Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।
रख #भरोसा खुद पर क्यो ढूँढ़ता है फरिश्ते# #पंछियों के पास कहाँ होते हैं नक्शे फिर भी #ढूँढ़ लेते हैं रास्ते ।
किसी पे भी भरोसा करने से पहले हमें उस व्यक्ति के शब्दों और नीयत पे धयान देना चाइये।
जब किसी पर से भरोसा उठ जाये तो,हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता की,,वो कसम खाये या ज़हर खाये।
मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गए, न सोचा न समझा खफा हो गए, दुनिया में किसको हम अपना कहें, अगर तुम हमसे बेवफा हो गए.
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है, विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।
“ किसी ने पूछा क्या चीज,बिना सोचकर करते हो,हमने कहा अपनों पर विश्वास…!!
“ हर वक़्त तारीफकरने वाला व्यक्ति,कभी भी भरोसे केलायक नहीं होता है…!!
विश्वास को केवल कमाया जा सकता है,और यह निश्चित समय के बाद ही कमाया जा सकता है..!!
“कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी, दिल बहुत उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती।”
हर वक्त तारीफ करने वाला व्यक्ति कभी भी भरोसे के लायक नहीं होता है।
भरोसा रख… तेरा दिन भी जरूर आएगा,तू मेहनत तो कर… तेरा परचम भी जरूर लहराएगा,तू शुरुवात तो कर… यकीनन खुदा भी तुझे अता फरमाए!!!
दिन कुछ ऐसे गुजरता है कई,जैसे अहसान करता है कोई
लोगों पर भरोसा करने का इतनाशौंक न रखो की खुद से भरोसाउठ जाये।
पाबंदियां वहां होती हैं जहांभरोसा नहीं होता और सच्चेइश्क़ में कोई पाबंदी नहीं होती..!!
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं…
“मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना, मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है।”
“ विश्वास कच्चे धागे की तरह होता है,जो टूट जाता है,तो कभी जुड़ता नहीं,जुड़ता भी है तो उस में गांठ पड़ जाती है…!!
“ मैं अच्छा इंसान हूं,तुम्हें माफ कर दूँगा.लेकिन मैं मुर्ख नहीं जोतुम पर दुबारा विश्वास करूँ…!!