2034+ Bharosa Todna Shayari In Hindi | भरोसा शायरी इन हिंदी

Bharosa Todna Shayari In Hindi , भरोसा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 12, 2023 Post Updated at: February 11, 2024

Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

जब मर्द की आंखों सेआंसू छलकने लगेतो समझलो मुसीबत पहाड़ से भीज़्यादा बड़ी और संगीन है ।

शक की कैची से अगर विश्वास का धागा काटेगा, तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा.

“ आप उन वादों पर कभी भी भरोसा नहीं कर सकते,जो किसी व्यक्ति ने शराब पीकर, प्यार में पड़कर,,भूख से परेशान होकर या ऑफिसके लिए भागते हुए किए हों…!!

उनका भरोसा मत करों जिनकी भावनाएं,वक्त के साथ बदल जाएँ।भरोसा उनका करो जिनकी भावनाएं वैसी ही रहे,जब आपका वक्त बदल जाएं।

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।

जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे, कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !

जिंदगी एक खेल है चलती रहेगी पर ​कभी किसी का भरोसा मत करना !

ऐसा भी क्या जीना मेरा,की पल पल तड़पता हूं मैं,किसी की याद में किसी के इंतजार में,रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं ।💔

मैने दिल लगाया और तुमने दिमाग लगाया, मैने भरोसा किया और तुमने भरोसे का फायदा उठाया.

लगा कुछ घुटन सीमहसूस होती होगी उसे,थोड़ी ढील क्या दियाउसने आसमान ही बदल दिया

“ विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है…!!

जख्म कहां कहां से मिले हैछोड़ इन बातो कोजिंदगी तु तो ये बतासफर कितना बाकी है

खुश रहने के लिए कभी,खुद से भी कोशिश करनी चाहिए।दुसरो पर भरोसा करके अक्शर,लोगो को रोते हुए ही देखा हे।

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए,2 स्तम्भों का मजबूत होना जरुरी है,और वो है भरोसा और सच्चाई..!!

मैं उस किताब का आखरीपन्ना थामैं ना होता तोकहानी खत्म न होती ….।

सीधे सीधे जहर दे दो,लेकिन किसी को झूठी कसम, झूठा प्यार,झूठा भरोसा,और झूठी तसल्ली मत देना।

अगर बिछड़ना नही चाहते हो तोखुद पर भरोसा करना सीखोक्युकी सहारे कितने भी मज़बूत होकभी ना कभी साथ छोड़ जाते है !

हर भूल तेरी माफ़ की, हर खता को तेरी भुला दिया, गम ये है कि मेरे प्यार का, तूने बेवफा बनके सिला दिया.

WhatsApp पर स्टेटस लगाए बैठा था,! अपनी भावनाओं का पोस्टर लगाए बैठा था,! जो भी मन में वो विश्वास के दिए जलाये बैठा था,

भरोसा करने वाले से ज्यादा बेवकूफ,भरोसा तोड़ने वाला होता है क्योंकि,,वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए ,,,एक प्यारे इंसान को खो देता है।

“ हममें से कोई भी नहीं जानता कि,अगले मिनट भी क्या हो सकता है।फिर भी हम आगे बढ़ते हैं,क्योंकि हमें भरोसा है,,हमारे पास विश्वास है….!!!

“इतना आसान नहीं है अपने ढंग से जिंदगी जीना आपनो को भी खटकने लगते है जब हम अपने लिए जीने लगते है।”

“भूलने वाली बातें याद हैं, इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।”

मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो,आप के भविष्य में भरोसा रखता हो,,और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो।

“ यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख लेजो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले…!!

“ टूटा हुआ विश्वासऔर गुज़रा हुआ वक़्त,कभी वापिस नहीं आता…!!

भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने, तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने।

सीखा दिया इस दुनिया ने मुझे,अपने आप पर शक करना।वरना हमारी फितरत थी,गैरो पर भी भरोसा करना।

मुझे अगले पल का भरोसा नही कोई,लोग कहते है सो साल जियेंगे आप।

“ जिस इन्सान को खुद पर विश्वाश है,उसके लिए दुनिया मेंकुछ भी असम्भव नहीं है….!!

प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी है, इनमें से अगर एक उड़ जाए, तो दूसरा अपने आप ही उड़ जाता है।

भरोसा बूमरैंग की तरह ही होता है, अगर आप एक बार किसी पर करोगे तो वो देर सवेर वापिस जरूर लौट कर आएगा।

दूसरों पर भरोसा करना छोड़ दीजिये, खुद पर भरोसा कीजिये ! Dusro par bharosa karna chhod dijiye, khud par bharosa kijiye.

“ सबसे जरूरीचीज जो मैंने सीखी है,वो है हर परिस्थितिमें ईश्वर पर भरोसा करना…!!

“ विश्वास कोहरे की तरह होता है,जो थोड़ी सी हवाचलने पर टूट सकता है…!!

तुम पर भरोसा करना मेरा फैसला हैइसे सही साबित करना तुम्हारी इच्छा..!!

