Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।
हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!!
भरोसा जीता जाता है और इसके लिए समय लगता है।
भरोसा करो तो शिदत से करो..रोज रोज प्यार पे शक मत किया करो ..!!
दिल में हो तुम दिमाग में हो तुम,बस एक कमी है मेरे पास नहीं हो तुम..!
बात वफ़ा की होतीतो कभी ना हारतेबात नसीब की थीकुछ कर ना सके..!
“ दर्शाओ की तुमउनपर भरोसा करते हो,लेकिन मत करो….!!
#मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो, आप के #भविष्य में #विश्वास रखता हो, और आप जैसे है वैसे ही आप को #स्वीकार करता हो.
स्वयं पर भरोसा करना आपको काबिल बनाता है,यूं तो पूरी कायनात भरोसे पर कायम है परन्तु,इंसान का स्वंय पर विश्वास ही,उसे इस दुनिया में जीना सिखाता है।
“ माफ बार बार करो,लेकिन भरोसा बसएक बार ही करो…!!
भरोसा एकमात्र सहारा है ! जिसपे दो लोग टिके रहते है !
जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में,एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में।
उस व्यक्ति पर हमेशा भरोसा करो जो आप पर भरोसा करता है वरना इस दुनिया में केवल शक ही बाकी रह जाएगा।
अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो,खुद पर भरोसा करना सीखो।क्युकी सहारे कितने भी मज़बूत हो,कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है।
पागल हो जो अब तकयाद कर रहे हो उसेउसने तो तेरे बाद भी हज़ारो कोभुला दिया ।
इतनी रात को जागते हुएअहसास हुआअगर मोहब्बत ना होती तो हम भीसौ जाते ।
मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमनेमुझसे झूठ कहा बल्कि मैं इसलिए परेशान हूँकि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा..!!
किसी भी रिश्ते में Bharosa बुनियाद की तरह है, जितनी मजबूत बुनियाद होगी उतना ही मजबूत रिश्ता होगा।
लेकिन एक बार भरोसा टूट गया तो दोबारा नहीं होता।”
मुझे किसी के बदल जाने का,कोई भी ग़म नहीं हे।बस कोई अपना था जिस पर,मुझे खुद से ज्यादा भरोसा था।
“ हम सभी स्वार्थी हैं,और मैं खुद से,ज्यादा विश्वासकिसी पर नहीं करता…!!
“ कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में,कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं…!!
“ वह घर की छतअपने आप उठ जाती है,जहाँ के सदस्यों का एकदूसरे के ऊपर सेविशवास उठ जाता है..!!
“खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी।”
फिर से आ जाओ बेवफाई का तीर लेकर,मोहब्बत के जंग में मैं निहत्थे उतरा हूँ।
किसी पर #यकीन ना हो कोई बात नहीं, लेकिन कमजोर विश्वास# किसी पर ना हो।
“हकीकत कुछ और ही होती है, हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।”
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया, मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली, और उसकी जिंदगी का हर गम, मेरे हिस्से आ गया.
“ तीन चीजें कभी मत तोड़ना :वादा, भरोसाऔर किसी का दिल…!!
झूठ बोलने के हर एक अच्छे कारण के,बदले में सच कहने का उससे भी अच्छा कारण होता है।
भोली बातों पे तेरी दिल को यक़ीं,पहले आता था अब नहीं आता।
प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता हैअहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है
तुम अक्सर रुला देते हो मुझे,क्या मेरे दर्द से तुम्हे दर्द नहीं होता..!
मैं उस के वादे का अब भी यक़ीन करता हूँ,हज़ार बार जिसे आज़मा लिया मैं ने।
अरे वो #इश्क़ नहीं प्यार का कारोबार करते हैं कि वो मुझ जैसे बहोतों से #प्यार करते हैं
“चाहत से ज्यादा, चाहने की चाहत, मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का, जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत।”
आप का ए’तिबार कौन करे,रोज़ का इंतिज़ार कौन करे।
जहां पर पैसों का संबंध है,किसी पर भी भरोसा करना उचित नहीं है।
भरोसा एक ऐसी चीज है,जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !
“ सभी से प्रेम करो,कुछ पर भरोसा करो,किसी के साथ गलत मत करो..
