2034+ Bharosa Todna Shayari In Hindi | भरोसा शायरी इन हिंदी

Bharosa Todna Shayari In Hindi , भरोसा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 12, 2023 Post Updated at: February 11, 2024

Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

भरोसा कर के तुमपे जो मैने,तुम्हारा हाथ थाम लिया।भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे,के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया।

अब समय ऐसा आ गया कि इंसान ही इंसान पर भरोसा करने को तैयार नहीं है।

Bharosa एक शीशे की तरह हैएक बार टूट जाए फिर दोबारा वैसाकरना बहुत मुश्किल है।

मोहब्बत के बाद मोहब्बतकरना तो मुमकिन हैलेकिन किसी कोटूट कर चाहना वो ज़िन्दगी मेंएक बार ही होता है

टूटी चीजें हमेशा परेशान करती हैजैसे दिल, नींद, भरोसा औरसबसे ज्यादा किसी से उम्मीद..!!

दिल की धड़कन और ​मेरी सदा हो तुम मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !

समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।

“ भरोसा दूसरों पर रखो तो,गम दे जाती हैं,भरोसा ख़ुद पर रखो तो,ताकत बन जाती हैं…!!

बहुत तकलीफ देती है न मेरी बातेंतुम्हें देख लेना मेरी खामोशी एकदिन तुम्हें रुला देगी.!

“ विश्वास से ही जीवन प्यारा है,वरना इस जीवन में है।ही क्या विश्वास पर कायम है,यह रिश्ते वरना रिश्तो में है ही क्या…!!

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं, जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है, मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है, जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है।

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करनामेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था..!!

“ विश्वास किसीरिश्ते के लिए शुरुआत है,और धोखा रिश्ते के लिए अंत है…!!!

इंसान को अपनी औकाद का पता तब चलता हे,जब उसे वहां से ठोकर मिले जहाँ,,उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो।

भरोसा जितना कीमती होता है,धोखा उतना ही महँगा हो जाता है.Bharosa Jitna Kimatio Hota Hai,Dhokha Utana Hi Mahanga Ho Jata Hai.

“ यकीन करना सीखो,शक तो पूरी दुनिया करती है…!!

रूलाकर उसने मुझसे कहाअब मुस्कुराओ मै हँस पडाक्योकी सवाल हँसी का नहीउसकी खुशी का था

दोनों तरफ़ से निभाया जायेवही रिश्ता कामयाब होता हैसाहिब एक तरफ़ से सेंक कर तोरोटी भी नहीं बनती

“ उनका विश्वास मत करोजिनकी भावनाएँ वक्त केसाथ बदल जाएँ,विश्वास उनका करो जिनकीभावनाएं वैसी ही रहेजब आपका वक्त बदल जाएँ…!!

“ मैं शब्दों पर नहीं,अपितु कार्यों पर यकीन करता हूँ…!!

जो आपको दिखाई दे जरूरी नहीं कि वह सत्य हो, नमक भी तो चीनी की तरह ही दिखता है

“ किसी भी व्यक्ति को किसीभी बात का यक़ीन मत दिलाइए,क्यूंकि अगर वह आप पर यक़ीन करता होगा,,तो वह आप से सबूत नहीं मांगेगा..!!

एक कुशल नेता वो होता है, जो अपने संगठन के अनुयायियों पर भरोसा करता है।

किसी पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं, यह पता करने के लिए भरोसा करना जरूरी है

भरोसा वह पदार्थ है जिससे सभी संगठन सही ढंग से काम कर सकते हैं।

अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करते तो आप किसी और पर भी भरोसा नहीं कर सकते।

मेरी हैसियत से ज्यादा,तूने मेरी थाली में परोसा हे।तू लाख मुश्किलें दे ए खुदा,मुझे तुज पर भरोसा हे।

ज़िन्दगी बड़ी हसीन हे उसे प्यार करो,अभी हे रात तो सुबह का इंतजार करो।वो पल भी आएगा जिसका इंतजार हे आपको,बस खुदा पर भरोसा रखो और वक्त पर ऐतबार करो।

किसी से प्यार करना तो उसका भरोसा मत तोड़ना, उसे बीच रास्ते पर लाकर तन्हा मत छोड़ना।

गलतफहमी की वजह से कभी भी दोस्त और,दोस्ती से भरोसा नहीं ख़तम करना चाइये..!!

जिन्हें फ़िक्र थी कल की, वो रोयें रात भर,जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर…New Trust Shayari

हर किसी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है, विश्वास करने से पहले ठीक तरह से चयन जरूरी है।

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलना,जिसको आपके झूठ पर भी भरोसा है।

अगर किसी ने धोखा दिया है,और माफी मांग रहा है,तो उसे माफ तो कर देना,पर दोबारा विश्वास कभी मत करना।

न कोई वा’दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद,मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था।Firaq Gorakhpuri

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब, मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं.