अब क्यूँ तकलीफ होती है तुम्हे इस बेरुखी से तुम्ही ने तो सिखाया है कि दिल कैसे जलाते है

“ ईश्वर पर प्रश्न उठाना छोड़ो,और उस पर भरोसा करना शुरू करो…!!

लोग कहते हैं की ईद आई हैंतूम आ जाओ तो यकीन आ जाये..!!

कोई खुशियों के लिए रोया तो,कोई दुखो के पनाह में रोया।अजीब सिलसिला हे इस ज़िन्दगी का,कोई भरोसा के लिए रोया तो,,कोई भरोसा कर के रोया।

“ भरोसा करो जब रब देगा,बेहतर नही बेहतरीन देगा…!!

मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिएमैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए

“ अन्त में आपकोयह चुनना ही पड़ेगा,कि विश्वास किया जाए या नहीं…!!

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता हैफरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते हैनक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते !

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना, मेहमान-ए-ख़ास हो तुम.

“ रिश्ते विश्वास की डोर पर टिके होते हैं,अगर आपको रिश्तों में जासूसी करने पड़े,,तो बेहतर यही है कि आप वह रिश्ता तोड़ दें…!!

अगर रिश्ते में भरोसा न हो तो ये ऐसा ही है जैसे पेट्रोल के बिना कार।

जब #विश्वास टूट जाता है तो फिर हर रिश्ता #टूट जाता है।

भरोसा रख मुहब्बत पर,मुहब्बत रंग लाएगीज़माना हार जाएगा,मुहब्बत जीत जाएगी।

भरोसा होता है मां को भगवान पर ,तभी तो मां बनने के लिए वो अपनीज़िंदगी तक दांव पर लगा देती ह

हम समझदार भी इतने हैं, के उनका झूठ पकड़ लेते है, और उनके दिवाने भी इतने हैं, की फिर भी यकीन कर लेते हैं !!

बेशक किसी को माफ बार-बार करो,लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो।

याद ऐसे करो की कोई हद न होभरोसा इतना करो की कोई शक न होइंतजार इतना करो की कोई वक्त न होऔर प्यार ऐसा करो की कोई नफ़रत न हो

“ जो आप पर आंखेंबंद करके विश्वास करता है,उसका विश्वास कभीनहीं तोड़ना चाहिए…!!

लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम्हारीआंखें हमेशा लाल क्यूं रहती हैहम भी हंसकर कह देते हैंहम नशा करते हैं किसी की यादों का ।

अपने यार पर अगर यकीन,ना हो, तो तन्हाई मिलती है,याद रखना दोस्तों, भरोसा ही,मोहब्बत की नींव होती है।

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से, क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी, जीभ काट लेते हैं !!

मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो,अनुभवों से सीख लो और निखर कर चलो।कठिनाइयाँ तो आएंगी और चली जाएंगी,सजग होकर इसी तरह नए सफ़र पर चलो।

“एक उम्र बित चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बे खबर है कल की तरह।”

आज सपने में उनका आना हुआजिनका हमसे कोई वास्ता नहींरूठ कर बैठे थे मेरे ही बिस्तर परमगर दिल मनाने को बोला नहीं..!!

कोई #खुशियों की चाह में रोया, कोई दुखों की पनाह में रोया, अजीब #सिलसिला है ये ज़िंदगी का कोई भरोसे के लिए #रोया, कोई भरोसा# कर के रोया ।

जिससे हमें पूरी उम्मीद हो अगर,वही हमारा दिल दुखा दे तो,,पूरी दुनिया से हमारा भरोसा उठ जाता हे।

तो मान लीजिए यह बदल गया है … मैं भी बदल जाऊंगा… मुझ पर विश्वास करो

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,कभी सोचा है…सुनने वाले पर क्या गुजरतीहै।

दुनिया का दस्तूर है ये, जिससे सबसे ज्यादा प्यार होता है ,भरोषा तोड़ कर जाता है

खुद पर भरोसा करना सीखो, क्योंकि सहारे कितने भी मज़बूत हो, कभी न कभी साथ छोड़ जाते हैं।

सब कुछ आसानी से मिल जाये,ऐसा कभी मेरा नसीब ना रहा..सुख दुःख में बराबर का हिस्सा बनें,इतना कोई मेरे करीब ना रहा..।

जिंदगी में आप जो कर रहे है अच्छा कर रहे है, पर किसी पर खुद से भी ज्यादा भरोसा करके खुद के साथ धोखा कर रहे है।

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,,दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

दुनिया में सबसेबेहतरीन भीख मोहब्बत कीहोती हैऔर मैंने वो भी मांगी थी ।

“ ईश्वर कहता है मैं तेरेसामने नहीं आस-पास हूं,बंद कर पलकों को प्यार से,दिल से याद कर,,मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं….!!

झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से बेहतर है, सच बोलकर रिश्ता तोड़ दिया जाए, क्योंकि रिश्ता चाहे फिर जुड़ जाए, मगर भरोसा कभी नहीं जुड़ता.

Recent Posts