तोड़ता,भरोसा तो स्वार्थ के तोडा जाता है।

भरोसा क्या करना गैरो पर,जब खुद गिरना है चलना हैअपने ही पैरो पर।

अपनी पूँजी कहाँ लगाएं यह,कई किताबों में बताया गया है,पर अपना भरोसा कहाँ लगाएं,यह किसी किताब में नहीं पढ़ाया गया है।

चमत्कार आपके भरोसे में होता है,जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है।

मैंने दो तरह के लोगों से धोखा खाया हैएक जो मेरे अपने थे औरदूसरे वह जो मेरे बहुत अपने थे

रहे ना कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजियेनफरत भी कीजिये तो ज़रामोहब्बत से कीजिये

सांसों से बंधी थी एक डोरजो तोड़ दी हमने,अब हम भी चैन से सोयेंगे,मोहब्बत छोड़ दी हमने..!

तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी मुलाकात नहीं करते हैं.

विश्वास एक छोटा शब्द हैबोलो तो एक सेकेंड लगता हैसोचो तो एक मिनट लगता हैसमझो तो एक दिन लग जाता हैपर साबित करने में पूरी जिंदगी लग जाती है।

ऐ मोहब्बत बता क्या दिल तोड़ना हीतेरा पेशा है !मर जाती है रूहमैंने मोहब्बत में लाशों को चलते हुए देखा है !

अकेले रोना भीक्या खूब कारीगरी है !सवाल भी खुद के होते हैऔर जवाब भी खुद के ।

आज खुद से एक वादा ऐसा भी करना पड़ा,खुल कर रोना चाहा, मगर मुस्कुराना पड़ा!!

भरोसा करना सीखना जीवन केसबसे कठिन कार्यों में से एक है..!!

अब ना करूँगादर्द को बयान किसी के सामनेजब दर्द मुझको सहना हैतो तमाशा क्यूं करना ।

क्यो भरोसा करू किसी और पर,जब खुद की आखे खुद को धोखा दे।

सब पर भरोसा है,पर कुछ नहीं हासिल है,जिस तरफ पीठ करो,वहीं खड़ा कातिल है।

बरबाद कर देती है मोहब्बत हरमोहब्बत करने वाले कोक्युकि इश्क हार नहीं मानता और दिलबात नहीं मानता ।

Recent Posts