2034+ Bharosa Todna Shayari In Hindi | भरोसा शायरी इन हिंदी

Bharosa Todna Shayari In Hindi , भरोसा शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 12, 2023 Post Updated at: February 11, 2024

Bharosa Todna Shayari In Hindi : वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया, लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया। भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी।

लोगो के पास बहुत कुछ हैं,मगर मुश्किल यही है किअपने भरोसे पर शक हैं औरअपने शक पे भरोसा..!!

भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है…उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए..!!

आँखों मे आँसू तभी आते हैजब आप सच्चे होआपको समझने वाला कोई ना हो ।

“बात ये नहीं थी, कुछ कहना था तुम्हें.. तकलीफ़ ये है, कि तुम ख़ामोश क्यूँ रहे।”

अगर कोई अपना हो तो आइनेजैसा हो,हंसे भी साथ और रोए भीसाथ..!

“ विश्वास भइयाशब्द की तरह नहीं होता है,तो सबसे विश्वाश की उम्मीद ना करें…!!

भरोसा एक ऐसी चीज है,जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है।

साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तोंजब अपने याद करना छोड़ दे मौत तो उसे कहते है

विश्वास एक महंगी चीज है, सस्ते लोग इसे अफोर्ड नहीं कर सकते।

“ जो लोग कहते हैंकि वो हमेशा साथ देंगे,अक्सर वही लोगभरोसा तोड़ जाते हैं…!!

“हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में हैं।”

तुम गैरों से धोखा खाने की बात करते हो,यहाँ तो अपने ही अपनों से विश्वासघात करते है.

कोई आप पर भरोसा करे उनका भरोसा मत तोड़ना, कुछ भी हो जाए अपनो के साथ धोखा मत करना।

चैन से रहने का हमको यूंमशवरा मत दीजियेअब मज़ा देने लगी हैंज़िंदगी की मुश्किलें

यह भी पढ़ें – हिन्दी दिवस पर स्लोगन – Hindi Diwas Slogans

#चमत्कार आपके #भरोसे में होता है, जो पत्थर को भी #भगवान कर सकता है।

कुछ लोगों को कितना भी अपने बनाने की कोशिश कर लो वो साबित कर ही देते है की वो गैर ही है।

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं, भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !

उस पर हमेशा भरोसा करो जो आपको बिना बताए आपकी मदद कर देता है।

उनपर जितना ज्यादा भरोसा किया,उतना ही ज्यादा धोखा देकर वो चले गए।

जिंदगी का भरोसा नहींकब तक साथ निभाएगी,पर मौत पर ऐतबार हैएक दिन ज़रूर आएगी..!!

“ किसी ने पूछा क्या चीज़आँख बंद करके करते हो,मैंने मुस्कुराकर जवाबदिया अपनों पर विश्वास…!!

“ एक व्यक्ति का विश्वासजीतने का सबसे अच्छा तरीका है,उस व्यक्ति पर विश्वास करना…!!

शक की कैची से अगर विश्वास का धागा काटेगा,तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा..!!

याद ऐसे करो की कोई हद न हो, इंतजार ऐसा करो की वक्त न हो , भरोसा ऐसा करो की शक न हो, और दोस्ती ऐसे करो की नफ़रत न हो.

तुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहींमुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम

आजकल धोरखा भी लोगबड़े धोखे से देते हैं…इधर प्यार जताते हैंदिल कहीं और लगाते हैं.. !

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम परइस भरोसे को तुम बेकार न करना..!!

लोगों के पास बहुत कुछ है,मगर मुश्किल यही है कि,भरोसे पे शक है और,अपने शक पे भरोसा है।

भरोसा शब्द बोलने में सेकंड लगता हे,सोचने में मिनिट सी लगती हे।उसे समझने में दिन लगता हे लेकिन,साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती हे।

किसी पर भरोसा मत करो, यहां तक कि आपका छाया भी आपको अंधेरे में छोड़ देती है।

मैं मानता हूँ कि हर लड़का बेवफा नहीं होता लेकिन एक बार भरोसा टूट गया तो दोबारा नहीं होता।

“मैंने कुछ दिन खामोश रहकर देखा, मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले।”

यूँ मुलाक़ात का ये दौर बनाए रखिए,मौत कब साथ निभा जाए भरोसा क्या है।

तु दिल से ना जायेतो मैं क्‍या करूतु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करूकहते है ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसे परनींद न आयेतो मैं क्‍या करू

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं,अगर इनमें से एक उड़ जाए तो,दूसरा अपने आप उड़ जाता है।

कैसे यकीन करें हम तेरी मोहब्बत काजब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से..!!

#भगवान पर #भरोसा करने से हमें #आंतरिक शक्ति #मिलती है.