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करोख्वाब बनकर नींद चुराया ना करोबहुत चोट लगती है मेरे दिल कोतुम ख्वाबो में आकरयु तडपाया ना करो

किसी पर भरोसा करने में सालों का समय लग जाता है, लेकिन भरोसा केवल एक क्षण में टूट जाता है, और टूटने के उपरांत कभी नहीं जुड़ता

अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो,खुद पर भरोसा करना सीखो,क्युकि सहारे कितने भी मज़बूत हो,कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है।

जहाँ भरोसा हो वह कसमों,वादों की कोई जगह नहीं होती।

मैंने तुम पर भरोसा किया,पर तुमने मुझे धोखा दिया।अब किसी और पे ना भरोसा होगा,और ना किसी से दोबारा प्यार होगा।

भरोसा” शब्द जिसका प्रतीक सिर्फ माँ,बाप से है,इस मतलब की दुनिया में भरोसा की,,चाह में किसी पर भरोसा नहीं कर सकते।

“ विश्वास को खरीदा याबेचा नहीं जा सकता है,इसे सिर्फ कमाया जा सकता है…!!

हर व्यक्ति आप पर विश्वास करें यह जरूरी नहीं,लेकिन आप किस पर विश्वास करते है यह जरूरी है।

भरोसा काच की तरह होता हे जो एक बार टूट जाने पर, कितना भी जोड़ लो चहेरा अलग अलग ही दिखाई देगा.

लोगों के पास बहुत कुछ है,मगर मुश्किल यही है कि,भरोसे पे शक है और,अपने शक पे भरोसा है.

खुद हार जाते है इरादा टूट जाता है,जब किसी का भरोसा टूट जाता है,बनाने वाले का हुनर बरसों का हो भलेहाथ से छूटा तो खिलौना टूट जाता है..!!

मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहींमैंने हर इश्क कोइन्तेजार करते देखा है

अगर उसने अपना मन बदल लिया है, तो वापस मत आना हम भी बदलते मौसम में यकीन नहीं रखते।

दिल तोड़ना हमारी आदत नहीं,दिल हम किसी का दुखाते नहीं।भरोसा रखना मेरी वफ़ाओ पर,दिल में बसा कर हम किसी को भुलाते नहीं।

“ अपने वादों को निभाओ,एक ऐसे व्यक्ति बनो जिसपर,,भरोसा किया जा सके…!!!

इश्क़ में ज्यादा उम्मीदें ना रख,कई सपने टूटते देखे है मैंने।

कोशिश के बाद भी जोपूरी ना हो सकीतेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं

यकीन था हमे उन पर, तोड़ दिया उन्होंने भरोसा हँस कर, उन्होंने सोचा भी नहीं क्या गुजरेगी इस दिल पर.

हम आज राह-ए-तमन्ना में जी को हार आए,न दर्द-ओ-ग़म का भरोसा रहा न दुनिया का।

“बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी, पहले पागल किया..फिर पागल कहा..फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।”

हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना, भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना, खोना पाना तो नसीबों का खेल है, दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना.

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसेसच मनोटूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत

Bharosa एक शीशे की तरह है एक बार टूट जाए फिर दोबारा वैसा करना बहुत मुश्किल है।

फरक तो उन्हें पड़ता हैजिनके पास एक होउन्हें क्या फरक पड़ता हैजिनके पास हज़ारो हो

“ जब विश्वास टूट जाता है तो,फिर हर रिश्ता टूट जाता है…!!

रोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरना, आज रोक लो हमेंकल का भरोसा मत करना।

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे,शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाजबनकर रह गया।

#विश्वास हमेशा अर्जित किया जाता है, कभी #दिया नहीं जाता है।

“ एक व्यक्ति का विशवासजीतने का सबसे अच्छा तरीक़ा है,उस व्यक्ति पर विशवास करना…!!

वह भरोसा ही होता है, जो कभी आपको जोड़ता है, तो कभी आपको तोड़ता है।

कई बार आप नहीं जानते कि आप किस पर भरोसा कर सकते हैं एवं किसपर नहीं। ऐसे समय में आप सीखते हैं -डेमी लोवेटो

कभी-कभी इंसान इतनाअकेला होता हैकी वो बस अपने आँसूओं को हीअपना सहारा समझता है!!

आसूं आ जाते हैं रात कोयह सोच कर कीकोई था जो कहता था की पागलसोना मत बात करनी हैं ।

लोग धोका देखर भी सही साबित हो गए,और हम भरोसा करके भी गुनेगार साबित हो गए।

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा,जितनी आसानी से होता नहीं,,उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है।

“ विश्वास तभी करना जब देखा हो,तब नहीं करना जब किसी से सुना हो…!!

Recent Posts