प्यार और विश्वास कभी मत खोना क्योंकिप्यार हर किसी से नहीं होताऔर विश्वास हर किसी पर नहीं होता।
किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की, बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !
भरोसा और उम्मीद जितनीखुद से करो उतना बेहतर हैं।
इंसान का दिल तब दुखता है जब कोई भरोसा तोड़ता है, तब कोई भी संभालने वाला नही होता है।
कौन कहता है की पैसा सबकुछ खरीद सकता है,दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीद कर बताओ।
किसी पर इतना विश्वास रखो,कि कोई उसे तोड़ ना पाए,चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए।
ईश्वर कहता है मैं तेरे सामने नहीं आस-पास हूंबंद कर पलकों को प्यार से, दिल से याद करमैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं।
चुप चाप सहती खामोशियो कीक्या खता थीमंजिल पे पहुच कर दूर जाने कीक्या वजह थी
“ कभी भी किसी पर भरोसा न करें,तब तक जब तक आपकोयह साबित नहीं कर दे,,की वह भरोसे के काबिल हैं…!!
बचपन कितना खूबसूरत थातब खिलौने ज़िन्दगी थेआजज़िन्दगी खिलौना है…।
ज़िंदगी में खुद को कभी किसीइंसान का आदी मत बनाना,क्यूंकि इंसान केवल अपने मतलब सेही प्यार करता है ।
“ अगर आप दुनिया में किन्हीतीन लोगों पर भरोसा कर सकते हैं,तो यकीन मानिए आप पूरीदुनिया में सबसे ज्यादा भाग्यशाली इंसान हैं…!!
हम खुद से दोस्ती करने में भरोसा करते हैंलोगों का क्या पता कब साथ छोड़ जाए..!!
“ किसी के लिए भी अटूट विश्वाश,सफलता की नीव बनता है…!!!
जरूरत थी तो पास था,अब जब मुझे जरूरत है,ना जाने कहां गुम है
ऐ खुदातुझसे एक सवाल है मेराउसके चेहरे क्यूँ नहीं बदलते ??जो इंसान ”बदल” जाते है
“अगर साथ होते वो तो जरूरत होती, अपने अकेले के लिए में कायनात क्या मांगू।”
प्यार के बिना खोकला हर रिश्ताप्यार ही तो है जिससेकोई बेगाना भी हो जाता है अपना..!
विश्वास उदय का कारण बनता है औरअंधविश्वास पतन का कारण बनता है।
वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ो से जबदिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता हैं…!!!
विश्वास ही सत्य की परिभाषा है।
औरत अपनी ज़िन्दगी की सभी बातें,केवल उसी इंसान के साथ शेयर करती है,जिस पर वो आँख बंद कर के भरोसा करती हो।
“ विश्वास को दुबारा पाया नहीं जा सकता,एक बार यह गया तो मतलब गयालेकिन यदि आप दुबारा पा भी लेते हैं,तो वह पहले जैसा कभी नहीं होगा…!!
जीवन में जो कुछ भी होता हैअच्छा है बस उसमे विश्वास रखो..!!
पाँव हौले से रख कश्ती से उतरने वालेजिंदगी अक्सरकिनारों से ही खिसका करती है
हमारे दोस्तों का हमें dhoka देने से ज्यादाशर्मनाक उनका हम पर भरोसा न करना है।
“वापसी का सफर अब मुमकिन ना होगा। हम तो निकल चुके हैं, आंख से आंसू की तरह।”
दिल में भरोसा बहुत था उसके लिए पर यकीन मानो उसने ही संदेह मेरे दिल में बनाया अपने लिए
मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की तू नुमाईश न कर,अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर।जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर।
हो सके तो न तोड़ना ये भरोसा,जिस्म नही जो बाजारों में मिल जाएगा!!
मैंने उनसे कभी भी वो बात नहीं किया जिस मुझे संदेह था! पर जो मैंने उनसे कह डाला उसपर उनको भी ना यकीन था,
रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है,फरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते है,,नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते।
“ कोई खुशियों की चाह में रोया,कोई दुखों की पनाह में रोया,अजीब सिलसिला है ये ज़िंदगी का,कोई भरोसे के लिए रोयाकोई भरोसा करके रोया…!!!