अगर किसी को विश्वासघात का डर है तो या तो वो पहले धोखा खा चुका है या फिर वो खुद धोखबाज है।

“ मैं इसलिए परेशान नहीं हूँकि तुमने मुझसे झूठ कहा,मैं परेशान हूँ कि मैं अब सेतुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा…!!

आप विश्वास को खरीद या बेच नहीं सकते, आप केवल इसे अर्जित कर सकते हैं।

मज़हब का इस्तेमाल करते हैं,अपने स्वार्थ में तुम्हें ढालने के लिए,तुम्हारे मर्ज़ को भी हलाल करते हैं,तुम्हें पिंजरे में पालने के लिए।

#भरोसा करने का कोई #इनाम नहीं है, क्योंकि खुद पर #भरोसा ही इनाम है। उस #इंसान से कभी झूठ न बोले जिसे आपके झूठ पर भी भरोसा हो

बाज़ आजाओ मोहब्बत सेमोहब्बत करने वालोंहमने इसमे एक उम्र गुज़ारीमिला कुछ भी नहीं ।

मरता नहीं कोई किसी के बग़ैर,ये हक़ीक़त है, पर क्या सिर्फसांस लेने को ही जीना कहतेहैं! !

सुहाना मौसम और हवा में नमी होगीआशुओं की बहती नदी होगीमिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसेजब आपके पास वक्तऔर हमारे पास साँसोंकी कमी होगी

“ विश्वास की शक्ति को,कभी कम मत समझो…!!!

बात भरोसे की ना कर ऐ दिल तू किसी गैर से, मौसम से ज्यादा, इन्ही लोगों को बदलते देखा है मैंने।

जोड़ा जो है आस तुमसे मैंने जोड़ा है! वो विश्वास की डोर कमजोर लगती है! टूट ना जाये उलझन से ये हुए भी कुछ कहती है,

इतनी सी बात थीजो समन्दर को खल गईका़ग़ज़ की नाव कैसे भँवर से निकल गई

अटूट विश्वास ही सफलता की नीव है।

तू और तेरे वादेदोनों ही झूठे निकले

अक्सर बुरी सीरतों की सूरतें भी हसीन हुआ करती हैं,संभलना लोग भरोसे पर छुरी चलाते कतराते नहीं हैं।

क्युँ इक पल भी तुम बिन रहा नही जातातुम्हारा एक दर्द भीमुझसे सहा नही जाता क्युँइतना प्यार दिया है तुमने की तुम बिनमुझसे जिया नही जाता

“ विश्वास मर जाता है लेकिन,अविश्वास फलता-फूलता रहता है…!!

भरोसा जीतना बड़ी बात नही है,भरोसा बनाए रखना बड़ी बात है।

निगाहों में अभी तक दूसरा कोई चेहरा ही नहीं आयाभरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का

“ विश्वास एक छोटा शब्द है,बोलो तो एक सेकेंड लगता है,सोचो तो एक मिनट लगता है,समझो तो एक दिन लग जाता है,पर साबित करने में पूरी जिंदगी लग जाती है…!!

कोई महान कार्य करने में पहली प्राथमिकता आत्मविश्वास यानी खुद पर भरोसा होना हैं !

प्यार यकीन दिलाने का मोहताज नहीं होता, एक दिल धड़कता है तो दूसरा समझता है।

“ वक़्त के साथ रिश्ते भी बदल जाते हैं,शुक्रिया तुम्हारा तुमने बदल कर,,मुझे इस बात का यक़ीन दिला दिया…!!

जिनके दिल परचोट लगती है ना…वो लोग आँखों से कम और दिल सेज्यादा रोते है…।

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलताजो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखनाक्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता !

कुछ अधूरा पन था जोपूरा हुआ नही,कोई मेरा होकर भी मेराहुआ नही…!

“ किसी पर भरोसा मत करो,यहां तक ​​कि आपकी छाया भी,,आपको अंधेरे में छोड़ देती है…!!

विश्वास और स्वार्थ दोनों साथ-साथ चलते है, इनमें भेद करना आपको स्वयं सीखना होगा।

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है,वफ़ा भी हम करते है,भरोसा भीहम करते है,और आखिर में तन्हाजीने की सजा भी हमे ही मिलती है..

“ जो लोग आप पर आँखेंबंद करके विश्वास करते हो,उनके विश्वास को कभी मत तोड़ोवरना लोगो का विश्वास सेभी विश्वास उठ जायेगा…!!

“बनके अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं।”

मेरे चुप रहने सेनाराज़ ना हुआ करोकहते है टूटे हुए लोग हंमेशाख़ामोश हुआ करते है

आत्मविश्वास से सफलता मिलती है और सफलता से आत्मविश्वास बढ़ता है !

ये मत सोचना कि खुदा से भीछुपा लोगे असलियत तुम,वहा सबका लेखा जोखा होता है

Recent Posts