Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।
वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया,लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,,तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।
अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैऔर जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता है..!!
“ इंसान गलतियों का पुतला होता है,अगर आप यह जानते है,,तो आप विश्वास कर सकते है..!!
कीमत पानी की नही प्यास की होती हैकीमत मौत की नही साँस की होती हैप्यार तो बहुत करते है दुनिया मेकीमत प्यार की नही विश्वास की होती है..!!
“ कागज, एक बार उखड़ जाने के बाद,विश्वास के समान फिर कभीएक ही टुकड़ा नहीं हो सकता है…!!!
“ मैं इसके बजाय किसी कोपीड़ित करने की तुलना में पीड़ित हूं,और धोखेबाज़ होने कीतुलना में धोखा दिया जाएगा…!!
लोग चले जाते हैंबस यादें रह जाती हैं.. !!💔
“ ख़ुशी एक ऐसा एहसास हैजिसकी हर किसी को तलाश है,गम एक ऐसा अनुभव हैजो हर किसी के पास है,मगर ज़िन्दगी तो वही जीता हैजिसे खुद पर विश्वास है…!!
भरोसा तब नहीं टूटता जब कोई रूठ जाता है, भरोसा तब टूटता है जब कोई दिल तोड़ जाता है।
“ हर रिश्ता विश्वासकी डोर से जिंदा रहता है,सांसो से तो सिर्फहमारा शरीर जिंदा रहता है…!!
“ जब आप यह सोचने लग जाते हैं कि,इस व्यक्ति पर भरोसाकिया जा सकता है या नहीं,,आप उसी समय उस परभरोसा करना छोड़ चुके होते हैं…!!
यकीन बहते हुए पानी की तरह है,एक बार बह जाने के बाद फिर से नहीं आता।
भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भीऔर सबसे भी, एक भावना जो एकबार टूट जाए फिर चाहे जितने भीजतन करो नहीं जुड़ती..
“इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।” – Sad Status In Hindi
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
“ कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए,आपके शब्द किसी कीखुशियों को खत्म कर सकते है…!!
हर किसी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। मुझे लगता है कि विश्वास करने से पहले ठीक तरह से चयन जरूरी है -शैले लॉन्ग
हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ, तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ !
अगर आप एक बड़े लक्ष्य को छोड़,कर एक आसान लक्ष्य को चुन रहे हैं,तो इसका अर्थ है की आपको,अपने आप पर ही भरोसा नहीं है।
बहुत खामोशी से टूट गया,वह एक भरोसा जो तुझ था।
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,मगर मुश्किल यही है कि,भरोसे पर शक हैं औरअपने शक पे भरोसा हैं!!
“बड़ी भयानक होती हैं इश्क की सजाए, इंसान पल-पल मरता है पर मौत नहीं आती है।”
सुकून की तलाश में हम अपना दिलबेचने निकले थेखरीददार ऐसा मिला केदर्द भी दे गया और दिल भी ले गया ।
छोड ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में,किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में…
हाल तो यूं कुछ कह नहीं सकते,मोहब्बत हमने ही की थीऔर भुगत भी हम ही रहे है।
अगर आपके अंदर खुद पर भरोसा है तो इसकी झलक सीधी आपके चेहरे पर दिखती है !
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहींकैसे कह दू की मुझे तुमसे प्यार नहींकुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थीमैं अकेला ही तो इसका गुनेगार नहीं
है दुख तो कह दो किसी पेड़ से परिंदे से,अब आदमी का भरोसा नहीं है प्यारे कोई।
भरोसा एक ऐसी चीज है,जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आतीलेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है।
जब तवक़्क़ो ही उठ गई ‘ग़ालिब’ क्यूँ किसी का गिला करे कोई
जिस नज़ाकत से लहरें पैरों को छूती हैं… यकीन नहीं होता इन्होने भी कश्तीयाॅ ङुबाई होंगी…
“ विश्वास और स्वार्थदोनों साथ-साथ चलते है,इनमें भेद करनाआपको स्वयं सीखना होगा…!!
काश चाहने वालेहमेशा चाहने वाले ही रहतेपर लोग अक्सर बदल जाते हैमोहब्बत हो जाने के बाद
चाँद-सितारों को छूने की आस रखना, अपने हुनर और खुद पर विश्वास रखना, जरूर छू लोगे एक दिन आसमान को मगर खुद के दम पर ही उड़ान भरना.
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होताकुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होतावैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ परपर कोई आप की तरह अनमोल नही होता..!!
“ कई बार आप नहीं जानतेकि आप किस पर भरोसा कर सकते हैं,एवं किसपर नहीं।ऐसे समय में आप सीखते हैं…..!!!
हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!!
प्यार के बिना खोकला हर रिश्ता प्यार ही तो है,जिससे कोई बेगाना भी हो जाता है अपना।
गलती की हमने उस पर भरोसा किया,उसी ने हमारे साथ धोखा किया।
प्रेम का सबसे अच्छा #प्रमाण विश्वास है। यह चमत्कार केवल #“विश्वास” ही कर सकता हैं, जो पत्थर को भी #“भगवान” कर सकता हैं..।।
तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीकमाल ये है कि फिर भी तुम्हे यक़ीन नही !
अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं,जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है,मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है,जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है..!!
अब तुम ही कहोतुम से क्या गिला करूसोचता हूँ जस्बातो को दूर रख केमिला करू
“ अगर आप एक व्यक्ति का भरोसा तोड़ देते हैं,तो वह व्यक्ति आप को माफ़ ज़रूर कर देगा,,पर आप पर दोबारा भरोसा कभी नहीं करेगा…!!
जैसे भी जी रहे है अपने हाल परभरोसा करेगे सिर्फ अपनेमहबूब के प्यार पर..!
वही करो जो दिल कहे,अपनी जिंदगी पर सिर्फ अपना राज चलेगा,जिन में अकेले चलने का हौसला होता है,एक दिन उन लोगो के पीछे दुनिया चलती है!!!
बस एक वही थी जो भरोसे वाली थी,वरना तो ये दुनिया धोखे वाली थी।मेरी गीता मे शामिल थी आयत भी,इस कृष्णा की राधा बुरखे वाली थी।
मुझे उस पर भरोसा है, उस पर मुझे गर्व है।”
गिर पड़े उस पत्थर से टकरा कर ज़मीं पर हम, भरोसे की नीव कह जिसे कभी अपनों ने रखा था।
“ भगवान् पर भरोसाकरना गलत नहीं है,भगवान् के भरोसे बैठना गलत है…!!!
भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यहीएक सज़ा काफ़ी है उसको ज़िन्दगी भर के लिएख़ामोशी तोहफ़े में दे.
सब चले जाते हैं महफिल सेपर तेरी खुशबू नहीं जातीजिंदगी गुजरी चली जाती हैपर तेरी यादें नहीं जाती ।
“ भरोसा करने प्यारकरने से ज्यादा बड़ी बात है…!!
विश्वास रब्बर की तरह है,जो कि हर गलती पर छोटा और कम होता जाता है।
सौभाग्य और भाग्य दोनों आपके,कर्म और विश्वास पर निर्भर करते है।
“ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ बड़ी ख़ामोशी से टूट गया एक भरोशा जो तुझ पर था।”
मंज़िल है तो रास्ता क्या है हौसला है तो फांसला क्या हैवो सजा देकर दूर जा बैठे किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है
दोहरे चेहरे लिए, दिल सबके काले है,यहां सिर्फ दूसरो की भावनाओ से खेलने वाले है,दूसरो की भावनाओ से खेलने वाले है!!!
“ शंका करने से शंका बढ़ती है,और विश्वास करने से विश्वासयह आप पर निर्भर करता है,कि आप क्या बढ़ाना चाहते है…!!!
“ कभी-कभी हमारे दोस्तोंपर भरोसा करना मुश्किल होता है,क्योंकि वे हमारे क्रूर दुश्मन बन सकते हैं…!!
खुद पर भरोसा करो तब तुम जान पाओगे कि कैसे जिया जाए।
“उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है।”
“ जो रिश्ते विश्वास के साथ जिए जाते हैं,वह रिश्ते हमेशा सजग रहते हैं…!!
जो व्यक्ति एक बार भरोसा तोड़ सकता है उसपर कभी भरोसा मत करना।
जब आप खुद पर भरोसा करते हैं तब सब कुछ संभव हो सकता है !
खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त जब तक हम तेरे साथ हैं.
लोगों पर भरोसा करने का इतना,शौंक न रखो की खुद से भरोसा उठ जाये।
इतना आसाँ नहीं लफ़्ज़ों पे भरोसा करना,घर की दहलीज़ पुकारेगी जिधर जाओगे।
भरोसा करने प्यार करने से ज्यादा बड़ी बात है -जॉर्ज मैक डोनाल्ड
“ जब अविश्वास आता है,तो प्यार बाहर निकल जाता है…!!
“ दूसरों पर भरोसा करना अच्छा है,लेकिन ऐसा ना करनाकहीं ज्यादा अच्छा है…!!
“लोग शोर से जाग जाते है और मुझे एक शख्स की ख़ामोशी सोने नहीं देती।”